शनिवार, 22 मार्च 2014

जाने बलून काइफोप्लास्टी से स्पाइन फ्रैक्चर का उपचार कैसे होता है




रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) के फ्रैर के इलाज में बलून काइफोप्लास्टी बेहतरीन तकनीक के रूप में 
 सामने आ चुकी है। बलून काइफोप्लास्टी रीढ़ की हड्डी की विकृति में भी कारगर है, तो किसी 
हादसे के चलते रीढ़ की हड्डी में होने वाले फ्रैर में भी। इसके अलावा यह स्पाइन के ट्यूमर में 
और ऑस्टियोपोरोसिस के कारण होने वाले फ्रैर में भी प्रभावी है।
क्या है यह तकनीक?
बलून काइफोप्लास्टी तकरीबन एक घंटे की प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत रीढ़ की टूटी हड्डी में सुधार 
किया जाता है। इसमें बलून की मदद से टूटी हड्डी को उठाकर सही स्थिति में रखते हैं। फ्रैर ग्रस्त
 हड्डी को ठीक रखने के लिए बोन सीमेंट लगाया जाता है।
इसके बाद रोगी को एक दिन तक देखभाल के लिए रखा जाता है, लेकिन रोगी की मेडिकल जरूरत के हिसाब से इसे बदला भी जा सकता है। इस प्रक्रिया के बाद रोगी को एक घंटे के लिये निगरानी कक्ष में 
रखने के बाद रिकवरी रूम में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसके अच्छे परिणामों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 90 प्रतिशत रोगियों को 
24 घंटे में ही दर्द से आराम मिल जाता है। बलून काइफोप्लास्टी की प्रक्रिया शुरू करने से पहले 
रोगी की कई मेडिकल जांचें जैसे एक्स रे, एमआरआई, सीटी स्कैन और डेक्सा स्कैन आदि करायी 
जाती हैं।
पारंपरिक सर्जरी और बलून काइफोप्लास्टी
पारंपरिक सर्जरी में ज्यादा चीर-फाड़ की जाती है। इस स्थिति में रोगी की रीढ़ की हड्डी के 
 मुलायम ऊतक और मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं बलून काइफोप्लास्टी में बहुत 
कम चीर-फाड़ की जाती है, जिससे रोगी के रक्त का ज्यादा नुकसान नहीं होता।
इसमें रोगी के रीढ़ की हड्डी के मुलायम ऊतक और मांसपेशियों को भी ज्यादा क्षति नहीं पहुंचती।
क्या हैं फायदे
रोगी की जल्दी रिकवरी होती है। 24 घंटे के अंदर चलने-फिरने में समर्थ हो जाता है।
रक्त का कम नुकसान होता है।
संक्रमण होने का खतरा कम रहता है।
शरीर पर निशान नाममात्र के पड़ते हैं।
रीढ़ की हड्डी के ऊतक और मांसपेशियों का नुकसान कम होता है।
ऑपरेशन के बाद रोगी को दर्द कम होता है।
जल्द ही व्यक्ति रोजमर्रा की जिंदगी के काम करने में सक्षम हो जाता है।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
 तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे 
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें