मॉनसून में ऐसे करें घर की केयर
|
मानसून शुरू हो चुका है, ऐसे में
आप अपने घर की साफ-सफाई में कुछ सावधानी बरतें..
|
- बारिश में कपड़े के पदरें की जगह रोलिंग ब्लाइंड या
प्लास्टिक के फोल्डिंग कर्टन्स इस्तेमाल करें।
- अलमारी में नीम की पत्तियां भी रख सकती हैं, जो सिल्वर फिश से प्रभावी तरीके से बचाती हैं, यह बरसात के मौसम में एक सामान्य समस्या है। - वॉर्डरोब और अलमारी को दीवार से कुछ इंच की दूरी पर रखें, क्योंकि मॉनसून में इसमें सीलन पड़ सकती है। - कैमरा लेंस, कंप्यूटर मॉनीटर, एलसीडी को सही ढंग से साफ करें नहीं तो उनमें फंगस लग सकती है। - दीवारों में नमी होने से भी घर में कीड़े हो जाते हैं। अत: समय रहते उचित समाधान कर लें। - पौधों को बारिश से बचाने के लिए उनके ऊपर जालीदार नेट लगाएं।
- वॉश बेसिन और पानी की उचित निकासी पर खास ध्यान दें। दरअसल,
इन्हीं रास्तों से कीड़े आते हैं।
|
OnlineEducationalSite.Com
सोमवार, 4 अगस्त 2014
How Home Care in monsoon
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें