शनिवार, 20 सितंबर 2014

फेसबुक पोस्ट बताती है कैसा है आपका व्यक्तित्व



किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा है, यह जानने के लिए उससे मिलना और बात करना जरूरी नहीं बल्कि इसका पता उसकी फेसबुक पोस्ट से ही लगाया जा सकता है। फेसबुक पोस्ट के जरिए किसी भी अनजान व्यक्ति का व्यक्तितव जानने के कई सारे तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर इसका पता लगाया जा सकता है। फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों के व्यक्तित्व के बारे में जानने के इन तरीकों की खोज यूनिवर्सिटी ऑफ केन्सास के शोधकर्ताओं ने की है। इन्होंने दावा किया है कि उनके बताए तरीकों के अनुसार किसी भी अनजान व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में उसकी फेसबुक पोस्ट से पता लगाया जा सकता है। इन शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उनके आजमाए तरीकों से कई लोगों के व्यक्तित्व के बारे में उनकी फेसबुक पोस्ट से सटीक पता लगाने में कामयाबी मिली है। 

ये हैं तरीके-
-एक व्यक्ति जो हर बात से सहमत हो फेसबुक पर कम पोस्ट करता है।

-खुले दिमाग वाला व्यक्ति दूसरों की पोस्ट को कम महत्त्व देता है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा पॉलिटिकल स्टेटस अपडेट डालता है।

-ईमानदार और अन्त:विवेकशील व्यक्ति ज्यादातर दूसरों की पोस्ट से सहमत होता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें