आज के दिन
मन्नत्तु पद्मनाभन |
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 2 जनवरी वर्ष का दूसरा दिन है। साल में अभी और 363 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 364 दिन)
2 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§
1954-
§
पद्म विभूषण पुरस्कार की स्थापना 2 जनवरी 1954 में की गयी थी।
§
भारत रत्न पुरस्कार 2 जनवरी 1954 को प्रारम्भ किया गया था।
§
1973- जनरल एस. एफ. ए. जे. मानिक शॉ को फ़ील्ड मार्शल बनाया गया।
§
1989 - रणसिंधे
प्रेमदास श्रीलंका के राष्ट्रपति बने।
§
1991- तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया।
§
2001 - बांग्लादेश
में 'फ़लवा' अवैध घोषित।
§
2002 - अर्जेन्टीना
में 12 दिन में पांचवां राष्ट्रपति नियुक्त, देश दिवालिया घोषित, काठमाण्डू
में दक्षेस विदेश मंत्रियों की बैठक प्रारम्भ, पाकिस्तान
आतंकवादियों को सौंपने के लिए सशर्त तैयार।
§
2008-
§
बलिया
लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व
प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर विजयी रहे।
§
सैन
फ़्रांसिस्को में रहने वाली समन हसनैन वर्ष 2002 की मिसेज
पाकिस्तान वर्ल्ड चुनी गईं। चिली का दक्षिणी लाइमा ज्वालामुखी फटा।
§
2009- रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ने बाज़ार में 20 करोड़ रुपये
के राहत पैकेज देने का निर्णय लिया। भारत के सौरभ
घोषाल स्कवैश रैकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल करने वाले पहले
खिलाड़ी बने।
§
2010-
§
सोमालियाई
जलदस्युओं ने इटली के जेनओआ से सोमालिया होते हुए भारत के कांडला
बंदरगाह आ रहे सिंगापुर ध्वजवाहक एमवी प्रमोनी नामक रसायनिक जलपोत का अपहरण कर लिया।
§
उत्तर
प्रदेश में घने
कोहरे के कारण पाँच ट्रेनों की दुर्घटना में 10 यात्रियों
की मृत्यु हो गई और 40 घायल हो गए। इटावा के पास सराय भोपत स्टेशन पर दिल्ली की ओर आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस ने मगध
एक्सप्रेस को पीछे से
टक्कर मार दी। कानपुर के पनकी से दो किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली से जा रही प्रयागराज उसी ट्रैक पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस से टकरा गई। सरयू एक्सप्रेस एक ट्रॉली से टकरा गई।
2 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
§
1878 - मन्नत्तु
पद्मनाभन - केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक
§
1940 - एस. आर.
श्रीनिवास वर्द्धन, भारतीय अमरीकी गणितज्ञ।
§
1905- जैनेन्द्र कुमार, हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक कथाकार और उपन्यासकार
2 जनवरी को हुए निधन
§
1987 - हरे कृष्ण
मेहताब - 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के
निर्माताओं में से एक।
§
2011- बली राम भगत, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
§
2014 - अन्नाराम
सुदामा, राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार
§
1989 - सफ़दर हाशमी - प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें