क्वांट क्विज
1.एक दुकान में एक पंखे पर 10% की छूट दी गई है| उसे क्लीयरेंस सेल पर उसके मूल कीमत 846 रुपए से 6% की छूट पर बेचा गया| पंखे का वास्तविक विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 850/-
(b) 896/-
(c) 900/-
(d) 946/-
(e)1000/-
2.एक व्यापारी माल की चिह्नित कीमत पर 20% और 25/4% की नकद छूट की अनुमति देता है और लागत पर 20% शुद्ध लाभ प्राप्त करता है| कितनी लागत से ऊपर सामान को बिक्री के लिए चिह्नित किया जाना चाहिए?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 40%
(d) 50%
(e) इनमें से कोई नहीं
3.एक छूट श्रृंखला 10%, 20% और 40% एक एकल छूट के बराबर है वह ज्ञात कीजिये?
(a) 70%
(b) 43.20%
(c) 56.80%
(d) 50%
(e) इनमें से कोई नहीं
4.तरुण ने लेबल लगे मूल्य पर 20% की छूट पर एक टीवी ख़रीदा| यदि वह 25% की छूट पर खरीदता तो उसे 500 की बचत होती| उसने कितने रुपए पर टीवी ख़रीदा?
(a) 8, 000/-
(b) 7, 400/-
(c) 7, 500/-
(d) 8, 500/-
(e)इनमें से कोई नहीं
5.दो बर्तनों में दूध और पानी 3 : 2 और 7 : 3 के अनुपात में है| एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए दोनों सामाग्रियों को मिलाया गया है वह अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4:1
(b) 1:4
(c) 2:1
(d) 1:2
(e)इनमें से कोई नहीं
6.तीन कक्षाओं के विद्यार्थी 4 : 6 : 9 के अनुपात में है| यदि प्रत्येक कक्षाओं में 12 विद्यार्थी बढ़ जाते हैं तो अनुपात 7 : 9 : 12 में परिवर्तित हो जाता है| तो तीनों कक्षाओं में बढ़ने से पहले विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है?
(a)100
(b)114
(c)95
(d)76
(e)इनमें से कोई नहीं
7. वयस्कों की आबादी वाले एक एक निश्चित शहर में 45% पुरुष और 25% महिलाएं विवाहित हैं| यदि यह माना जाए कि कोई पुरुष एक से अधिक विवाह नहीं करता और तो वयस्कों की कुल आबादी का प्रतिशत जो विवाहित हैं ज्ञात कीजिये?
(a) 31.1
(b) 30
(c) 33.33
(d) 32.14
(e)इनमें से कोई नहीं
8.एक चौकी को 54 दिनों के लिए 72 सैनिकों का राशन उपलब्ध कराया जाता है| यदि प्रतिव्यक्ति राशन 10 से घट जाए तो वही राशन 90 सैनिकों के लिए कितने समय तक चलेगा?
(a) 54 दिन
(b) 126 दिन
(c) 48 दिन
(d) 72 दिन
(e)इनमें से कोई नहीं
9.पांच प्रश्न वाले एक परीक्षा पत्र में 5% स्थितियां सभी के उत्तर दे देती हैं और 5% किसी का भी उत्तर नहीं देती| शेष का , 25% उम्मीदवार केवल एक प्रश्न का उत्तर देते हैं और 20% 4 प्रश्नों का| यदि 396 उम्मीदवार या तो 2 प्रश्न या 3 प्रश्न का उत्तर देते हैं तो परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्या है?
(a) 850
(b) 900
(c) 800
(d) 1,000
(e)इनमें से कोई नहीं
10. एक परीक्षा में, A , B से 10% अधिक प्राप्त करता है और B, C से 5% अधिक प्राप्त करता है| यदि C 400 में से 300 अंक प्राप्त करता है तो A को कितने अंक प्राप्त हुए?
(a) 350
(b) 360
(c) 310
(d) 325
(e)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.(e)
2.(a)
3.(c)
4.(a)
5.(d)
6.(d)
7.(d)
8.(c)
9. (c)
10.(b)
(a) 850/-
(b) 896/-
(c) 900/-
(d) 946/-
(e)1000/-
2.एक व्यापारी माल की चिह्नित कीमत पर 20% और 25/4% की नकद छूट की अनुमति देता है और लागत पर 20% शुद्ध लाभ प्राप्त करता है| कितनी लागत से ऊपर सामान को बिक्री के लिए चिह्नित किया जाना चाहिए?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 40%
(d) 50%
(e) इनमें से कोई नहीं
3.एक छूट श्रृंखला 10%, 20% और 40% एक एकल छूट के बराबर है वह ज्ञात कीजिये?
(a) 70%
(b) 43.20%
(c) 56.80%
(d) 50%
(e) इनमें से कोई नहीं
4.तरुण ने लेबल लगे मूल्य पर 20% की छूट पर एक टीवी ख़रीदा| यदि वह 25% की छूट पर खरीदता तो उसे 500 की बचत होती| उसने कितने रुपए पर टीवी ख़रीदा?
(a) 8, 000/-
(b) 7, 400/-
(c) 7, 500/-
(d) 8, 500/-
(e)इनमें से कोई नहीं
5.दो बर्तनों में दूध और पानी 3 : 2 और 7 : 3 के अनुपात में है| एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए दोनों सामाग्रियों को मिलाया गया है वह अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 4:1
(b) 1:4
(c) 2:1
(d) 1:2
(e)इनमें से कोई नहीं
6.तीन कक्षाओं के विद्यार्थी 4 : 6 : 9 के अनुपात में है| यदि प्रत्येक कक्षाओं में 12 विद्यार्थी बढ़ जाते हैं तो अनुपात 7 : 9 : 12 में परिवर्तित हो जाता है| तो तीनों कक्षाओं में बढ़ने से पहले विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है?
(a)100
(b)114
(c)95
(d)76
(e)इनमें से कोई नहीं
7. वयस्कों की आबादी वाले एक एक निश्चित शहर में 45% पुरुष और 25% महिलाएं विवाहित हैं| यदि यह माना जाए कि कोई पुरुष एक से अधिक विवाह नहीं करता और तो वयस्कों की कुल आबादी का प्रतिशत जो विवाहित हैं ज्ञात कीजिये?
(a) 31.1
(b) 30
(c) 33.33
(d) 32.14
(e)इनमें से कोई नहीं
8.एक चौकी को 54 दिनों के लिए 72 सैनिकों का राशन उपलब्ध कराया जाता है| यदि प्रतिव्यक्ति राशन 10 से घट जाए तो वही राशन 90 सैनिकों के लिए कितने समय तक चलेगा?
(a) 54 दिन
(b) 126 दिन
(c) 48 दिन
(d) 72 दिन
(e)इनमें से कोई नहीं
9.पांच प्रश्न वाले एक परीक्षा पत्र में 5% स्थितियां सभी के उत्तर दे देती हैं और 5% किसी का भी उत्तर नहीं देती| शेष का , 25% उम्मीदवार केवल एक प्रश्न का उत्तर देते हैं और 20% 4 प्रश्नों का| यदि 396 उम्मीदवार या तो 2 प्रश्न या 3 प्रश्न का उत्तर देते हैं तो परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्या है?
(a) 850
(b) 900
(c) 800
(d) 1,000
(e)इनमें से कोई नहीं
10. एक परीक्षा में, A , B से 10% अधिक प्राप्त करता है और B, C से 5% अधिक प्राप्त करता है| यदि C 400 में से 300 अंक प्राप्त करता है तो A को कितने अंक प्राप्त हुए?
(a) 350
(b) 360
(c) 310
(d) 325
(e)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.(e)
2.(a)
3.(c)
4.(a)
5.(d)
6.(d)
7.(d)
8.(c)
9. (c)
10.(b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें