1.हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?
(A) CRR में वृद्धि (B) SLR में वृद्धि (C) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
(D) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना (E) SLR कम करना
2.गतावधि चेक क्या होता है?
(A) बिना आहर्ता के हस्ताक्षर जारी चेक (B) केवल आहर्ता के हस्ताक्षर वाला चेक
(C) चेक जिसके जारी होने की तारीख से तीन महीने पूरे हो गए हैं (D) छह महीने का उत्तरदिनांकित चेक (E) इनमें से कोई नहीं
3. बचत बैंक पर देय ब्याज–
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है (B) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है (C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है (E) वित्त मन्त्री द्वारा विनियमित है
4.निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
(A) डेबिट कार्ड (B) क्रेडिट कार्ड (C) ATM कार्ड
(D) उपरोक्त सभी (E) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक के लिए निधियों का स्त्रोत नहीं है?
(A) पूँजी (B) RBI से उधार (C) माँग मुद्रा उधार
(D) जमा राशियाँ (E) RBI के पास नकदी आरक्षितियाँ
6. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड (B) मास्टर कार्ड (C) SBI कार्ड
(D) सिटी बैंक कार्डस (E) BOB कार्ड
7. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
(A) मोबाइल वैन (B) मोबाइल फोन बैंकिंग (C) इंटरनेट बैंकिंग
(D) टेली बैंकिंग (E) ATM
8. यह दर, जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उससे विपरीत, इसे क्या कहते हैं–
(A) विनिमय द (B) MIBOR (C) अंतर बैंक माँग मुद्रा दर
(D) आधार दर (E) LIBOR
9. बैंक की नयी शाखाएँ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा जारी किए जाते हैं।
(A) वित्त मंत्रालय (B) भारतीय बैंक संघ (C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) राज्य स्तरीय बैकर समिति (E) राज्य सरकार
10. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या कहलाती है–
(A) PIN कोड (B) MICR कोड (C) IFSC कोड
(D) ISDN कोड (E) इनमें से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?
(A) CIBIL (B) SEBI (C) RBI
(D) CAMELS (E) IBA
(A) CRR में वृद्धि (B) SLR में वृद्धि (C) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
(D) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना (E) SLR कम करना
2.गतावधि चेक क्या होता है?
(A) बिना आहर्ता के हस्ताक्षर जारी चेक (B) केवल आहर्ता के हस्ताक्षर वाला चेक
(C) चेक जिसके जारी होने की तारीख से तीन महीने पूरे हो गए हैं (D) छह महीने का उत्तरदिनांकित चेक (E) इनमें से कोई नहीं
3. बचत बैंक पर देय ब्याज–
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है (B) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है (C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है (E) वित्त मन्त्री द्वारा विनियमित है
4.निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?
(A) डेबिट कार्ड (B) क्रेडिट कार्ड (C) ATM कार्ड
(D) उपरोक्त सभी (E) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक के लिए निधियों का स्त्रोत नहीं है?
(A) पूँजी (B) RBI से उधार (C) माँग मुद्रा उधार
(D) जमा राशियाँ (E) RBI के पास नकदी आरक्षितियाँ
6. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) इंडिया कार्ड (B) मास्टर कार्ड (C) SBI कार्ड
(D) सिटी बैंक कार्डस (E) BOB कार्ड
7. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?
(A) मोबाइल वैन (B) मोबाइल फोन बैंकिंग (C) इंटरनेट बैंकिंग
(D) टेली बैंकिंग (E) ATM
8. यह दर, जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उससे विपरीत, इसे क्या कहते हैं–
(A) विनिमय द (B) MIBOR (C) अंतर बैंक माँग मुद्रा दर
(D) आधार दर (E) LIBOR
9. बैंक की नयी शाखाएँ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा जारी किए जाते हैं।
(A) वित्त मंत्रालय (B) भारतीय बैंक संघ (C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) राज्य स्तरीय बैकर समिति (E) राज्य सरकार
10. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या कहलाती है–
(A) PIN कोड (B) MICR कोड (C) IFSC कोड
(D) ISDN कोड (E) इनमें से कोई नहीं
11. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?
(A) CIBIL (B) SEBI (C) RBI
(D) CAMELS (E) IBA
उत्तर
1: (D)
2.(C)
3.(D)
4.(B)
5.(A)
6.(B)
7.(A)
8.(A)
9.(C)
10. (B)
11. (A)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें