1. एक व्यापारी वस्तु के 1/3 को 15%, 1/4 को 20% और शेष को 24% के लाभ पर बेचा जाता है| यदि अर्जित किया गया कुल लाभ 80 रुपए है तो वस्तु का मूल्य ज्ञात कीजिये?
3. एक ट्रेडर नकद भुगतान के लिए 5% छूट की अनुमति देता है| 10% का लाभ कमाने के लिए उसे अपनी वस्तु पर कितने प्रतिशत मूल्य निर्धारित करना चाहिए?
4. यदि विक्रय मूल्य दुगना और लाभ तिगुना हो जाता है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
6. अभिषेक प्रति 375 रुपए दर्जन की दर से 20 दर्जन खिलोने खरीदता है| वह प्रत्येक को 33 की दर से विक्रय कर देता है| उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
A) 350
B) 410
C) 400
2. एक व्यक्ति प्रति रुपए पर 5 की दर से निश्चित संख्या में सेब खरीदता है और उतने ही सेब वह प्रति रुपए 4 की दर से खरीदता है| वह दोनों को मिला देता है और प्रति 4 रुपए की दर से बेच देता है| उसका लाभ या हानि % ज्ञात कीजिये?
A) 20 % लाभ
B) 11.11% लाभ
C) 11.11% हानि
D) 20 % हानि
E)इनमें से कोई नहीं
3. एक ट्रेडर नकद भुगतान के लिए 5% छूट की अनुमति देता है| 10% का लाभ कमाने के लिए उसे अपनी वस्तु पर कितने प्रतिशत मूल्य निर्धारित करना चाहिए?
A) 8.9%
B) 10%
C) 12.75%
D) 15.8%
E)इनमें से कोई नहीं
4. यदि विक्रय मूल्य दुगना और लाभ तिगुना हो जाता है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
A) 100%
B) 116.67%
C) 200%
D) 300%
5. एक वस्तु को 1920 रुपए में विक्रय करने पर अर्जित हुआ लाभ प्रतिशत उसी वस्तु को 1280 रुपये में विक्रय करने के बाद अर्जित हुई हानि प्रतिशत के बराबर है| 25% लाभ कमाने के लिए वस्तु का मूल्य क्या होना चाहिए?
A) 2200
B) 2400
C) 2500
D) 2000
E) इनमें से कोई नहीं
6. अभिषेक प्रति 375 रुपए दर्जन की दर से 20 दर्जन खिलोने खरीदता है| वह प्रत्येक को 33 की दर से विक्रय कर देता है| उसका लाभ प्रतिशत क्या है?
A) 5.4
B) 5.6
C) 6.5
D) 4.5
E) इनमें से कोई नहीं
7. कुछ वस्तुएं 5 रुपए की दर से छः करीदी गयीं और 5 वस्तुओं को 6 रुपए में बेच दिया गया| लाभ प्रतिशत क्या है?
A) 33.33%
B) 66.66%
C) 44%
D) 50%
E) इनमें से कोई नहीं
8. 17 खिलोनों को 720 रुपए पर विक्रय किया जाए तो 5 खिलोनों की लागत मूल्य के बराबर हानि होगी| एक खिलोने का लागत मूल्य क्या है?
A) 50 रुपए
B) 60 रुपए
C) 65 रुपए
D) 70 रुपए
E) इनमें से कोई नहीं
9. एक दूकानदार कुछ वस्तुओं को वास्तविक मूल्य से 25% के लाभ पर बेचता है| लाभ का सही मूल्य क्या है? उत्तर देने के लिए निम्न में से कथन I और II में दी गई सूचना पर्याप्त है/हैं?
I. वस्तु का विक्रय मूल्य
II. विक्रय हुए वस्तु की संख्या
A) केवल I पर्याप्त है
B) केवल II पर्याप्त है
C) I एवं II दोनों पर्याप्त हैं
D) या तो I या II पर्याप्त हैं
E) I एवं II दोनों पर्याप्त नहीं हैं
10. एक व्यक्ति प्रति 3000 रुपए से 10 गाय खरीदता है| 1 गाय मर जाती है| वह 5% की हानि के साथ 2 गायों को बेच देता है| वह शेष गायों को कितनी दर पर बेचे की उसे कुल लागत में 10 % का लाभ हो?
A) 4000 रुपए
B) 3000 रुपए
C) 3900 रुपए
D) 4500 रुपए
E) 4200 रुपए
उत्तर
1). C
2). B
3). D
4). A
5). D
6). B
7). C
8). B
9). C
10).C
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें