मंगलवार, 28 जुलाई 2015

Quant Quiz in hindi

1. 47 और 74 के बीच आने वाले 3 अभाजक संख्याओं का औसत 191/3 है| 3 अभाजक संख्याओं में से दो के बीच का सबसे बड़ा संभावित अंतर ज्ञात कीजिए? 
(a) 12
(b) 14
(c) 18
(d) 24
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
2. 48 इनिंग के बाद धोनी का औसत स्कोर 48 और 49वीं इनिंग में धोनी ने 97 रन बनाए है| 50 वीं इनिंग में, वह न्यूनतम कितने रन बनाए जिससे पूर्व के औसत स्कोर में 2 की वृद्धि हो? 
(a) 99
(b) 149
(c) 151
(d) 171
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

3. एक गांव में n लोगों की औसत आयु 42 वर्ष है| लेकिन जाँच-पड़ताल के बाद, पता चला की व्यक्ति की आयु वास्तविक आयु से 20 वर्ष कम पायी गयी| अतः संशोधन के बाद नए औसत में 1 की वृद्धि हुई तो n का मान ज्ञात करें? 
(a) 21
(b) 20
(c) 22
(d) 24
(e) इनमें से कोई नहीं 

4. भूपेश दो प्रकार की चाय जैसे देसी चाय और विदेशी चाय बेचता है| वह देसी चाय को प्रति 18 रुपए किलो बेचता है और 10% की हानि अर्जित करता है जबकि वह विदेशी चाय को प्रति 30 रुपए किलो पर बेचता है 20% का लाभ अर्जित करता है| देसी चाय और विदेशी चाय को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए कि प्रति 27.5 किलो पर मिश्रण को विक्रय करने पर 25% लाभ हो? 
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 2 : 5
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं

5. एक  शराब में 8 लीटर शराब और शेष पानी है| एक नया मिश्रण जिसकी सांद्रता 30% है को   शराब की जगह रखने के लिए बनाया जाता है| यदि आरंभिक रूप से मिश्रण में 32 लीटर पानी था तो कितने लीटर मिश्रण को शुद्ध शराब के साथ बदला जाना चाहिए? 
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं

6. एक दूध विक्रेता के पास दूध का मिश्रण है जिसमें दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 है| वह 40 लीटर दूध बेचता है उसके बाद वह मिश्रण में 15 लीटर पानी मिलाता है तो अब दूध और पानी का अनुपात 5:4 है| मिश्रण की नयी मात्रा क्या है? 
(a) 72 लीटर 
(b) 270 लीटर
(c) 135 लीटर
(d) आंकड़ें अपर्याप्त 
(e) इनमें से कोई नहीं

7. 960 रुपए को A, B, C और D में कुछ इस प्रकार विभाजित करते हैं कि C और D को A और B को मिले कुल से आधा मिलता है और C को B की राशि का 1/3 मिलता है| D को भी C को जितना मिला है उससे 5/3 गुणा मिलता है| A की राशी क्या है? 
(a) 240 रुपए 
(b) 280 रुपए
(c) 320 रुपए
(d) आंकड़ें अपर्याप्त 
(e) 4500 रुपए

8. आम की पैकेजिंग की लागत आम की खुद की लागत का 40% है| आम की लागत में 30 % की वृद्धि हो जाती है लेकिन पैकेजिंग की लागत 50% घट जाती है तो यदि पैक हुए आम की लागत ताज़े आम और पैकेजिंग की लागत के योग के बराबर है तो पैक हुए आम की लागत प्रतिशत में कितना बदलाव हो जायेगा? 
(a) 14.17%
(b) 7.14%
(c) 6.66%
(d) 8.64%
(e) इनमें से कोई नहीं 

9. अभिनव फिजिक्स में 80%, केमिस्ट्री 66% अंक प्राप्त करता है और दोनों पेपर के अधिकतम अंक 100 हैं| यदि वह सभी तीन विषयों में 80% अंक प्राप्त करता है तो उसके गणित जो 200 अंक का है, में कितने प्रतिशत अंक हैं?
(a) 74 %
(b) 84 %
(c) 87 %
(d) 83 %
(e) इनमें से कोई नहीं 

10. एक बेईमान व्यापारी अपने वस्तु को 80% अंकित करता है और 25% की छूट देता है| इसके अलावा वह थोक व्यापारी से प्रति किलो 20% अधिक राशि लेता है और ग्राहक को 10% प्रति किलो कम पर बेचता है| उसका पूरा लाभ प्रतिशत क्या है? 
(a) 80 %
(b) 60 %
(c) 70 %
(d) 65 %
(e) इनमें से कोई नहीं

11. एक व्यापारी सामान्य रूप से 25% का लाभ अर्जित करता है| एक बार उसका 25% तक माल कुछ गुंडों द्वारा लूट लिया जाता है| अपने नुक्सान को भरने के लिए वह शेष मात्रा को उसके विक्रय मूल्य में 20% की वृद्धि कर बेच देता है| नया लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 10 % हानि 
(b) 12.5 % हानि
(c) 12.5 % लाभ 
(d) 11.11% हानि 
(e) इनमें से कोई नहीं

12. अकबर बीरबल से प्राप्त हुए ब्याज को दुगना कर ऋण के रूप में चाणक्य को उस दर के आधे पर देता है जो उसने बीरबल को दी थी| यदि अकबर बीरबल को 1 साल के लिए सालाना P @ r% रुपए ऋण देता है तो चाणक्य से अकबर को मिलने वाले ब्याज ज्ञात कीजिए?
(a) Pr2/100
(b) (Pr/10)2
(c) P (r/10)2
(d) P (r/100)2
(e) इनमें से कोई नहीं

13. दो वर्षों के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि और एक वर्ष के लिए साधारण ब्याज के तहत राशि का अनुपात 6 : 5 है| यदि ब्याज की दर एक ही है तो ब्याज की दर का मूल्य क्या होगा?
(a) 12.5 %
(b) 18 %
(c) 20 %
(d) 16.66 %
(e) इनमें से कोई नहीं

14. सुनिधि ने 10815 रुपए उधार लिए जो कि 3 बराबर अर्ध वार्षिक किस्तों में वापस देनी है| यदि ब्याज अर्ध वार्षिक रूप से 40/3% सालाना संयोजित होती है तो प्रत्येक क़िस्त कितने की होगी?
(a) 2048
(b) 3150
(c) 4096
(d) 5052
(e) इनमें से कोई नहीं

15. प्रति वर्ष 20% की दर से चौथे वर्ष के लिए साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 7280 रुपये है।मूलधन राशि क्या है? 
(a) 10000
(b) 5000
(c) 1 लाख 
(d) 4000
(e) 8275

उत्तर .





Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें