बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

Computer Quiz In hindi

1.वह प्राइमरी डिवाइस कौन सा है जिसे कंप्यूटर में सूचना को स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
1) टीवी 
2) स्टोरहाउस 
3) डेस्क
4) हार्ड ड्राइव 
5) इनमें से कोई नहीं

2.उस प्रोग्राम को क्या कहते हैं जो पैसों को ट्रैक रखने के लिए और बजट बनाने के लिए कैलकुलेटर की तरह काम करता है?
1) कैलकुलेटर 
2) स्प्रेडशीट 
3) बजटर
4) फाइनेंसियर 
5) इनमें से कोई नहीं


3.प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक संकेतों के सेट को क्या कहते हैं जो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
1) मेनू 
2) मॉनिटर  
3) हार्डवेयर
4) सॉफ्टवेयर  
5) इनमें से कोई नहीं

4.माइक्रो कंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरण के तीन बुनियादी वर्ग होते हैं-
1) कीबोर्ड, मॉनिटर, हार्ड ड्राइव
2)सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट मेमोरी
3) सिस्टम यूनिट इनपुट/आउटपुट, सेकेंडरी स्टोरेज
4) सिस्टम यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज, सेकेंडरी स्टोरेज
5) इनमें से कोई नहीं

5.मुफ्त प्रयोग किया जा सकने वाला कॉपीराईटिड सॉफ्टवेयर कौन सा है?
1) शेयरवेयर 
2) फ्रीवेयर
3) ग्रुपवेयर
4) ई-मेल 
5) इनमें से कोई नहीं

6.एक ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज़ को एक्सेस करने के लिए माउस की कौन सी टेक्नीक प्रयोग में लायी जाती हैं?
1) ड्रैगिंग  
2) ड्रॉपिंग 
3) राईट-क्लिकिंग
4) शिफ्ट-क्लिकिंग 
5) इनमें से कोई नहीं

7.आप जो काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करते हुए______अलग-अलग आकारों का बन जाता है?
1) एक्टिव टैब 
2) इंसर्शन पॉइंट 
3) माउस पॉइंटर 
4) रिबन  
5) इनमें से कोई नहीं

8.ऑपरेटिंग सिस्टम की उस क्षमता को क्या कहते हैं जिससे कई सीपीयू का प्रयोग करते हुए एक ही कंप्यूटर सिस्टम में एक साथ दो या दो से अधिक इंस्ट्रक्शन एग्जीक्यूट की जा सकती है?
1) मल्टीटास्किंग 
2) मल्टीप्रोग्रामिंग 
3) मल्टीप्रोसेस्सिंग
4) मल्टीएग्जीक्यूशन 
5) इनमें से कोई नहीं

9.निम्न सभी स्टोरेज मीडिया में रीड और राईट की क्षमताएं हैं,सिवाय______|
1)फ़्लैश मेमोरी कार्ड के
2) CD-ROMs के  
3) हार्ड डिस्क ड्राइव के
4) फ्लॉपी डिस्क के 
5) इनमें से कोई नहीं

10.टेक्स्ट और अन्य डाटा को किस अस्थाई क्षेत्र में स्टोर किया जाता है और बाद में किसी दूसरी जगह पर पेस्ट किया जाता है?
1) क्लिपबोर्ड 
2) ROM 
3) CD-ROM
4) हार्ड डिस्क 
5) इनमें से कोई नहीं

11.एक स्प्रेडशीट में ________ एक नंबर होता है जिसे आप कैलकुलेशन में प्रयोग करते हैं|
1) label 
2) cell 
3) field
4) value 
5) इनमें से कोई नहीं

12.यदि आप चाहते हैं कि एक स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद अपने आप आगे जाये, तो एनीमेशन के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में____चेक बॉक्स में क्लिक करे|
1) ट्रांजीशन टाइमर 
2) ऑटोमेटिकली आफ्टर 
3) ट्रांजीशन आफ्टर
4) आटोमेटिक टाइमर 
5) इनमें से कोई नहीं

13.रिमूवेबल मीडिया में सभी शामिल होते हैं, सिवाय______|
1) CD-ROMs 
2) डिस्केट 
3) DVDs
4) हार्ड डिस्क ड्राइव 
5) इनमें से कोई नहीं

14.ISP क पूर्ण विस्तार होता है_______|
1) International Spy Project
2) Indian Social Planning
3) Initial Service Provider
4) Internet Service Provider
5) इनमें से कोई नहीं

15.यदि कोई प्रयोक्ता CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्त करना चाहे तो इसे _______में स्टोर किया जाना चाहिए|
1) CD
2) सेकेंडरी स्टोरेज
3) CPU
4) in RAM
5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.4
2.2
3.4
4.2
5.2
6.3
7.2
8.3
9.2
10.1
11.4
12.2
13.4
14.4
15.2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें