1. दो पाइप A और B क्रमशः 24 घंटे और 30 घंटे में एक टैंक को पूरा भर सकते हैंl दोनों पाइप एक साथ खोले जाये तो टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा ?
(1) 27 घं (2) 40/3 घं
(3) 41/3 घं (4) 44/3 घं
(5) 12 घं
2. किसी संख्या के 3/5 का 3/5 का 1/5 = 27 हैl संख्या ज्ञात कीजियेl
(1) 140 (2) 125
(3) 150 (4) 375
(5) 80
3. अपनी शुद्ध वार्षिक आय में से एक जोड़ा को भोजन के लिए 30 प्रतिशत, मनोरंजन के लिए 13.5 प्रतिशत, आवास के लिए 16 प्रतिशत, कार के लिए 10 प्रतिशत, कपड़ों के लिए12 प्रतिशत खर्च करता है, और शेष राशी बचाता है l मनोरंजन के लिए खर्च की गई राशि जमा राशी का कितना प्रतिशत है ?
(1)19/27 (2) 6/5
(3) 27/37 (4) 19/9
(5) 7/3
4. 7 क्रमागत सम संख्याएओं का औसत 46 है l इसमें दूसरी सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
(1) 42 (2) 44
(3) 40 (4) 38
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता
5. किसी कार्य को करनें में A, B की तुलना में दोगुना सक्षम है और B, C की तुलना में दो गुना कार्यकुशल है l यदि A तथा B मिलकर किसी कार्य को 4 दिनों में पूरा क्र सकते है तो C उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?
(1) 6 दिन (2) 8 दिन
(3) 24 दिन (4) 12 दिन
(5) इनमें से कोई नहीं
6. 2,000रु. पर 50% की छूट और 20% तथा 30% की लगातार दो छूट के अंतर की राशी है -
(1) 120रु. (2) 0 रु.
(3) 125 रु. (4) 140 रु.
(5) इनमें से कोई नहीं
7. तीन संख्याएं A, B, C इस प्रकार हैं कि, A, B का तीन गुना है और B का चार गुना C के पांच गुना के बराबर है l A तथा C का अनुपात होगा-
(1) 3:4 (2) 8:15
(3) 5:12 (4) 4:3
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता
8. 54 किमी / घंटा की रफ्तार से चल रही एक ट्रेन 28 सेकंड में 240 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को पार करती है l ट्रेन की लंबाई क्या है(मीटर में)?
(1) 60 (2) 90
(3) 150 (4) 140
(5) इनमें से कोई नहीं
9. कोयल को हिंदी में 73 अंक, विज्ञान में 78 अंक, गणित में 64 अंक, सामाजिक विज्ञान में88 अंक और अंग्रेजी में 92 अंक मिले l प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 100 है l उसके अंकों का समग्र प्रतिशत क्या है ?
(1) 79 (2) 79.6
(3) 75.4 (4) 81
(5) इनमें से कोई नहीं10.दस लड़कों 12 घंटे में किसी कार्य को 80% पूरा करते हैं l उसी कार्य का 50%, 12 लड़के कितने समय में पूरा करेंगे ?
(1) 10 (2) 8.5
(3) 4 (4) 6.25
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.2
2 4
3.3
4.1
5.3
6.1
7.3
8.5
9.1
10.4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें