पैसिव
स्मोकिंग यानि परोक्ष धूम्रपान बच्चों की रक्त धमनियों को दीर्घकालिक नुकसान
पहुंचाती है।
इसके अलावा इससे उनकी रक्त नलिकाएं असमय ही विकसित हो जाती हैं। यह
जानकारी एक
शोध के जरिए सामने आई है।
वे माता-पिता
जो बच्चों की मौजूदगी में सिगरेट पीते हैं, उनके बच्चों की रक्त नलिकाओं की दीवारें
मोटी होने लगती हैं। इससे भविष्य
में उनको दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक के खतरे बढ़ जाते हैं।
ह्रदय से संबंधित
यूरोप की पत्रिकाओं में ये जानकारियां छपी हैं।
शोधकर्ताओं ने
अपने अध्ययन में पाया कि तीन से 18 साल की आयु के उन 2,000 से अधिक
बच्चों की सेहत को खतरा है जिनके माता-पिता दोनों ही सिगरेट पीते हैं।
विशेषज्ञों का
यह भी मानना है कि पैसिव स्मोकिंग यानि सेकेंड हैंड स्मोकिंग से होने वाले खतरे
का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
फिनलैंड और
ऑस्ट्रेलिया में किए जाने वाले इस शोध में यह बात सामने आई है कि धुंए से भरे
घर
में पल-बढ़ रहे बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि स्मोकिंग से
शरीर को होने
वाले नुकसान के अलावा दूसरे नुकसानों को नकारना कठिन है।
अपूरणीय क्षति-
जिस बच्चे के माता-पिता दोनों धूम्रपान करते
हैं, जब उनका
अल्ट्रासाउंड किया गया तो उसमें
देखा गया कि बच्चे के गले से सिर तक जाने वाली
मुख्य धमनी की दीवारों में कुछ बदलाव आए
हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि हालांकि
धमनी की दीवारों में आया यह परिवर्तन मामूली है
लेकिन 20 साल बाद बच्चे के वयस्क हो जाने पर यही
बदलाव महत्त्वपूर्ण और असरकारक हो
जाते हैं। शोध करने वाले तस्मानिया
विश्वविद्यालय के डॉ. सिएना गल का कहना है, हमारा
अध्ययन बताता है कि जो बच्चा बचपन में पैसिव स्मोकिंग का शिकार होता
है, उसकी धमनियों
की संरचना को प्रत्यक्ष और अपूरणीय क्षति पहुंचती है। उन्होंने बताया, माता िपता को, यहां तक
कि जो अभी मां या पिता बनने वाले
हैं, उन्हें बिना
देर किए सिगरेट पीना छोड़ देना चाहिए।
इससे न केवल उनकी सेहत पर सकारात्मक असर
पड़ेगा बल्कि उनके बच्चों को भी भविष्य में
बुरी सेहत का सामना नहीं करना
पड़ेगा। इस अध्ययन में सिगरेट पीने वाले बच्चों को शामिल
करने के बावजूद शोध के
नतीजे नहीं बदले।
माता या पिता
में से किसी एक के ही सिगरेट पीने की स्थिति में बच्चों की सेहत पर कोई असर
नहीं
देखा गया।
संभवत: ऐसा
इसलिए हुआ हो कि इस स्थिति में सिगरेट के धुंए का ज्यादा बड़ा प्रभाव क्षेत्र बन
पाया। डॉ. गल कहते हैं, यदि घर में
कोई एक ही वयस्क सिगरेट पीता हो और वह घर के बाहर
जाकर सिगरेट पीता हो, तो इससे पैसिव स्मोकिंग का असर कम हो जाता
है।
लेकिन हमारे
पास इसे साबित करने के लिए आंकड़े नहीं हैं, इसके बारे में केवल अटकलें ही
लगायी जा सकती हैं।
स्थितियां
चाहे जो हों, शोधकर्ताओं का
कहना है कि बच्चों को सेकेंड हैंड स्मोकिंग से बचाया जाना
चाहिए।
अफवाहों से
बचें-
धुंए से भरे घर में पल रहे बच्चों की सेहत पर
बुरा प्रभाव पड़ता है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन में
हृदय रोग की वरिष्ठ नर्स
डोरियन मड्डोक का कहना है, पैसिव स्मोकिंग से सेहत को होने वाला
नुकसान जगजाहिर है। मगर यह अध्ययन इससे
एक कदम आगे जाकर यह बताता है कि इससे
बच्चों की धमनियों को सीधी और अपूरणीय
क्षति पहुंचती है, जिससे भविष्य
में बच्चों के दिल से
जुड़े रोगों के पनपने के खतरे बढ़ जाते हैं। वह कहती हैं, अगर आप सिगरेट पीते हैं तो बच्चे को
इससे
होने वाले नुकसान से बचाने का सबसे असरदार उपाय है कि आप सिगरेट पीना तुरंत छोड़
दें। उन्होंने आगे कहा, और यदि यह
मुमकिन नहीं तो कम से कम घर, या कार में सिगरेट
बिलकुल न पिएं, यह बेहतर विकल्प है। इससे बच्चों के साथ ही माता-पिता भी सुरक्षित और
निरोग
जीवन जी सकेंगे। शोधकर्ताओं का यह मानना है कि यह शोध लोगों को जागरूक करने का
काम कर सकता है।
जिससे लोगों
में पैसिव स्मोकिंग को लेकर और सजगता बढ़ेगी।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते
हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source –
KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 6 अप्रैल 2014
बच्चों की सेहत को धुएं में न उड़ाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें