शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

खेती में कैसे बनाएं करियर



खाद्यान्नों की बढ़ती मांग के दौर में कृषि की अहमियत बढ़ गई है।
इसलिए मांग के हिसाब से आपूर्ति को पूरा करने के लिए कृषि में नित नए प्रयोग हो रहे हैं। इसके चलते कृषि विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। कृषि का इतिहास मानव के इतिहास से जुड़ा हुआ है। साथ ही जिस तरह से मानव सभ्यता का विकास हुआ, कृषि का विकास भी हुआ।
कृषि विज्ञान का विस्तार अब केवल खाद्यानों की उत्पादकता की गणना मात्र ही नहीं है बल्कि खाद्य विज्ञान, बागवानी, पॉल्ट्री फार्मिग, मृदा विज्ञान, पशु विज्ञान, डेरी और पादप विज्ञान भी शामिल होते हैं। एक कृषि विज्ञानी खेती करने के साथ ही और दूसरे काम भी कर सकता है।
साथ ही इस फील्ड में खोज और अनुसंधान करने वाले लोगों के लिए भी पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। कृषि विज्ञान में ग्रेजुएशन के बाद थोड़ा अनुभव लेकर एग्रो बेस्ड उद्योगों में हाथ आजमा सकते हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग भी इस क्षेत्र में एक नया अवसर है। इस तरह से इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।
ये विश्वविद्यालय कराते हैं एग्रीकल्चर की पढ़ाई-
आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी हैदराबाद
आसाम एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी असम चौ
धरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी हरियाणा
एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, राजस्थान
महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान
कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
अन्नामलाई विश्वविद्यालय चिदम्बरम
इलाहाबाद कृषि विश्वविद्यालय इलाहाबाद
चन्द्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कानपुर
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें