इसे ग्लोबल
वॉर्मिग का असर ही मानिए कि पूरी सर्दियों में करीब सात बार बरसात हो चुकी है।
दिसंबर-जनवरी के महीने में गुजरात के कई इलाकों में करीब एक दशक बाद कई बरसातें
हुई हैं। बरसात होना हर मायने में अच्छा है लेकिन इसके कई तरह के रोगों को जन्म
देने वाले दुष्प्रभाव भी होते हैं।
उत्तर प्रदेश में तो यह बरसात किसानों की
अच्छी खासी फसल के लिए बर्बादी का कारण बन गई
है। इस बार हालात यह रहे हैं कि
जितने मेघा बरसाती सीजन में आए कमोवेश उतने ही ठंड के
दिनों में बरस गए। नहरों
से सिंचाई की जरूरत बेहद कम इलाकों में पड़ी। गेहूं की फसल में तो
किसानों को
पहली सिंचाई, भूड़ भरने के
बाद पानी लगाने की जरूरत ही नहीं हुई।
इतना ही नहीं
फरवरी के जाते-जाते तो तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने कई इलाकों में किसानों की
फसल
को चौपट ही कर दिया। पंजाब में गेहूं की फसल यलोरस्ट नामक बीमारी से प्रभावित हो
गई।
एक अनुमान के
मुताबिक राजस्थान से सटे मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद आदि
के कई क्षेत्रों में तेज
हवाओं ने भारी नुकसान किया है। गेहूं की फसल गिरने से
किसानों का 30-40 प्रतिशत तक
नुकसान हो गया है। इसबार अभी तक किसान की फसल साथ की बरसात ने उसके अरमानों पर
पानी फेर दिया है।
पूसा संस्थान
के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार ठंड में हुई बरसात के कई कारण हैं लेकिन इससे
कुछ इलाकों में नुकसान हुआ है वहीं कहीं लाभ भी हुआ है। सरसों की फसल के लिए
बरसात ने
बेहद मुश्किल की है। सरसों में पकने से पूर्व तक कल्ले निकलने से
उत्पादन पर प्रतिकूल असर
पड़ा है।
फसल बीमा हो
अनिवार्य-
खेती से एक तो किसान मुंह मोड़ने लगे हैं।
इसके बाद मौसम की बेरुखी उन्हें परेशान करने
लगी है। इन हालात में फसल बीमा को
हर किसान के लिए अनिवार्य करके उनके घाटे को कम
किया जा सकता है। फसल बीमा की
शर्तो में भी कुछ संशोधन करना होगा।
कीमतें गिरीं
तो बढ़ेगा घाटा-
गेहूं और सरसों रबी सीजन की मुख्य फसल हैं।
इनकी कीमतों में यदि गिरावट आई तो किसान
को दोहरी मार ङोलनी पड़ेगी।
उन्हें खरीफ
सीजन की धान की कीमत तो ठीक मिल गई लेकिन रबी सीजन लोकसभा चुनाव की
हवाओं से
प्रभावित होगा। ऐसे ठंड के दिनों में करीब सात बार हुई बरसात ने ग्लोबल वॉर्मिग
के
प्रभावों की ओर इशारा किया है। बरसात के कई अच्छे-बुरे प्रभाव कृषि पर दिखे
हैं। इन्हें बता रहे
हैं दिलीप कुमार यादव..
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source –
KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 6 अप्रैल 2014
ठंड में जमकर बरसे मेघा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें