|
|
दोस्तों! हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का चौथा दिन यानी कि टेडी डे। आजकल टेडी टीन एजर्स में बहुत पसंद किया जाता है खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद आता है। जब प्यार नया-नया हो तो याद और भी सताती है। ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने के अहसास को साथी तक पहुंचाने का एक अच्छा साधन हो सकता है। इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडीबीयर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है, 10 फरवरी को टेडी-डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोई सुंदर का खिलौना देते हैं जो उनकी गैर-मौजूदगी में भी उनके होने का अहसास दिलाता है। जरूरी नहीं आप हमेशा अपने प्यार के साथ रहो, लेकिन आपकी गैरमौजूदगी में भी आपका एहसास दिला सकता है एक प्यारा सा टेडी। यह दिन महिलाओं के लिए खासा उत्साहजनक होता है। इस दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं। आजकल बाजार में ऐसे ढेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं जैसे दिल की शेप का तकिया या स्टफ हर्ट, टेडी, प्यार का पैगाम देता टेडी आदि। आप भी ऐसा ही कोई गिफ्ट खरीदिए और अपने साथी को दीजिए ताकि आपके ना होने पर वह उस टेडी से अपने दिल की बातें शेयर कर सके। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें