मंगलवार, 30 सितंबर 2014

रहीम दास जी के दोहे


Rahim Das Ke Dohe
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय.

रहीम दास के दोहे 

  बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय.
रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय.
अर्थ : मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा.
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है.
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि.
जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़ी वस्तु को देख कर छोटी वस्तु को फेंक नहीं देना चाहिए. जहां छोटी सी सुई काम आती है, वहां तलवार बेचारी क्या कर सकती है?
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग.
चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि जो अच्छे स्वभाव के मनुष्य होते हैं,उनको बुरी संगति भी बिगाड़ नहीं पाती. जहरीले सांप चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने पर भी उस पर कोई जहरीला प्रभाव नहीं डाल पाते.
रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ बार.
रहिमन फिरि फिरि पोइए, टूटे मुक्ता हार.
अर्थ : यदि आपका प्रिय सौ बार भी रूठे, तो भी रूठे हुए प्रिय को मनाना चाहिए,क्योंकि यदि मोतियों की माला टूट जाए तो उन मोतियों को बार बार धागे में पिरो लेना चाहिए.
जो बड़ेन को लघु कहें, नहीं रहीम घटी जाहिं.
गिरधर मुरलीधर कहें, कछु दुःख मानत नाहिं.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि बड़े को छोटा कहने से बड़े का बड़प्पन नहीं घटता, क्योंकि गिरिधर (कृष्ण) को मुरलीधर कहने से उनकी महिमा में कमी नहीं होती.
जैसी परे सो सहि रहे, कहि रहीम यह देह.
धरती ही पर परत है, सीत घाम औ मेह.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि जैसी इस देह पर पड़ती है – सहन करनी चाहिए, क्योंकि इस धरती पर ही सर्दी, गर्मी और वर्षा पड़ती है. अर्थात जैसे धरती शीत, धूप और वर्षा सहन करती है, उसी प्रकार शरीर को सुख-दुःख सहन करना चाहिए.
 खीरा सिर ते काटि के, मलियत लौंन लगाय.
रहिमन करुए मुखन को, चाहिए यही सजाय.
अर्थ : खीरे का कडुवापन दूर करने के लिए उसके ऊपरी सिरे को काटने के बाद नमक लगा कर घिसा जाता है. रहीम कहते हैं कि कड़ुवे मुंह वाले के लिए – कटु वचन बोलने वाले के लिए यही सजा ठीक है.
दोनों रहिमन एक से, जों लों बोलत नाहिं.
जान परत हैं काक पिक, रितु बसंत के माहिं.
अर्थ : कौआ और कोयल रंग में एक समान होते हैं। जब तक ये बोलते नहीं तब तक इनकी पहचान नहीं हो पाती।लेकिन जब वसंत ऋतु आती है तो कोयल की मधुर आवाज़ से दोनों का अंतर स्पष्ट हो जाता है.
रहिमन अंसुवा नयन ढरि, जिय दुःख प्रगट करेइ,
जाहि निकारौ गेह ते, कस न भेद कहि देइ.
अर्थ : रहीम कहते हैं की आंसू नयनों से बहकर मन का दुःख प्रकट कर देते हैं। सत्य ही है कि जिसे घर से निकाला जाएगा वह घर का भेद दूसरों से कह ही देगा.
रहिमन निज मन की बिथा, मन ही राखो गोय.
सुनी इठलैहैं लोग सब, बांटी न लेंहैं कोय.
अर्थ : रहीम कहते हैं की अपने मन के दुःख को मन के भीतर छिपा कर ही रखना चाहिए। दूसरे का दुःख सुनकर लोग इठला भले ही लें, उसे बाँट कर कम करने वाला कोई नहीं होता.
पावस देखि रहीम मन, कोइल साधे मौन.
अब दादुर वक्ता भए, हमको पूछे कौन.
अर्थ : वर्षा ऋतु को देखकर कोयल और रहीम के मन ने मौन साध लिया है. अब तो मेंढक ही बोलने वाले हैं। हमारी तो कोई बात ही नहीं पूछता. अभिप्राय यह है कि कुछ अवसर ऐसे आते हैं जब गुणवान को चुप रह जाना पड़ता है. उनका कोई आदर नहीं करता और गुणहीन वाचाल व्यक्तियों का ही बोलबाला हो जाता है.
रहिमन विपदा हू भली, जो थोरे दिन होय.
हित अनहित या जगत में, जान परत सब कोय.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि यदि विपत्ति कुछ समय की हो तो वह भी ठीक ही है, क्योंकि विपत्ति में ही सबके विषय में जाना जा सकता है कि संसार में कौन हमारा हितैषी है और कौन नहीं।
वे रहीम नर धन्य हैं, पर उपकारी अंग.
बांटन वारे को लगे, ज्यों मेंहदी को रंग.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि वे लोग धन्य हैं जिनका शरीर सदा सबका उपकार करता है. जिस प्रकार मेंहदी बांटने वाले के अंग पर भी मेंहदी का रंग लग जाता है, उसी प्रकार परोपकारी का शरीर भी सुशोभित रहता है.
समय पाय फल होत है, समय पाय झरी जात.
सदा रहे नहिं एक सी, का रहीम पछितात.
अर्थ : रहीम कहते हैं कि उपयुक्त समय आने पर वृक्ष में फल लगता है। झड़ने का समय आने पर वह झड़ जाता है. सदा किसी की अवस्था एक जैसी नहीं रहती, इसलिए दुःख के समय पछताना व्यर्थ है.

Ralph Waldo Emerson Quotes in Hindi

Ralf Waldo Emerson
NameRalph Waldo Emerson  / राल्फ वाल्डो इमर्सन  
BornMay 25, 1803Boston, Massachusetts
DiedApril 27, 1882 (aged 78)Concord, Massachusetts
NationalityAmerican
FieldPhilosophy, Essayist, Poet
AchievementLed the Transcendentalist(नवजागरण) movement of the mid-19th century

राल्फ वाल्डो इमर्सन के अनमोल विचार

Quote 1 : America is another name for opportunity.
In Hindi : अमेरिका अवसर का दूसरा नाम है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 2 :Once you make a decision, the universe conspires to make it happen.
In Hindi : जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं , तो ब्रह्मांड उसे पूर्ण करने की साजिश करता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 3 :It is not length of life, but depth of life.
In Hindi : जीवन की लम्बाई नहीं , गहराई मायने रखती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 4 : An ounce of action is worth a ton of theory.
In Hindi : एक औंस कार्य एक टन बात के बराबर है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 5 : The first wealth is health.
In Hindi :पहली दौलत सेहत है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 6 : People only see what they are prepared to see.
In Hindi : लोग बस वही देखते है, जो देखने के लिए वो तैयार होते हैं.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 7 :Bad times have a scientific value. These are occasions a good learner would not miss.
In Hindi : बुरे वक्त की  वैज्ञानिक एहमियत है. ये ऐसे अवसर हैं जिसे एक अच्छा शिक्षार्थी नहीं खोना चाहेगा.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 8 :Beauty without grace is the hook without the bait.
In Hindi : अनुग्रह बिना सुन्दरता, चारे बिना कांटे के सामान है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 9 :Before we acquire great power we must acquire wisdom to use it well.
In Hindi : असीम शक्ति हांसिल करने से पहले हमें उसे प्रयोग करने कि बुद्धिमत्ता हांसिल करनी चाहिए.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 10 :Do not go where the path may lead, go instead where there is no path and leave a trail.
In Hindi : वहां मत जाइये जहाँ रास्ता ले जाए , बल्कि वहां जाइये जहाँ कोई रास्ता नहीं है, और वहां अपने निशान छोड़ जाइये.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 11 :If you would lift me up you must be on higher ground.
In Hindi : यदि आप मुझे उठाना चाहते हैं , तो आपको मुझसे ऊँचे स्थल पर होना होगा.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 12 :Don’t be too timid and squeamish about your actions. All life is an experiment.
In Hindi : अपने कार्यों को लेकर बहुत डरपोक और शक्की मत बीए. ये पूरी ज़िन्दगी एक प्रयोग है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 13 :In every society some men are born to rule, and some to advise.
In Hindi : हर एक समाज में कुछ लोग शाशन करने के लिए पैदा होते हैं और कुछ लोग सलाह देने के लिए.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 14 :Every man I meet is in some way my superior.
In Hindi : मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 15 :Happy is the hearing man; unhappy the speaking man.
In Hindi : सुनने वाला खुश रहता है, बोलने वाला दुखी.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 16 :Every man in his lifetime needs to thank his faults.
In Hindi : हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में , अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 17 :Fear defeats more people than any other one thing in the world.
In Hindi : दुनिया में किसी भी और चीज से ज्यादा भय लोगों को हराता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 18 :For every minute you remain angry, you give up sixty seconds of peace of mind.
In Hindi :हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप ६० सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं.
  Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन   
Quote 19 :To know even one life has breathed easier because you have lived. This is to have succeeded.
In Hindi : यह जानना कि आपकी वजह से किसी एक व्यक्ति की भी ज़िन्दगी आसान हुई है.यही सफलता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 20:Enthusiasm is the mother of effort, and without it nothing great was ever achieved.
In Hindi :उत्साह ,प्रयत्न की जननी है, बिना इसके कभी कुछ महान नहीं हांसिल किया गया.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन   
Quote 21: We are wiser than we know.
In Hindi :हम जितना जानते हैं उससे ज्यादा बुद्धिमान हैं.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 22 : A hero is no braver than an ordinary man, but he is brave five minutes longer.
In Hindi :एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता , लेकिन वो पांच मिनट अधिक बहादुर रहता है.
 Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 23 :Win as if you were used to it, lose as if you enjoyed it for a change.
In Hindi :जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 24 :The only way to have a friend is to be one.
In Hindi :मित्र बनाने का एक ही तरीका है, मित्र बनिए.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन  
Quote 25 :All life is an experiment. The more experiments you make the better.
In Hindi : ये पूरी ज़िन्दगी एक प्रयोग है.आप जितने ज्यादा प्रयोग करेंगे उतना अच्छा होगा.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
Quote 26:A man is what he thinks about all day long.
In Hindi : व्यक्ति वह है जो वो सारे दिन सोचता रहता है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन 
 Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translationof  Ralph Waldo Emerson Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Ralph Waldo Emerson Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.

Today's History In Hindi

   आज के दिन

पंडित र्शद्धाराम फिल्लौरी

ग्रेगोरी कैलेण्डर के अनुसार 30 सितंबर वर्ष का 273 वां (लीप वर्ष में यह 274 वां) दिन है। साल में अभी और 92 दिन शेष हैं।

महत्त्वपूर्ण घटनाएं
-

-1984 - उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएं खोली गईं।

-1993 - भारत के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में भूकम्प के कारण 10,000 हजार से अधिक लोग मारे गए एवं लाखों बेघर हो गए।

-2001 - इस्रायल की आतंरिक मंत्रिपरिषद ने फिलिस्तीन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी।

-2002 - पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों ने एक मंदिर को तोड़ा, चीन ने भारत के साथ स्वेच्छा वार्ता को और सार्थक बनाने की इच्छा व्यक्त की।

-2003 - विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती।

-2004 - चीनी दार्शनिक कऩ्फ्यूशियस की 2555वीं जयंती मनाई गयी।

-2005 - समाचार एजेंसी रायटर ने इराक में अमेरिकी सेना द्वारा पत्रकारों का दमन करने का आरोप लगाया।

-2007 - परवेज मुशर्रफ को दुबारा वर्दी में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए विपक्ष के 236 सांसदों-विधायकों ने त्यागपत्र दिया। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी ने विपक्षी नेता आंग सान सूकी और म्यांमार की सैनिक सरकार से मुलाकात की। पॉप स्टार शकीरा ने पेरू और निकारागुआ में भूकम्प से हुए तबाही के लिए 159.1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की।

-2009 - प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया। सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए।

जन्म-
-1861- गुरुजाडा अप्पाराव- प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार।

-1962 - शान- भारतीय गायक।

-1922 - ऋषिकेश मुखर्जी- भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक।

-1837 - पंडित र्शद्धाराम फिल्लौरी - ओम जय जगदीश हरे आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी।

निधन-
-2001 - माधवराव सिंधिया - प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता एवं साहित्यकार।




Pandit ShraddaRam Fillori Profile In Hindi


Pandit Shraddaram Fillori
पं. श्रद्धाराम शर्मा 
पं. श्रद्धाराम शर्मा का जन्म पंजाब के जिले जालंधर में स्थित फिल्लौर शहर में हुआ था। उनके पिता जयदयालु खुद एक अच्छे ज्योतिषी थे। उन्होंने अपने बेटे का भविष्य पढ़ लिया था और भविष्यवाणी की थी कि यह एक अद्भुत बालक होगा। बालक श्रद्धाराम को बचपन से ही धार्मिक संस्कार विरासत में मिले थे। उन्होंने सात साल की उम्र तक गुरुमुखी में पढाई की। दस साल की उम्र में संस्कृत, हिन्दी, फ़ारसी तथा ज्योतिष की पढाई शुरु की और कुछ ही वर्षो में वे इन सभी विषयों के निष्णात हो गए। उनका विवाह सिख महिला महताब कौर के साथ हुआ था। २४ जून १८८१ को लाहौर में उनका देहावसान हुआ।





Courtesy- http://hi.wikipedia.org

सोमवार, 29 सितंबर 2014

सन्यासी की जड़ी-बूटी



Hindi Kahani
सन्यासी की जड़ी-बूटी
बहुत समय पहले की बात है , एक वृद्ध सन्यासी हिमालय की पहाड़ियों में कहीं रहता था. वह बड़ा ज्ञानी था और उसकी बुद्धिमत्ता की ख्याति दूर -दूर तक फैली थी. एक दिन एक औरत उसके पास पहुंची और अपना दुखड़ा रोने लगी , ” बाबा, मेरा पति मुझसे बहुत प्रेम करता था , लेकिन वह जबसे युद्ध से लौटा है ठीक से बात तक नहीं करता .”
” युद्ध लोगों के साथ ऐसा ही करता है.” , सन्यासी बोला.
” लोग कहते हैं कि आपकी दी हुई जड़ी-बूटी इंसान में फिर से प्रेम उत्पन्न कर सकती है , कृपया आप मुझे वो जड़ी-बूटी दे दें.” , महिला ने विनती की.
सन्यासी ने कुछ सोचा और फिर बोला ,” देवी मैं तुम्हे वह जड़ी-बूटी ज़रूर दे देता लेकिन उसे बनाने के लिए एक ऐसी चीज चाहिए जो मेरे पास नहीं है .”
” आपको क्या चाहिए मुझे बताइए मैं लेकर आउंगी .”, महिला बोली.
” मुझे बाघ की मूंछ का एक बाल चाहिए .”, सन्यासी बोला.
अगले ही दिन महिला बाघ की तलाश में जंगल में निकल पड़ी , बहुत खोजने के बाद उसे नदी के किनारे एक बाघ दिखा , बाघ उसे देखते ही दहाड़ा , महिला सहम गयी और तेजी से वापस चली गयी.
अगले कुछ दिनों तक यही हुआ , महिला हिम्मत कर के उस बाघ के पास पहुँचती और डर कर वापस चली जाती. महीना बीतते-बीतते बाघ को महिला की मौजूदगी की आदत पड़ गयी, और अब वह उसे देख कर सामान्य ही रहता. अब तो महिला बाघ के लिए मांस भी लाने लगी , और बाघ बड़े चाव से उसे खाता. उनकी दोस्ती बढ़ने लाफि और अब महिला बाघ को थपथपाने भी लगी. और देखते देखते एक दिन वो भी आ गया जब उसने हिम्मत दिखाते हुए बाघ की मूंछ का एक बाल भी निकाल लिया.
फिर क्या था , वह बिना देरी किये सन्यासी के पास पहुंची , और बोली
” मैं बाल ले आई बाबा .”
“बहुत अच्छे .” और ऐसा कहते हुए सन्यासी ने बाल को जलती हुई आग में फ़ेंक दिया
” अरे ये क्या बाबा , आप नहीं जानते इस बाल को लाने के लिए मैंने कितने प्रयत्न किये और आपने इसे जला दिया ……अब मेरी जड़ी-बूटी कैसे बनेगी ?” महिला घबराते हुए बोली.
” अब तुम्हे  किसी जड़ी-बूटी की ज़रुरत नहीं है .” सन्यासी बोला . ” जरा सोचो , तुमने बाघ को किस तरह अपने वश में किया….जब एक हिंसक पशु को धैर्य और प्रेम से जीता जा सकता है तो क्या एक इंसान को नहीं ? जाओ जिस तरह तुमने बाघ को अपना मित्र बना लिया उसी तरह अपने पति के अन्दर प्रेम भाव जागृत करो.”
महिला सन्यासी की बात समझ गयी , अब उसे उसकी जड़ी-बूटी मिल चुकी थी.

समस्या का दूसरा पहलु



Motivational Hindi Story
समस्या का दूसरा पहलु
पिताजी कोई किताब पढने में व्यस्त थे , पर उनका बेटा बार-बार आता और उल्टे-सीधे सवाल पूछ कर उन्हें डिस्टर्ब कर देता .
पिता के समझाने और डांटने का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ता.
तब उन्होंने सोचा कि अगर बच्चे को किसी और काम में उलझा दिया जाए तो बात बन सकती है. उन्होंने पास ही पड़ी एक पुरानी किताब उठाई और उसके पन्ने पलटने लगे. तभी उन्हें विश्व मानचित्र छपा दिखा , उन्होंने तेजी से वो पेज फाड़ा और बच्चे को बुलाया – ” देखो ये वर्ल्ड मैप है , अब मैं इसे कई पार्ट्स में कट कर देता हूँ , तुम्हे इन टुकड़ों को फिर से जोड़ कर वर्ल्ड मैप तैयार करना होगा.”
और ऐसा कहते हुए उन्होंने ये काम बेटे को दे दिया.
बेटा तुरंत मैप बनाने में लग गया और पिता यह सोच कर खुश होने लगे की अब वो आराम से दो-तीन घंटे किताब पढ़ सकेंगे .
लेकिन ये क्या, अभी पांच मिनट ही बीते थे कि बेटा दौड़ता हुआ आया और बोला , ” ये देखिये पिताजी मैंने मैप तैयार कर लिया है .”
पिता ने आश्चर्य से देखा , मैप बिलकुल सही था, – ” तुमने इतनी जल्दी मैप कैसे जोड़ दिया , ये तो बहुत मुश्किल काम था ?”
” कहाँ पापा, ये तो बिलकुल आसान था , आपने जो पेज दिया था उसके पिछले हिस्से में एक कार्टून बना था , मैंने बस वो कार्टून कम्प्लीट कर दिया और मैप अपने आप ही तैयार हो गया.”, और ऐसा कहते हुए वो बाहर खेलने के लिए भाग गया और पिताजी सोचते रह गए .
Friends , कई बार life की problems भी ऐसी ही होती हैं, सामने से देखने पर वो बड़ी भारी-भरकम लगती हैं , मानो उनसे पार पान असंभव ही हो , लेकिन जब हम उनका दूसरा पहलु देखते हैं तो वही problems आसान बन जाती हैं, इसलिए जब कभी आपके सामने कोई समस्या आये तो उसे सिर्फ एक नजरिये से देखने की बजाये अलग-अलग दृष्टिकोण से देखिये , क्या पता वो बिलकुल आसान बन जाएं !

Today's History In Hindi

Sai Baba of Shirdi
Sai Baba Ji Ka Profile



ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 28 सितंबर वर्ष का 271 वाँ (लीप वर्ष में यह 272 वाँ) दिन है। साल में अभी और 94 दिन शेष हैं।
 महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-
  • 1838 - बहादुरशाह ज़फ़र भारत में मुग़लों का अंतिम सम्राट, अपने पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठा।
  • 1994 - एतोमिया के जल पोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु।
  • 1997 - अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र 'मीर' से जुड़ा।
  • 2000 - सिडनी ओलम्पिक में 200 मीटर की दौड़ के स्वर्ण पदक का ख़िताब मोरियाना जोंस तथा केंटेरिस ने जीता।
  • 2001 - अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने 'ऑपरेशन एंड्योरिंग फ़्रीडम' प्रारम्भ किया।
  • 2003 - यान रूस की धरती पर सुरक्षित उतरा।
  • 2004 - विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा।
  • 2006 - जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो एबे ने शपथ ली। विश्व व्यापार संगठन के पूर्व प्रमुख सुपाचाओ पानिच पाकड़ी थाइलैंड के नये प्रधानमंत्री घोषित। तालिबान ने लादेन के जीवित होने की घोषणा की। फ़्रांस की चिकित्सा टीम ने लगभग शून्य गुरुत्वाकर्षण में एक व्यक्ति का सफल आपरेशन किया।
  • 2007 - मेक्सिको के तटीय क्षेत्रों में चक्रवर्ती तूफ़ान लोरेंजो ने भारी तबाही मचाई। नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिशस्ट्रशन (नासा) ने विशेष यान डॉन का प्रक्षेपण किया। रूस ने ईरान के ख़िलाफ़ सुरक्षा परिषद के माध्यम से नये प्रतिबन्ध लगाने के प्रयास का विरोध किया।
  • 2009 - स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा पैन पैसिफिक ओपन के पहले राउंड में हार के बाद बाहर हुई।
जन्म -
  • 1836 - शिरडी साईं बाबा, आध्यात्मिक गुरु
  • 1949 - राजेन्द्र मल लोढ़ा - भारत के 41वें मुख्य न्यायाधीश।
  • 1929 - लता मंगेशकर भारतीय पार्श्वगायिका
  • 1982 - रणबीर कपूर - बालीवुड अभिनेता
  • 1909 - पी. जयराज - अभिनेता।
  • 1746 - विलियम जोंस - अंग्रेज़ प्राच्य विद्यापंडित और विधिशास्त्री तथा प्राचीन भारत संबंधी सांस्कृतिक अनुसंधानों के प्रारम्भकर्ता।
निधन-
  • 2012- बृजेश मिश्र- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-
  • विश्व हृदय दिवस

Today's History In Hindi

     आज के दिन 
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 29 सितंबर वर्ष का 272 वाँ (लीप वर्ष में यह 273 वाँ) दिन है। साल में अभी और 93 दिन शेष हैं।

29 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाए

  • 1970 - मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन।
  • 2000 - चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 100 लोगों की मृत्यु।
  • 2001 - संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया।
  • 2002 - बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन।
  • 2003 - ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।
  • 2006 - विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं।
  • 2009 - अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में विजेन्दर को 75 किग्रा0 में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया।

29 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

  • 1932 - महमूद प्रसिद्ध हास्य अभिनेता
  • 1928- बृजेश मिश्र- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

29 सितंबर को हुए निधन

  • 1942 - मातंगिनी हज़ारा - प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी।

29 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

  • पम्पकिन (कद्दू) दिवस

रविवार, 28 सितंबर 2014

Safalta Kii Kahani Hindi Me

                              साधु की सीख

Sadhu Story in Hindi
साधु की सीख
किसी गाँव मे एक साधु रहा करता था ,वो जब भी नाचता तो बारिस होती थी . अतः गाव के लोगों को जब भी बारिस की जरूरत होती थी ,तो वे लोग साधु के पास जाते और उनसे अनुरोध करते की वे नाचे , और जब वो नाचने लगता तो बारिस ज़रूर होती.
कुछ दिनों बाद चार लड़के शहर से गाँव में घूमने आये, जब उन्हें यह बात मालूम हुई की किसी साधू के नाचने से बारिस होती है तो उन्हें यकीन नहीं हुआ .
शहरी पढाई लिखाई के घमंड में उन्होंने गाँव वालों को चुनौती दे दी कि हम भी नाचेंगे तो बारिस होगी और अगर हमारे नाचने से नहीं हुई तो उस साधु के नाचने से भी नहीं होगी.फिर क्या था अगले दिन सुबह-सुबह ही गाँव वाले उन लड़कों को लेकर साधु की कुटिया पर पहुंचे.
साधु को सारी बात बताई गयी , फिर लड़कों ने नाचना शुरू किया , आधे घंटे बीते और पहला लड़का थक कर बैठ गया पर बादल नहीं दिखे , कुछ देर में दूसरे ने भी यही किया और एक घंटा बीतते-बीतते बाकी दोनों लड़के भी थक कर बैठ गए, पर बारिश नहीं हुई.
अब साधु की बारी थी , उसने नाचना शुरू किया, एक घंटा बीता, बारिश नहीं हुई, साधु नाचता रहा …दो घंटा बीता बारिश नहीं हुई….पर साधु तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था ,धीरे-धीरे शाम ढलने लगी कि तभी बादलों की गड़गडाहत सुनाई दी और ज़ोरों की बारिश होने लगी . लड़के दंग रह गए
और तुरंत साधु से क्षमा मांगी और पूछा-
” बाबा भला ऐसा क्यों हुआ कि हमारे नाचने से बारिस नहीं हुई और आपके नाचने से हो गयी ?”
साधु ने उत्तर दिया – ” जब मैं नाचता हूँ तो दो बातों का ध्यान रखता हूँ , पहली बात मैं ये सोचता हूँ कि अगर मैं नाचूँगा तो बारिस को होना ही पड़ेगा और दूसरी ये कि मैं तब तक नाचूँगा जब तक कि बारिस न हो जाये .”
Friends सफलता पाने वालों में यही गुण विद्यमान होता है वो जिस चीज को करते हैं उसमे उन्हें सफल होने का पूरा यकीन होता है और वे तब तक उस चीज को करते हैं जब तक कि उसमे सफल ना हो जाएं. इसलिए यदि हमें सफलता हांसिल करनी है तो उस साधु की तरह ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा.
Govind Gautam
Govind Gautam
Govind Gautam                                                                                                                                   Siliguri,WB
                                 ——————————
Govind is working in Prism cement , Siliguri, and he loves to play football and watch movies.
I am grateful to Govind for sharing this inspirational story with FV. Thanks a lot.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!