Steve Jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Steve Jobs लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

Steve Jobs biography In Hindi

Steve Jobs hindi biography

              Steve Jobs


जब फ़रवरी 24, 1955, को San Fransisco, California में Steve Jobs का जन्म हुआ. तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. उन्होंने Steve को किसी और को गोद देने का निर्णय लिया. क्योकि वे लोग एक लड़की चाहते थे.
जब यह फैसला हुआ, तो उनकी माँ ने आधी रात को Paul Jobs नाम के एक व्यक्ति को फ़ोन लगाया. और कहाँ, “हमें एक unexpected baby boy हुआ है; क्या आप उसे गोद लेना चाहते है?”
Steve की माँ ये चाहती थी की जो भी उन्हें गोद ले. वो खुद पढ़ा लिखा हो. और Steve को भी पढ़ाये. पर जब उन्हें पता चला की Paul और उनकी पत्नी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. तो उन्होंने Steve को उन्हें देने से इंकार कर दिया.
पर जब उन्हें समझाया गया, और संतोष दिलाया गया की वे Steve को college भेजेगे तो तो उन्होंने पेपर्स पर sign किया और Steve को उन्हें सोपा.
Steve बाद में college गए भी, पर उन्होंने आगे न पढने का फ़ैसला किया. क्योकि college में पढ़ना उनके लिए बहुत महँगा था. और उनके माता पिता इतना पैसा नहीं सकते थे. उस समय को याद करते हुए, जॉब्स कहते है,मेरे पास रहने तक के लिए जगह नहीं थी, सोने तक के लिए नहीं. इसलिए मैं अपने दोस्तों के कमरों में नीचे जमीन पर सोता था. मैं coke की खली बोतलों को लौटाने का काम करता था. और उससे मिले से कुछ खाने को खरीद लेता था.
मैं रविवार को को 7 मील दूर हरे कृष्णा मंदिर में खाना खाने जाता था. ताकि हफ़्ते में एक दिन पेट भर के खा सकू.

Jobs and Apple

जब जॉब्स 20 के the. तो उन्होंने और उनके दोस्त (Steve Wozniak) ने अप्रैल 1, 1976 में गेराज में एक company खोली. और दोनों ने Apple I बनाया. और उसे लोकल स्टोर में बेचने का मन बनाया.
पर ये आसन नहीं था. और इसके लिए उन दोनों को ही. अपनी पसंदीदा चीज़े बेचनी पड़ी. Jobs को अपनी Volksvogan van बेचनी पड़ी, जबकि Wozniak को अपना Hp का scientific caluculator बेचना पड़ा.
Jobs ने एक बार गर्मी की छुट्टिया एक apple orchard में बितायी थी और इसीलिए उनकी company का नाम ‘Apple’ रखा.
1982 तक उनकी company की हालत बहुत ही ख़राब चल रही थी. तब दोनों ने फैसला किया की वो एक नयी मशीन बनायेगे जो IBM के नए PC से टक्कर ले सके. पर ये भी एक भीषण असफ़लता थी.
पर इसके बावजूद, उन्होंने खुद को आगे बढाते रखा. और एक नयी machine macintosh (आज का mac PC) पर काम किया. जॉब्स ने इस बार कमान संभाली. और अपने engineers को पूरे process में गाइड किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बिल्डिंग पर काले रंग का pirate (समुद्री लुटेरे) flag तंग रखा था. शायद ये उनका कहने का तरीका था की वे सबसे सफ़लता लूट कर ले जायेगे.
1986 में Mac, जिसे Jobs ने अबतक का सबसे best बताया था. उसे शानदार सफ़लत मिली. और 10 साल बाद, 2 किशोरों द्वारा शुरू हुई company, Apple Computer  $2 billion की company हो गयी थी, जिसमे 4000 से भी ज्यादा कर्मचारी थे.
जॉब्स 30 साल की उम्र तक पहुंचे. तो Apple काफी बड़ी company हो गयी थी.
पर इसी समय जॉब्स को company से निकाल दिया गया. और CEO John Sculley से थोड़ी बहुत अधिकारी लड़ाई के बाद उन्होंने company छोड़ दी.

After Apple

कहा जाता है की जॉब्स और जॉन को company को लेकर अलग विचार और अलग views the. और एक मीटिंग में तो John Sculley ने यहाँ तक कहाँ की अब जॉब्स की company को कोई जरुरत नहीं है. और वो न ही अभी, और बाद में इसके काम आ सकते हैं.
जॉब्स ने company छोड़ी, और apple के अपने million 20$ (करीब 100 करोड़के) shares बेच कर कुछ दिन एकांत में बिताये. वो दुखी the, उन्होंने Paris और Italy में कुछ दिन बिताये. अपने उन कठिन दिनों को याद करके जॉब्स कहते हैं.
मुझे तब ये realise नहीं हुआ. पर पर आज जब देखता हूँ. तो मुझे लगता है की Apple से निकला जाना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा moment था. मैं जिंदगी में बहुत successful था. और अचानक एकदम beginner की तरह सबकुछ फिर से start करना. इसने मुझे अपनी जिंदगी के सबसे creative period में इंटर करने में मदद की.
निकले जाने के 5 साल बाद तक जॉब्स ने 2 नयी companies की शुरुआत की- NextStep and Pixar.
NextStep ने Next computers बनाये. पर उससे जॉब्स को उतनी सफ़लता नहीं मिली जितनी उन्होंने सोची थी. और 1993 में जॉब्स को इसे लगभग बंद करना पड़ा.
पर Pixar, एक सफल company की तरह स्थापित हुई. और इसने first computer-animated फिल्म, the toy story बनायीं. फिल्म बहुत ही सफल हुई. और इसने कई रिकार्ड्स तोड़े. जैसे ही पिक्सर के shares लोगों के लिए public किये गए. तो जॉब्स रातों रात फिर से अरबपति बन गए.

Jobs, back with a vengence

और इसी दौरान, उनकी पुरानी company Apple बहुत ही घाटे में जा रही थी. अपने चिर प्रतिद्वंदी Microsoft से उन्हें इतनी टक्कर मिल रही थी की वे लगातार पैसा डुबोते जा रहे the. और 1996 तक अपने projects में billions of dollars लगाये. जो कुछ भी काम न आये. और सारे पैसे loss में गए.
1996 में ही जॉब्स ने Apple को advise दी की वे उनकी company the Next को खरीद लें. और इसके ऑपरेटिंग system को Mac के नेक्स्ट जनरेशन Mac Os की फाउंडेशन रखे.
इसके साथ ही नेक्स्ट का ऑपरेटिंग system Apple के कमबैक का रास्ता हासिल हो गया.
जॉब्स को फिर से as an advisor Apple appoint किया गया. पर 1997 में उन्हें Apple का अंतरिम CEO चुना गया.
2004 में जॉब्स को पता चला की उन्हें कैंसर हैं. जॉब्स को पहले बाते गया था की उनका कैंसर थक नहीं हो सकता और उनके पास ज्यादा time नहीं बचा है. पर बाद में एक biopsy रिपोर्ट में पता चला की जॉब्स का कैंसर curable हैं. उनकी surgery की गयी, और जॉब्स बच गए.
जॉब्स की लीडरशिप में, Apple ने फिर से सफ़लता की और मुह मोड़ा. ऐसा था जैसे एक बार फिर से apple की दिन बुलंद हो गए हैं. इसके बाद apple ने iPod जैसे कई नए creative innovations किये. और दुनियाभर में लोगों ने इन्हें बहुत ही पसंद किया. ये एक style स्टेटमेंट बना. न सिर्फ style स्टेटमेंट बल्कि इसके features ने भी लोगों को बहुत ही ज्यादा options देकर.
mobile instruments नयी जान दी. उन्हें और productive बनाया.

Steve Jobs की advice आपके लिए-

कभी कभी जिंदगी हमें मात दे देती हैं. पर हमें कभी भी अपना काम करना नहीं छोड़ना चाहिए.
कभी भी उम्मीद नहीं छोड़े. मुझे याद है की अगर कोई एक चीज़ थी जिसने मुझे हर मानने नहीं दिया. तो वो मेरा मेरे काम के प्रति प्यार था.
मैं जो करता था उसे बेहद पसंद करता था. आपको जिंदगी में किसी भी परिस्तिथि में उसे चुनना चाहिए. जो आप करना चाहते हैं.
अगर आपको महान बनना हैं. तो उसका बस एक ही रास्ता हैं. वो करें जो आप करना चाहते हैं. वो करें जो आप हमेशा से करने की इच्छा रखते आये हैं.
हमारे पास समय कम होता है. तो उस समय को किसी और के सपने जी कर बर्बाद न करें. किसी और को आपकी जिंदगी का फैसला न करने दे.
और सबसे बड़ी बात. जो आपका दिल कहे उसे करने की हिम्मत रखे. क्योकि उसे पता नहीं कैसे. पर पता होता है की आप वाकई क्या करना चाहते हैं. बाकि सब तो secondry हैं.
 So this was the inspiring story of Steve Jobs in Hindi. I hope you got to learn something from this Great Guy.
a hindi article.

Courtsey-www.hindisoch.net

Motivational Speech By Steve Jobs In Hindi Stay Hungry Stay Foolish

Motivational Speech Of STEVE JOBS “STAY HUNGRY STAY FOOLISH”

this truly inspiring speech is given by STEVE JOBS the co-founder of APPLE COMPANY in the convocation ceremony at STANFORD UNIVERSITY ON 12 JUNE 2005
दुनिया के महान entrepreneur Steve Jobs. उन्होंने अपनी जिंदगी में पता नहीं कितने ही शिखर हासिल किये. उनकी जिंदगी से मुझे मिला कर करोड़ो लोग inspire हुए. पर 12 जून 2005, को दुनिया के महानतम universities में से एक STANFORD UNIVERSITY के graduate students के convocation समारोह में उन्होंने जीवन को बदल देने वाली स्पीच दी. इसे पढ़कर आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है. काश में भी उसी दिन वहाँ मोजूद होता जब Steve ये कह रहे थे.
पर ये संभव नहीं था, क्योंकि 2005 में शायद मुझे इस चैंपियन शक्सियत के बारे में पता भी नहीं था. मैंने बहोत बाद में इनकी ये स्पीच सुनी.. और उसी स्पीच का hindi transcipt हिंदी सोच के readers के लिए.

 जब मैं 17 साल का था तो मैंने एक quote पढ़ा , जो कुछ इस तरह था, “ यदि आप हर रोज ऐसे जियें जैसे की ये आपकी जिंदगी का आखीरी दिन है ..तो आप किसी न किसी दिन सही साबित हो जायेंगे.
इसने मेरे दिमाग पे एक impression बना दी, और तबसेपिछले 33 सालों से , मैंने हर सुबह उठ कर शीशे में देखा है और खुद से एक सवाल किया है , “ अगर ये मेरी जिंदगी का आखिरी दिन होता तो क्या मैं आज वो करता जो मैं करने वाला हूँ?” और जब भी लगातार कई दिनों तक जवाब नहींहोता है , मैं समझ जाता हूँ की मेरे कुछ बदलने की ज़रूरत है.
इस बात को याद रखना की मैं बहत जल्द मर जाऊँगा मुझे अपनी life के बड़े decisions लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है, क्योंकि जब एक बार death के बारे में सोचता हूँ तब सारी expectations, सारा pride, fail होने का डर सब कुछ गायब हो जाता है और सोच में सिर्फ वही बचता है जो वाकई ज़रूरी है और सही है.
इस बात को याद करना की एक दिन मरना हैकिसी चीज को खोने के डर को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. आप पहले से ही नंगे हैं.ऐसा कोई reason नहीं है की आप अपने दिल की ना सुने.
करीब एक साल पहले पता चला की मुझे cancer है . सुबह 7:30 बजे मेरा scan हुआ, जिसमे साफ़-साफ़ दिख रहा था की मेरे pancreas में tumor है. मुझे तो पता भी नहीं था की pancreas होता क्या है.
Doctor ने लग-भग यकीन के साथ बताया की मुझे एक ऐसा cancer है जिसका इलाज़ संभव नहीं है..और अब मैं बस 3 से 6 महीने का मेहमान हूँ. Doctor ने सलाह दी की मैं घर जाऊं और अपनी सारी चीजें व्यवस्थित कर लूं, जिसका indirect मतलब होता है कि , “आप मरने की तैयरी कर लीजिए.इसका मतलब  यह भी था कि आप कोशिश करिये कि आप अपने बच्चों से जो बातें अगले दस साल में करने वाले थे , वो अब अगले कुछ ही महीनों में कर लीजिए. इसका ये मतलब होता है कि आप सब-कुछ सुव्यवस्थित कर लीजिए की आपके बाद आपकी family को कम से कम परेशानी हो.इसका ये मतलब होता है की आप सबको गुड-बाय कर दीजिए.
मैंने इस diagnosis के साथ पूरा दिन बिता दिया फिर शाम को मेरी biopsy हुई जहाँ मेरे मेरे गले के रास्ते, पेट से होते हुए मेरी intestine में एक endoscope डाला गया और एक सुई से tumor से कुछ cells निकाले गए.
मैं तो बेहोश था , पर मेरी wife , जो वहाँ मौजूद थी उसने बताया की जब doctor ने microscope से मेरे cells देखे तो वह रो पड़ादरअसल cells देखकर doctor समझ गया की मुझे एक बहुत ही दुर्लभ प्रकार का pancreatic cancer है जो surgery से ठीक हो सकता है. मेरी surgery हुई और सौभाग्य से अब मैं ठीक हूँ.
मौत के इतना करीब मैं इससे पहले कभी नहीं पहुंचा , और उम्मीद करता हूँ की अगले कुछ दशकों तक पहुँचूं भी नहीं. ये सब देखने के बाद मैं ओर भी विश्वाश के साथ कह सकता हूँ की death एक useful but intellectual concept है.
कोई मरना नहीं चाहता है, यहाँ तक की जो लोग स्वर्ग जाना चाहते हैं वो भी मरना नहीं चाहतेफिर भी मौत वो मजिल है जिसे हम सब share करते हैं. आज तक इससे कोई बचा नहीं है. और ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि शायद मौत ही इस जिंदगी का सबसे बड़ा आविष्कार है . ये जिंदगी को बदलती है, पुराने को हटा कर नए का रास्ता खोलती है. और इस समय नए आप हैं, युवा आप है. पर ज्यादा देर के लिए नहींकुछ ही दिनों में आप भी पुराने हो जायेंगे और रस्ते से साफ़ हो जायेंगे. इतना dramatic होने के लिए माफ़ी चाहता हूँ पर ये सच है.
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और के orders से जी कर व्यर्थ मत कीजिये. बेकार की सोच में मत फंसिए, अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए. औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने intuition को मत डूबने दीजिए. वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो. बाकि सब गौड़ है.
जब मैं छोटा था तब एक अद्भुत publication, ‘ The Whole Earth Catalog ‘ हुआ करता था, जो मेरी generations की bibles में से एक था.
इसे Stuart Brand नाम के एक व्यक्ति, जो यहाँ … MelonPark से ज्यादा दूर नहीं रहता था, और उसने इसे अपना poetic touch दे के बड़ा ही जीवंत बना दिया था. ये साठ के दशक की बात है, जब computer और desktop publishing नहीं हुआ करती थीं.. पूरा catalogue ..typewriters, scissors और Polaroid cameras की मदद से बनाया जाता था. वो कुछ-कुछ ऐसा था मानो Google को एक book के form में कर दिया गया हो….वो भी गूगल के आने के 35 साल पहले.वह एक आदर्श था, अच्छे tools और महान विचारों से भरा हुआ था.
Stuart और उनकी team ने The Whole Earth Catalog’ के कई issues निकाले और अंत में एक final issue निकाला. ये सत्तर के दशक का मध्य था और तब मैं आपके जितना था. Final issue के back cover पे प्रातः काल का किसी गाँव की सड़क का द्दृश्य थावो कुछ ऐसी सड़क थी जिसपे यदि आप adventurous हों तो किसी से lift माँगना चाहेंगे. और उस picture के नीचे लिखा था, “Stay Hungry, Stay Foolish”.. ये उनका farewell message था जब उन्होंने sign-off किया…,“Stay Hungry, Stay Foolish” और मैंने भी इसे अपनी जिंदगी का मंत्र बना लिया, अपने लिए हमेशा यही wish किया है, और अब जब आप लोग यहाँ से graduate हो रहे हैं तो मैं आपके लिए भी यही wish करता हूँ , stay hungry, stay foolish. Thank you all very much.”

Apple ने आने वाले कुछ सालो में अपने सबसे बेहतरीन products launch किये. ये सही है की एक company एक इंसान नहीं चलाता. और ये भी सही है की Apple को दुनिया की सबसे नामी कंपनियों में शुमार करने का श्रेया अकेले जॉब्स को नहीं जाता. पर जॉब्स एक ऐसे leader थे, जिन्होंने केवल orders नहीं दिए. अपितु field में उतर कर सबको lead किया..
आपकी जिंदगी को जॉब्स से किस तरह प्रेरणा मिलती है, ये हमे comments के माध्यम से बाताये. और Steve की स्पीच पढ़कर आपके मन में क्या संकल्प आया हमसे साझा करें.. 

Note: अगर आप book जितने में interested है. तो comment की आखिर में “I want the book” जरुर टाइप करें. ऐसा करने से केवल interested लोगों का चुनाव होगा.
Update: Ye contest 17/10/2013 को close हो चुका है.
स्पीच का transcipt हिंदी सोच की writer भावना शर्मा द्वारा translate किया गया है.
Courtesy-www.hindisoch.net