रविवार, 30 अगस्त 2015

Collection Of Great Ideas in hindi

महान विचारो का संग्रह 1

 बुद्धिमानो की बुद्धिमता और बरसों का अनुभव सुभाषितों में संग्रह किया जा सकता है।
- आईजक दिसराली
·                     हम अनमोल वचन ( Priceless Words / Quotes) (अमृत वचन/ सुविचार/ सुवचन/ सत्य वचन/ सूक्ति/ सुभाषित/ उत्तम (उत्‍तम) वाणी/ उद्धरण/ धीर गंभीर मृदु वाक्‍य)उन बातों और लेखों को कहते हैं, जिन्हें संसार के अनेकानेक विद्वानों ने कहे और लिखे हैं, जो जीवन उपयोगी हैं। इन अनमोल वचनों को हम अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन में नई उंमग एवं उत्साह का संचार कर सकते हैं। अनमोल वचन को हम सूक्ति (सु + उक्ति) या सुभाषित (सु + भाषित) भी कहते हैं। जिसका अर्थ है सुन्दर भाषा में कहा गया। इन बातों को अनमोल इसलिए भी कहा जाता हैं क्योंकि यदि हम इन बातों का अर्थ या सार समझेगें, तो हम पायेंगे की इन बातों का कोई मोल नहीं लगा सकता। इन बातों को हम अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन की दिशा को बदल सकते हैं और जीवन की दिशा बदलनें वाली बातों का कभी कोई मोल नहीं लगा सकता हैं क्योकि ये बातें तो अनमोल होती हैं।

शनिवार, 29 अगस्त 2015

रक्षा बंधन का पौराणिक महत्व





रक्षा बंधन का इतिहास हिन्दू पुराण कथाओं में है। वामनावतार नामक पौराणिक कथा में रक्षाबंधन का प्रसंग मिलता है। कहानी है कि राजा बलि ने यज्ञ संपन्न कर स्वर्ग पर
अधिकार का प्रयत्न किया तो देवराज इंद्र ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। विष्णु जी वामन ब्राrाण बनकर राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुंच गए। गुरु के मना करने पर भी बलि ने
तीन पग भूमि दान कर दी। वामन भगवान ने तीन पग में आकाश-पाताल और धरती नाप
 कर राजा बलि को रसातल में भेज दिया। लेकिन, उसने अपनी भक्ति के बल पर विष्णु
जी से हर समय अपने सामने रहने का वचन ले लिया। लक्ष्मी जी इससे चिंतित हो गई।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

English Quiz

Directions(1-10): Which of phrases given below each sentence should replace the phrase printed in bold type to make the grammatically correct? If the sentence is correct as it is, mark 'E' as the answer|

1.The population of Tokyo is greater than that of any other town in the world.
A.greatest among any other
B.greater than all other
C.greater than those of any other
D.greater than any other
E.No correction required

2.The performance of our players was rather worst than I had expected.
A.bad as I had expected
B.worse than I had expected
C.worse than expectation
D.worst than was expected
E.No correction required

Computer Quiz In hindi

1.भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम क्या था?  
1.परम
2.अबेकस
3.हिन्द
4.सिद्धार्थ 
5.इनमें से कोई नहीं

2.भारत में पहला कंप्यूटर किस कंपनी ने बनाया?   
1.इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
2.भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 
3.बेल्ल लेब्स 
4.रेपिस्कैन 
5.इनमें से कोई नहीं


3.सर्च इंजन याहू के संस्थापक कौन हैं?
1.लेरी पेज
2.डेविड फिलो एवं जेरी यंग
3.जोर्ज
4.जिम्मी एंड लेरी
5.इनमें से कोई नहीं

4.वैज्ञानिकों के अनुसार कौन सी भारतीय भाषा कंप्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है?
1.हिंदी
2.इंग्लिश
3.जर्मन
4.संस्कृत
5.इनमें से कोई नहीं

5.देश की पहली अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी कौन सी है?
1.वोडाफोन 
2.मन्त्र ऑन लाइन
3.हचिन्सन 
4.एयरटेल
5.इनमें से कोई नहीं

6.कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
1.डॉ. राजरेड्डी 
2.एन.रंगास्वामी 
3.सुन्दर पिचाई
4.डॉ. गंगाधर
5.इनमें से कोई नहीं

7.सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय सुपर कंप्यूटर "सागा-220" का निर्माण किस कंपनी संस्थान ने किया है?
1.सतीश धवन स्पेस सेंटर
2.भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
3.विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर
4.भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड
5.इनमें से कोई नहीं

8.इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
1.रूस
2.कनाडा
3.भारत
4.जापान
5.सिंगापुर

9.विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कंप्यूटर का नाम क्या है?
1.स्पेशियली एबल्ड व्हीकल
2.पॉइंट टू पॉइंट
3. वाइट बॉक्स
4.ऑल राईट
5.इनमें से कोई नहीं

10.सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (WINDOWS) सबसे पहले कब लांच किया गया था?
1.10 नवम्बर 1983
2.1 जुलाई 1980
3.10 सितम्बर 1982
4. 5 दिसंबर 1980
5.10 दिसंबर 1983

उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.4
5.2
6.1
7.3
8.5
9.4
10.1

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

Hindi quiz

निर्देश (1-3) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी है.

1.व्यसन 
(1) कपड़ा
(2) बदनाम
(3) प्रियजन
(4) बुरी आदत
(5) बुरा स्वभाव

2.विरले 
(1) दुर्लभ
(2) गाढ़ा
(3) घना
(4) व्यतीत
(5) व्यर्थ

3.आजीविका
(1) प्रवृति
(2) रोजी
(3) जीवन
(4) जीवित
(5) उपाय

निर्देश (3-5) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी नहीं है|
4.सुशील
(1) सत्स्वभाव
(2) सच्चरित्र
(3) विनीत
(4) शीलवान
(5) शीतल

5.व्याधि
(1) रोग
(2) बीमारी
(3) शिकार
(4) पीड़ा
(5) विपत्ति

निर्देश (6-10) : इन प्रश्नों में (A), (B), (C), (D), और (E) वाक्यांश दिए गए हैं| आपको इनके सही क्रम का पता लगाना है जिससे इन पांचों वाक्यांशों से एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाए. सही क्रम वाला विकल्प ही आपका उत्तर होगा|

6.(A) सीधे कंप्यूटर का रुख
(B) आजकल बच्चे स्कूल से
(C) पर चैट करने बैठ जाते हैं
(D) करते हैं और फेसबुक
(1) EDCBA (2) BDAEC
(3) ACEDA (4) CBEDA

7.(A) जमीन के शहरीकरण की कोशिश में
(B) एक्सप्रेसवे पर खेती की
(C) महानगर के नजदीक के एक कस्बे को
(D) एक बार एतिहासिक स्थल से जोड़ने वाले
(1) CEBAD (2) ACDBE
(3) ECDAB (4) BACDE
(5) DBACE

8.(A) हम सपरिवार समुद्र तट पर
(B) पर वहां पहुँच कर हेरानी भी हुई
(C) सारे तट पर प्लास्टिक का कचरा बिखरा पड़ा था
(D) और निराशा भी, क्योंकि
(E) बड़े उत्साह के साथ घूमने गए थे
(1) ABDCE (2) EDBCA
(3) AEBDC (4) DABCE
(5) ECDBA

9.(A) आम आदमी खाए तो क्या खाए
(B) आसमान छू रहे हों, तो
(C) समझ में नहीं आता कि
(D) जब एक तरफ सब्जियों की कीमतें
(E) दूसरी तरफ दालों के भाव
(1) EACBD (2) CABDE
(3) BEDAC (4) DBECA
(5) DEBCA

10.(A) और मधुमेह से बचे रहने की कोशिश करता हूँ.
(B) गेट पर जूस वाले से खरीद कर
(C) मैं रोज सुबह जब पार्क में
(D) करेले का रस पीता हूँ
(E) सेर करने जाता हूँ तो
(1) ABCDE (2) BADCE
(3) CBEDA (4) CEBDA
(5) AEBDC


उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.5
5.3
6.2
7.1
8.3
9.5
10.4

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

गुरुवार, 27 अगस्त 2015

जाने किस देश क्या मुद्रा है


1.रुपया
रुपया
श्री लंका
नेपाल
मालदीव्स
मॉरिशस
सेशेस्ल्स
पाकिस्तान
इंडोनेशिया
सीलोन 

Banking Question in hindi

1.मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को क्या कहा जाता है?
1.मुद्रास्फीति
2.मुद्रा
3.मंहगाई
4.उपरोक्त सभी
5.इनमें से कोई नहीं

2.सिक्कों के अलावा पदकों का उत्पादन निम्न में से किस टकसाल में होता है?
1.दिल्ली और मुंबई
2.कोलकाता और गुजरात 
3.मुंबई और बैंगलोर
4.मुंबई तथा कोलकाता
5.इनमें से कोई नहीं

आज के दिन का इतिहास


the-great-khali-.
दलीप सिंह राणा
(द ग्रेट खली )
ग्रेगोरी कैलेण्डर के अनुसार 27 अगस्त वर्ष का 239वां (लीप वर्ष में यह 240वां) दिन है। साल में अभी और 126 दिन शेष हैं।

महत्त्वपूर्ण घटनाएं-

-1604 –अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ सहिब की प्रतिस्थापना की गई |

-1870-भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई |

-1976-भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल जी अली राम मिलट्री नर्सिंग सेवा की 

निदेशक नियुक्त हुई |

बुधवार, 26 अगस्त 2015

General Knowledge And Awareness Quiz in hindi

1.केंद्र सरकार ने हाल में सम्राट अशोक पर एक डाक टिकट जारी किया है, उसका मूल्य निम्न में से क्या है?
(1)1 रुपए           
(2)तीन रुपए     
(3)10 रुपए         
(4)4 रुपए     
(5)5 रुपए

2.एमसीएक्स ने हाल ही में कहां एक्सचेंज खोलने पर समझौता करार किया है|
(1)रिलायंस           
(2)गिफ्ट सिटी     
(3)अदानी समूह         
(4)डीएलएफ       
(5)इनमें से कोई नहीं