Quiz लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Quiz लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

Quant Quiz in hindi

निर्देश (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में एक संख्या गलत है| गलत संख्या को ज्ञात करें|

1. 5     348  564    689    716  780          788
(1) 716 
(2) 788
(3) 348 
(4)689 
(5) 780


2. 444 2224   1114   556  281.5  142.75   73.375
(1)2224 
(2) 2815
(3) 1114
(4) 556
(5) 14275

General Knowledge Quiz in hindi

1.कॉल ड्रॉप की समस्या दूर करने के लिए कौन सी कंपनी पाँच अन्य दूरसंचार कंपनियों के साथ इंट्रा सर्किल रोमिंग समझौते पर बातचीत कर रही है?
1.बीएसएनएल
2.वोडाफोन
3.भारती एयरटेल
4.रिलायंस
5.इनमें से कोई नहीं

2. फ्लिपकार्ट ने इस वर्ष कितनी राशि के प्रोडक्ट्स की बिक्री कर ली है?
1.50 मिलियन
2.100 मिलियन
3.150 मिलियन
4.200 मिलियन
5.इनमें से कोई नहीं

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

English Mix Quiz

Directions (Q. 1- 5): Rearrange the following sentences (A), (B), (C), (D), (E) and (F) in the proper sequence to form a meaningful paragraph and then answer the questions given below it.
(A) Strict obedience to these rules is called discipline. 
(B) In the same way, a society where rules are not followed cannot survive for long.
(C) Only then a society can be run in an orderly fashions.
(D) A society can exist properly only when men living in it agree upon certain rules of conduct.
(E) For example, if the people on the road do not obey traffic rules there will be complete disorder and confusion.
(F) Students must obey their teachers, children their parents, citizens the laws and so on and so forth.

1. Which of the following is the FIFTH sentence ?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) E
(5) F

2. Which of the following is the SIXTH (LAST) sentence ?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
(5) E

General Knowledge Quiz In hindi

1. निम्न में से कौन रीनॉल्ट इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर बन गया है?
(a)अभिषेक बच्चन 
(b)रणबीर कपूर 
(c)सचिन तेंदुलकर 
(d)साईना नेहवाल
(e)आमिर खान 

2. निम्नलिखित देशों में से किसने पांचवें वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट जिसे  कजाखस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति कप के रूप में भी जाना जाता है में में स्वर्ण पदक जीता है?
(a)भारत 
(b)दक्षिण कोरिया 
(c)कजाखस्तान
(d)मंगोलिया
(e)इनमें से कोई नहीं

Computer Quiz In hindi

1.वह प्राइमरी डिवाइस कौन सा है जिसे कंप्यूटर में सूचना को स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
1) टीवी 
2) स्टोरहाउस 
3) डेस्क
4) हार्ड ड्राइव 
5) इनमें से कोई नहीं

2.उस प्रोग्राम को क्या कहते हैं जो पैसों को ट्रैक रखने के लिए और बजट बनाने के लिए कैलकुलेटर की तरह काम करता है?
1) कैलकुलेटर 
2) स्प्रेडशीट 
3) बजटर
4) फाइनेंसियर 
5) इनमें से कोई नहीं

Reasoning Quiz In hindi

1.निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में ऐसे कितने 5 हैं जिनमें प्रत्येक के तत्काल पहले 3 या 4 है लेकिन उसके तत्काल बाद 8 या 9 नहीं हो?

3 5 9 5 4 5 5 3 5 8 4 5 6  3 5 7 5 5 4 5 2 3 5 1 0

(a)कोई नहीं                      (b) तीन       
(c) चार                             (d) पांच         
(e) इनमें से कोई नहीं

2.निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में ऐसे कितने 5 हैं जिनमें प्रत्येक के तत्काल पहले 7 और तत्काल बाद 6 है?
7 5 5 9 4 5 7 6 4 5 9 8 7 5 6 7 6 4 3 2 5 6 7 8

(a) एक                            (b)दो                       
(c)तीन                            (d)चार     
(e)इनमें से कोई नहीं   

General Knowledge quiz in Hindi

1. निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए दूसरा ऋणदाता बन गया है?
1) IDBI
2) IFCI
3) ICFI
4) IDFC
5) इनमें से कोई नहीं 

2. हाल ही में कौन सी ई वाणिज्य की अग्रणी खिलाड़ी ने फुटकर बिक्री शॉपर्स स्टॉप के साथ रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया?
1) Snapdeal
2) FlipKart
3) Paytm
4) Amazon
5) इनमें से कोई नहीं

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

English Quiz

Directions(1-10): Which of phrases given below each sentence should replace the phrase printed in bold type to make the grammatically correct? If the sentence is correct as it is, mark 'E' as the answer|

1.The population of Tokyo is greater than that of any other town in the world.
A.greatest among any other
B.greater than all other
C.greater than those of any other
D.greater than any other
E.No correction required

2.The performance of our players was rather worst than I had expected.
A.bad as I had expected
B.worse than I had expected
C.worse than expectation
D.worst than was expected
E.No correction required

Computer Quiz In hindi

1.भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम क्या था?  
1.परम
2.अबेकस
3.हिन्द
4.सिद्धार्थ 
5.इनमें से कोई नहीं

2.भारत में पहला कंप्यूटर किस कंपनी ने बनाया?   
1.इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया
2.भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 
3.बेल्ल लेब्स 
4.रेपिस्कैन 
5.इनमें से कोई नहीं


3.सर्च इंजन याहू के संस्थापक कौन हैं?
1.लेरी पेज
2.डेविड फिलो एवं जेरी यंग
3.जोर्ज
4.जिम्मी एंड लेरी
5.इनमें से कोई नहीं

4.वैज्ञानिकों के अनुसार कौन सी भारतीय भाषा कंप्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है?
1.हिंदी
2.इंग्लिश
3.जर्मन
4.संस्कृत
5.इनमें से कोई नहीं

5.देश की पहली अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी कौन सी है?
1.वोडाफोन 
2.मन्त्र ऑन लाइन
3.हचिन्सन 
4.एयरटेल
5.इनमें से कोई नहीं

6.कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
1.डॉ. राजरेड्डी 
2.एन.रंगास्वामी 
3.सुन्दर पिचाई
4.डॉ. गंगाधर
5.इनमें से कोई नहीं

7.सर्वाधिक तीव्रगति से गणना करने वाला भारतीय सुपर कंप्यूटर "सागा-220" का निर्माण किस कंपनी संस्थान ने किया है?
1.सतीश धवन स्पेस सेंटर
2.भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
3.विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर
4.भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड
5.इनमें से कोई नहीं

8.इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
1.रूस
2.कनाडा
3.भारत
4.जापान
5.सिंगापुर

9.विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाए गए कंप्यूटर का नाम क्या है?
1.स्पेशियली एबल्ड व्हीकल
2.पॉइंट टू पॉइंट
3. वाइट बॉक्स
4.ऑल राईट
5.इनमें से कोई नहीं

10.सर्वाधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (WINDOWS) सबसे पहले कब लांच किया गया था?
1.10 नवम्बर 1983
2.1 जुलाई 1980
3.10 सितम्बर 1982
4. 5 दिसंबर 1980
5.10 दिसंबर 1983

उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.4
5.2
6.1
7.3
8.5
9.4
10.1

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

Hindi quiz

निर्देश (1-3) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी है.

1.व्यसन 
(1) कपड़ा
(2) बदनाम
(3) प्रियजन
(4) बुरी आदत
(5) बुरा स्वभाव

2.विरले 
(1) दुर्लभ
(2) गाढ़ा
(3) घना
(4) व्यतीत
(5) व्यर्थ

3.आजीविका
(1) प्रवृति
(2) रोजी
(3) जीवन
(4) जीवित
(5) उपाय

निर्देश (3-5) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी नहीं है|
4.सुशील
(1) सत्स्वभाव
(2) सच्चरित्र
(3) विनीत
(4) शीलवान
(5) शीतल

5.व्याधि
(1) रोग
(2) बीमारी
(3) शिकार
(4) पीड़ा
(5) विपत्ति

निर्देश (6-10) : इन प्रश्नों में (A), (B), (C), (D), और (E) वाक्यांश दिए गए हैं| आपको इनके सही क्रम का पता लगाना है जिससे इन पांचों वाक्यांशों से एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाए. सही क्रम वाला विकल्प ही आपका उत्तर होगा|

6.(A) सीधे कंप्यूटर का रुख
(B) आजकल बच्चे स्कूल से
(C) पर चैट करने बैठ जाते हैं
(D) करते हैं और फेसबुक
(1) EDCBA (2) BDAEC
(3) ACEDA (4) CBEDA

7.(A) जमीन के शहरीकरण की कोशिश में
(B) एक्सप्रेसवे पर खेती की
(C) महानगर के नजदीक के एक कस्बे को
(D) एक बार एतिहासिक स्थल से जोड़ने वाले
(1) CEBAD (2) ACDBE
(3) ECDAB (4) BACDE
(5) DBACE

8.(A) हम सपरिवार समुद्र तट पर
(B) पर वहां पहुँच कर हेरानी भी हुई
(C) सारे तट पर प्लास्टिक का कचरा बिखरा पड़ा था
(D) और निराशा भी, क्योंकि
(E) बड़े उत्साह के साथ घूमने गए थे
(1) ABDCE (2) EDBCA
(3) AEBDC (4) DABCE
(5) ECDBA

9.(A) आम आदमी खाए तो क्या खाए
(B) आसमान छू रहे हों, तो
(C) समझ में नहीं आता कि
(D) जब एक तरफ सब्जियों की कीमतें
(E) दूसरी तरफ दालों के भाव
(1) EACBD (2) CABDE
(3) BEDAC (4) DBECA
(5) DEBCA

10.(A) और मधुमेह से बचे रहने की कोशिश करता हूँ.
(B) गेट पर जूस वाले से खरीद कर
(C) मैं रोज सुबह जब पार्क में
(D) करेले का रस पीता हूँ
(E) सेर करने जाता हूँ तो
(1) ABCDE (2) BADCE
(3) CBEDA (4) CEBDA
(5) AEBDC


उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.5
5.3
6.2
7.1
8.3
9.5
10.4

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com