अगर आप चाहते
हैं कि आपके बच्चे को मोटापे की समस्या न हो, तो उसके सामने कतई कभी
धूम्रपान न करें। एक नए शोध में शोधकर्ताओं ने दावा
किया है कि जो पुरुष अपने 11 साल से कम
उम्र के बच्चों के सामने धूम्रपान करते हैं, उन बच्चों में मोटापे क ी समस्या होने का
खतरा अधिक
होता है।
पुरुषों की
जरा सी लापरवाही उनके बच्चों को मोटापे का शिकार बनाने के लिए काफी है। हाल में
हुए शोध की मानें तो जो पुरुष अपने बच्चों के आगे धूम्रपान नहीं करते हैं, उनके बच्चों को मोटापे
का खतरा अपेक्षाकृत
कम होता है। शोध में पाया गया है कि जो पुरुष 11 वर्ष से कम आयु के
अपने बच्चों के सामने अधिक धूम्रपान करते हैं, उनके बच्चों में सामान्य बच्चों की अपेक्षा
10
किलोग्राम
अधिक वजन बढ़ने की आशंका होती है। हालांकि यह प्रभाव उन बच्चों पर नहीं देखा गया,
जिनके पिता उनके 11 साल से अधिक उम्र के होने के बाद उनके
सामने धूम्रपान करते हैं।
इस आधार पर
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टोल के शोधकर्ताओं ने तंबाकू व धुंए का संबंध बच्चों की
मेटाबॉलिक गतिविधियों से माना है। शोधकर्ता प्रोफेसर मार्कस पेंब्रे के अनुसार
धूम्रपान का प्रभाव
पीढ़ी दर पीढ़ी होता है और इसका सीधा संबंध मोटापे से है।
यह शोध
यूरोपियन जर्नल ऑफ थ्यूमन जेनेटिक्स में प्रकाशित किया गया है।
जो पुरुष अपने बच्चों के आगे धूम्रपान करते हैं, उनके बच्चों को मोटापे का खतरा
अधिक होता है।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी
फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके
नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
मंगलवार, 10 जून 2014
बच्चों को मोटा होने से कैसे बचाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें