टेस्ट ऑफ
इंग्लिश ऐज फॉरैन लेंग्वेज आपकी अंग्रेजी में संवाद करने की क्षमता को परखने के
लिए लिया जाने वाला टेस्ट है। इस टेस्ट को दुनिया के कई देशों में मान्यता हासिल
है और
विदेशों में कई यूनिवर्सिटी इस टेस्ट में क्वालिफाइड स्टूडेंट्स को एडमिशन
देने में प्राथमिकता देती
हैं।
यह टेस्ट दो
प्रकार से होता है..
1- इंटरनेट बेस्ड टेस्ट 2- पेपर बेस्ड टेस्ट इंटरनेट बेस्ड टेस्ट –
इंटरनेट बेस्ड
टेस्ट-
पेपर बेस्ड
टेस्ट और कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट को मिलाकर इसका स्थान पर अब इंटरनेट बेस्ड टेस्ट
ने
ले लिया है।
इसमें चार
सेक्शन होते हैं, जो इस भाषा के
आधारभूत ज्ञान को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते
हैं। इनमें उच्च शिक्षा के स्तर
को ध्यान में रखा जाता है। ये चार सेक्शन हैं, रीडिंग, लिस्निंग,
स्पीकिंग और राइटिंग।
रीडिंग-
इस सेक्शन में
3 से 5 लंबे पैसेज होते हैं और उनके बारे में सवाल
जवाब होते हैं। भाषा का स्तर
उच्च होता है।
लिस्निंग-
इस सेक्शन में
छह लंबे पैसेज होते हैं और उनके बारे में सवाल होते हैं। इन पैसेज में दो
स्टूडेंट्स
के बीच की बातचीत होती है और साथ में एकैडमिक लेर होता है। सवालों
में स्टूडेंट्स से पैसेज के
मेन आइडिया के बारे में पूछा जाता है।
स्पीकिंग-
इस में दिए जाने वाले कुल छह टास्क में से दो
स्वयं करने होते हैं और चार सामूहिक रूप। दो
टास्क में स्टूडेंट को अपने एकैडमिक
जीवन के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
दो अन्य
सामूहिक टास्क में स्टूडेंट को रीडिंग, स्पीकिंग और लिस्निंग संबंधित टास्क दिए जाते
हैं।
राइटिंग-
इस सेक्शन में
स्टूडेंट को दो टास्क दिए जाते हैं। एक स्वयं करना होता है और दूसरा टास्क
सामूहिक रूप से करवाया जाता है।
पेपर बेस्ड
टेस्ट (ढइळ)-
यह कइळ और उइळ
का विकल्प है।
इसका स्वरूप
इंटरनेट बेस्ड टेस्ट के समान ही है। लेकिन प्रश्नों की संख्या में कुछ फर्क होता
है।
इस टेस्ट में स्टूडेंट जितना समय चाहें, ले सकते हैं। इसमें भी चार सेक्शन हैं। लिस्निंग, स्ट्रर और
रिटन एक्सप्रेशन, स्पीकिंग और राइटिंग होते हैं।
लिस्निंग-
इसमें तीन भाग होते हैं। पहले भाग में शॉर्ट
कनवरसेशन पर आधारित 30 प्रश्न होते
हैं। दूसरे
भाग में लंबी कनवरसेशन पर आधारित आठ सवाल होते हैं। अंतिम सेक्शन में
लेर पर आधारित
12 प्रश्न होते
हैं।
स्ट्रर और
रिटन एक्सप्रेशन-
इसमें कुल 25 एक्सरसाइज होती हैं, जिनमें स्टूडेंट की गलतियों पर बारीकी से
ध्यान दिया जाता
है।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके
नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
मंगलवार, 17 जून 2014
विदेश जाने से पहले पढ़िये टोफेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें