Great Hindi Kahani with beautiful moral: जनवरी की एक सर्द सुबह थी ,अमेरिका के WASHINGTON DC का मेट्रो स्टेशन .एक आदमी वहां करीब घंटा भर तक वायलिन
बजाता रहा .इस दौरान लगभग 2000 लोग वहां से गुज़रे ,अधिकतर लोग अपने काम से जा रहे थे .उस व्यक्ति ने वायलिन
बजाना शुरू किया उसके तीन मिनट बाद एक अधेड़ आदमी का ध्यान उसकी तरफ गया .उसकी चाल
धीमी हुई वह कुछ पल उसके पास रुका और फिर जल्दी से निकल गया .
4 मिनट बाद : वायलिन वादक को पहला सिक्का मिला .एक महिला ने
उसकी टोपी में सिक्का और बिना रुके चलती बनी .
6 मिनट बाद : एक युवक दीवार के सहारे टिककर उसे सुनता रहा ,फिर उसने घडी पर नजर डाली और चलता बना .
10 मिनट बाद : एक 3 वर्षीय बालक वहां रुक गया ,पर जल्दी में दिख रही उसकी माँ उसे खींचते हुए वहां से ले गयी .माँ के साथ
लगभग घिसटते हुए चल रहा बच्चा मुड -मुड़कर वायलिन वादक को देख रहा था .ऐसा ही कई
बच्चो ने किया और हर बच्चे के अभिभावक उसे घसीटते हुए ही ले गये .
45 मिनट बाद : वह लगातार बजा रहा था ,अब तक केवल छः लोग ही रुके थे और उन्होंने भी कुछ देर ही
उसे सुना .लगभग 2 0 लोगो ने सिक्का उछाला पर रुके बगैर अपनी
सामान्य चाल में चलते रहे .उस आदमी को कुल मिलकर 3 2 डॉलर मिले .
1 घंटे बाद : उसने अपना वादन बंद किया .फिर से शांति छा गयी
.इस बदलाव पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया .
किसी ने वादक की तारीफ नहीं की .
किसी ने वादक की तारीफ नहीं की .
किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं पहचाना .वह था , विश्व के महान वायलिन वादकों में से एक ,जोशुआ बेल .जोशुआ 1 6 करोड़ रुपए की अपनी वायलिन से इतिहास की सबसे कठिन धुन बजा
रहे थे .महज दो दिन पहले ही उन्होंने बोस्टन शहर में मंचीय प्रस्तुति दी थी ,जहा प्रवेश टिकिटो का औसत मुल्य 1 0 0 डॉलर (लगभग 4 6 0 0 ) रुपए था .
यह बिलकुल सच्ची घटना हैं .जोशुआ बेल प्रतिष्ठित समाचार
पत्र ‘WASHINGTON
POST’ द्वारा ग्रहणबोध
और समझ को लेकर किये गए एक सामाजिक प्रयोग का हिस्सा बने थे .इस प्रयोग का
उद्देश्य यह पता लगाना था की किसी सार्वजानिक जगह पर किसी अटपटे समय में हम खास
चीजो और बातो पर कितना ध्यान देते हैं ? क्या हम सुन्दरता या अच्छाई की सराहना करते हैं ? क्या हम आम अवसरों पर प्रतिभा की पहचान
कर पाते हैं ?
इसका एक समान अर्थ यह निकलता हैं : जब दुनिया का एक श्रेष्ठ
वादक एक बेहतरीन साज़ से इतिहास की सबसे कठिन धुनों में से एक बजा रहा था ,तब अगर हमारे पास इतना समय नहीं था की कुछ पल रूककर उसे सुन
सके ,तो सोचिये हम कितनी सारी अन्य बातो से
वंचित हो गये हैं ,लगातार वंचित हो रहे हैं .इसका जिम्मेदार
कौन हैं?
अब आप कुछ पल बैठिये और सोचिये. आपने जिंदगी की इतनी तेज़ी
से भागदौड़ में कितनी खुबसूरत चीज़े miss कर दी दोस्तों..
ये मेरी अबतक की सबसे favorite hindi कहानियो में से एक है.
आपको ये story कैसी लगी, comment में बताये और पसंद आने पर इसे facebook पर शेयर करे.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर
हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Courtesy- Hindisoch.net
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें