शुक्रवार, 25 जुलाई 2014

गुस्सा उतारने का अनूठा तरीका




 लौरा जोन्स के सिर पर जैसे जुनून सवार है- कार की विंडशील्ड पर वह भारी हथौड़े से एक के बाद एक वार करती हैंजब तक वह पूरी तरह चकनाचूर नहीं हो जाता। फिर वह कार की छत को निशाना बनाती हैं और आखिर में दोनों हेडलाइट्स को तोड़ डालती हैं। दरअसलर्जमनी के शहर ग्लेनबर्ग की 23 वर्षीय यह युवती तनाव दूर करने के लिए एक पुरानी कार पर अपना गुस्सा उतार रही है। कार स्मैश’ के नाम से लोकप्रिय यह एक अनूठा खेल बन चुका हैजिसके तहत लोग पुरानी कारों को तोड़-फोड़ कर उन पर अपना गुस्सा या खीझ उतार कर खुद को शांत कर सकते हैं। ब्रेकर्स यार्ड’ नामक फर्म के मालिक वेरनर इसे एंटी स्ट्रेस इवेंट’ कहते हैं। उनके स्क्रैप यार्ड में लोग उन पुरानी कारों पर अपना गुस्सा उतारते हैं जो कबाड़ में जाने लायक होती हैं। लौरा को अशांत तथा तनावग्रस्त देख कर ही उसके कुछ दोस्तों ने कार तोड़ने का मौका उसके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप दिया है। लौरा तथा उसके दोस्त मिल कर कार पर वार करते जाते हैं। उनका मकसद इसे पूरी तरह तोड़ना है। धातु के टुकड़े यहां-वहां बिखरने शुरू हो जाते हैं और सबसे आखिर में बारी आती है कार को धक्का देकर उल्टा करने की। न्यूजीलैंड व अमेरिका जैसे देशों में फंड जुटाने के लिए लोगों का ध्यान खींचने हेतु भी कार स्मैश’ एक लोकप्रिय जरिया रहा है। कार स्मैश’ सेवा प्रदान करने वाले 54 वर्षीय वेरनर मिसेन के अनुसार कार स्मैशिंग’ अब र्जमनी में काफी लोकप्रिय हो रहा है। चाहे यह बैचलर पार्टी होग्रेजुएशन पास करने की खुशी हो या जन्मदिन का उपहारकार स्मैशिंग को हर मौके पर बुक किया जा रहा है। केवल जवान ही नहींबड़ी-बड़ी कम्पनियों के मालिक तथा तलाकशुदा पुरुष तक खुद को शांत करने के लिए पुरानी कार पर गुस्सा उतार रहे हैंपरंतु सबसे अजीब मामला वेरनर को तब देखने को मिला जब उनके पास एक जवान जोड़े ने रोमांटिक ढंग से कार स्मैशिंग के लिए बुकिंग की। वे एकांत चाहते थे तो वेरनर ने कुछ कारें चारों तरफ खड़ी करवा कर उन्हें अकेला छोड़ दिया। हालांकिकार तोड़ना उतना आसान भी नहींजितना यह सुनने में लगता है। किसी भी पुरानी कार को लाकर आप नहीं तोड़ सकतेइसके लिए कार को खास तौर पर तैयार करना पड़ता है। कार के सुरक्षा एयर बैग्स को नष्ट किया जाता है और उससे हर तरह के तरल को निकाल लिया जाता है ताकि कोई दुर्घटना न घट सके। कार तोड़ने में भाग लेने वालों को सुरक्षा के लिए विशेष चश्मे तथा दस्ताने आदि भी पहनने होते हैं। उन्हें पहले कुछ जरूरी निर्देश भी दिए जाते हैं। जैसे कि खिड़कियों के शीशे पर वार करते समय विशेष ध्यान रखा जाए। (साभार: पंजाब केसरी)लौरा जोन्स के सिर पर जैसे जुनून सवार है- कार की विंडशील्ड पर वह भारी हथौड़े से एक के बाद एक वार करती हैंजब तक वह पूरी तरह चकनाचूर नहीं हो जाता। फिर वह कार की छत को निशाना बनाती हैं और आखिर में दोनों हेडलाइट्स को तोड़ डालती हैं। दरअसलर्जमनी के शहर ग्लेनबर्ग की 23 वर्षीय यह युवती तनाव दूर करने के लिए एक पुरानी कार पर अपना गुस्सा उतार रही है। कार स्मैश’ के नाम से लोकप्रिय यह एक अनूठा खेल बन चुका हैजिसके तहत लोग पुरानी कारों को तोड़-फोड़ कर उन पर अपना गुस्सा या खीझ उतार कर खुद को शांत कर सकते हैं। ब्रेकर्स यार्ड’ नामक फर्म के मालिक वेरनर इसे एंटी स्ट्रेस इवेंट’ कहते हैं। उनके स्क्रैप यार्ड में लोग उन पुरानी कारों पर अपना गुस्सा उतारते हैं जो कबाड़ में जाने लायक होती हैं। लौरा को अशांत तथा तनावग्रस्त देख कर ही उसके कुछ दोस्तों ने कार तोड़ने का मौका उसके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप दिया है। लौरा तथा उसके दोस्त मिल कर कार पर वार करते जाते हैं। उनका मकसद इसे पूरी तरह तोड़ना है। धातु के टुकड़े यहां-वहां बिखरने शुरू हो जाते हैं और सबसे आखिर में बारी आती है कार को धक्का देकर उल्टा करने की। न्यूजीलैंड व अमेरिका जैसे देशों में फंड जुटाने के लिए लोगों का ध्यान खींचने हेतु भी कार स्मैश’ एक लोकप्रिय जरिया रहा है। कार स्मैश’ सेवा प्रदान करने वाले 54 वर्षीय वेरनर मिसेन के अनुसार कार स्मैशिंग’ अब र्जमनी में काफी लोकप्रिय हो रहा है। चाहे यह बैचलर पार्टी होग्रेजुएशन पास करने की खुशी हो या जन्मदिन का उपहारकार स्मैशिंग को हर मौके पर बुक किया जा रहा है। केवल जवान ही नहींबड़ी-बड़ी कम्पनियों के मालिक तथा तलाकशुदा पुरुष तक खुद को शांत करने के लिए पुरानी कार पर गुस्सा उतार रहे हैंपरंतु सबसे अजीब मामला वेरनर को तब देखने को मिला जब उनके पास एक जवान जोड़े ने रोमांटिक ढंग से कार स्मैशिंग के लिए बुकिंग की। वे एकांत चाहते थे तो वेरनर ने कुछ कारें चारों तरफ खड़ी करवा कर उन्हें अकेला छोड़ दिया। हालांकिकार तोड़ना उतना आसान भी नहींजितना यह सुनने में लगता है। किसी भी पुरानी कार को लाकर आप नहीं तोड़ सकतेइसके लिए कार को खास तौर पर तैयार करना पड़ता है। कार के सुरक्षा एयर बैग्स को नष्ट किया जाता है और उससे हर तरह के तरल को निकाल लिया जाता है ताकि कोई दुर्घटना न घट सके। कार तोड़ने में भाग लेने वालों को सुरक्षा के लिए विशेष चश्मे तथा दस्ताने आदि भी पहनने होते हैं। उन्हें पहले कुछ जरूरी निर्देश भी दिए जाते हैं। जैसे कि खिड़कियों के शीशे पर वार करते समय विशेष ध्यान रखा जाए। (साभार: पंजाब केसरी)







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें