शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

50 Truth In Hindi

50 ऐसे सच जो हम अकसर भूल जाते है

कई बार जिंदगी के सफ़र में हम ऐसी जगहों पर अटक जाते है, जहाँ पर समझ नहीं आता की अब क्या करे? पर life के छोटे छोटे truths को अगर हम ध्यान में रखे तो हमे थोड़ी मदद मिल सकती है. पहले मैंने ये post में 100 truths लिखने की सोचा था. पर फिर इसे 50 तक ही सिमित रखा. अगर इस post को अच्छा response मिला तो यक़ीनन इसका अगला पार्ट भी जल्द ही post किया जायेगा.. अभी आप छोटे छोटे पर important truths के इस reminder पर नजर डालिये..
  1. ज्ञान का होना ही सबकुछ नहीं है. मायने तो तब होगे, जब आप उस ज्ञान को अपनी जिंदगी में उतारेंगे.
  2. आपको अच्छे ideas तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक आप कुछ बुरे ideas पर काम नहीं करते.
  3. एक बढ़िया idea होने के बावजूद यदि आप उस पर काम नहीं करते. उस पर कोई एक्शन नहीं लेते. तो उसकी कोई value नहीं है.
  4. आप दूसरे लोगों को बदल नहीं सकते. आप उन्हें केवल advise दे सकते है. और ख़ुद को सही दिशा में ले जाकर एक उदाहरण पेश कर सकते है.
  5. इस वक़्त ऐसी बहुत सी बातें है जिसका ज्ञान हमे नहीं है. पर हम हर समय कुछ न कुछ सीख सकते है.
  6. आपकी प्रगति तब होगी जब आप अपने comfort zone से बाहर जायेंगे. और दुनिया के नयी मुश्किलों का सामना करेंगे. तभी आप बढ़ेंगे.
  7. जब आप चिंता करने में अपना समय व्यतीत कर देते है. तो उस समय आप actually उन चीजों के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद कर रहे है. जिन्हें आप नहीं चाहते.
  8. बहुत सारी ऐसी बातें जिनके बारे में आप चिंता करते है, कभी होगी ही नहीं. और बहुत सारी बातें जो कभी आपके मन में आती ही नहीं, वो हो जाती है. इसलिए आप बस अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहिये. जो भी अच्छा बुरा है वो तो होगा ही.
  9. कुछ स्तिथिया हमारे control के बाहर होती है. पर हम उस problem के समय कैसे react करते है ये हमारे बस में है. मुश्किल समय में calm रहिये.
  10. जो केवल शिकायते ही करते है, कभी खुद कुछ हासिल नहीं कर पाते.
  11. जब भी आपको कोई कहे की तुम ये नहीं कर सकते”, याद रखिये की वो ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योंकि वो खुद उसे करने में असक्षम है. आपकी काबिलियत वो नहीं जानते.
  12. आपकी life में अभी जितनी भी problem है, वो अब आपकी ज़िम्मेदारी है. कोई फर्क नहीं पड़ता की उसकी जड़ क्या थी, या किसने शुरुआत की. आपकी जिंदगी से उस problem को केवल आप ही हटा सकते है.
  13. Opportunities ढूंड लेना कोई बड़ी बात नहीं है, वो कोई भी कर सकता है. बड़ी बात है, opportunity खुद के लिए बनाना.
  14. अगर आपके पास एक प्लान है, चाहे वो perfect न हो. तो भी आप बहुत अच्छी स्तिथि में है. आप आगे गलतियों से सीखकर उस प्लान को बेहतर बना सकते है.
  15. जो काम आपको कल पूरा करना है, उसकी beginning आप आज से ही कर दीजिये.
  16. अगर आप perfect conditions, ideas और perfect plans के इंतज़ार में बैठे है. की जब वो मिले तब कुछ करेंगे. तो यकीन मानिए आप कभी कुछ नहीं कर पायेंगे.
  17. कुछ कार्य करना और उसमे fail हो जाना, कुछ भी न करने से better है.
  18. जिस चीज़ से आप भाग रहे है, उससे आप कभी जीत नहीं सकते. जितने के लिए आपको उसे फेस करना पड़ेगा.
  19. अगर आप वही करते रहेंगे जो आप अभी तक करते रहे है, तो आपको वही मिलेगा जो आपको अभी तक मिलता आ रहा है.
  20. आप जितनी मेहनत करेगे, उतने भाग्यवान बनते जायेगे.
  21. कई सारे successful लोग जितनी बार सफल हुए है, उससे कई ज्यादा बार fail हुए है.
  22. failure से आपको वो ज्ञान मिलता है जो आपको अगली चुनौती को पूरा करने में help करता  है.
  23. सफ़लता तो एक यात्रा है, जिसमे आप कई बार असफ़लता से होकर गुज़रते है.
  24. सफ़लता का अर्थ ये नहीं है की आपको दूसरों से ऊपर उठाना है, इसका अर्थ है आपको खुद की क्षमता को ऊपर उठाना है.
  25. आप ख़ुश रहने के पुरे अधिकारी है. पर इस अधिकार को उपयोग में भी केवल आप ही ला सकते है. इसका meaning की आपको खुश रहना है या नहीं ये सिर्फ आप पर depend करता है.
  26. हम जिन भी लोगों से मिलते है. वो किसी न किसी चीज़ में हमसे बेहतर होते है. जो कार्य वो बख़ूबी कर सकते है जरुरी नहीं की हम भी वो कर ही ले. हमे हमारी strengths पर focus करना चाहिए.
  27. अगर आपको आपकी life पसंद नहीं है, तो समय आ गया है की आप इसे change करे.
  28. ‘Risk free’ जैसा कुछ नहीं होता. अगर कुछ बड़ा हासिल करना है तो risk लेना ही पड़ता है.
  29. आप चाहे जितने भी smart हो. आप गलतियाँ करेगे ही. और इससे आप बेहतर ही बनेगे.
  30. Confusion, कोई बुरी चीज़ नहीं है. इसका मतलब है. आप प्रगति कर रहे है और सोच रहे है.
  31. Money आपकी जिंदगी आसन बना सकती है, अगर ये पूर्णः आपकी हो.
  32. अगर आप कुछ बड़ा achieve करने की सोच रहे है, तो आपकी life आसन नहीं होगी.
  33. हम थोड़ी देर की उदासी में कई बार permanent damage कर बैठते है.
  34. जब आप कामयाब होते है, तो आपके दोस्त जानते है की आप कौन है. पर जब आप struggle कर रहे होते है तो आप जानते है की आपके दोस्त कौन है.
  35. जब आपसे कोई प्यार करता है, तो उन्हें एक शब्द कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. समय के अंतराल पर आपको खुद इस बात की पुष्टि हो जायेगी.
  36. हम कभी दोस्तों को खोते नहीं है. हम बस ये समझ जाते है की हमारे सच्चे दोस्त कौन है.
  37. अगर कोई एक व्यक्ति आपकी परवाह नहीं करता, तो इसका मतलब ये नहीं है की आप उन सभी को नजरंदाज़ कर दे जो आपकी परवाह करते है.
  38.  Blood relationships ही family नहीं होती. हमारी जिंदगी में ऐसे कई लोग होते है जो हमे हमेशा खुश रखना चाहते है. जो हमसे प्यार करते है. और हमारी कामयाबी की तम्मना रखते है. वो भी परिवार है.
  39. Good looks आँखों को attract करते है. और अच्छी personality, अच्छा व्यवहार दिल को छू जाता है.
  40. रिश्तों में फ़ासले kilometre से तय नहीं होते. ये तो प्यार से तय होते है. दो लोग बहुत करीब होने के बावजूद कोसो दूर हो सकते है और दो लोगों कोसो दूर होने पर भी करीब.
  41. बुरे साथियो से बेहतर है अकेले रहना.
  42. जब आप ग़लत चीजों के पीछे भागना छोड़ देगे. तो अच्छी चीज़े आपको अपने आप ही पकड़ लेगी.
  43. जिंदगी में आपको वही मिलता है जो आप देते है. प्यार चाहिए तो प्यार दीजिये, friends चाहिए तो friendly रहिये, अगर पैसे चाहिए तो value दीजिये.
  44. सभी लोग मरते है. कुछ जल्दी तो कुछ देर से. कुछ लोगों की death unexpected होती है.  पर ये सभी हमारे लिए signal होते है, की हमारे पास कितना समय बचा है नहीं पता. पर जितना भी बचा है. उसे utilise करें.
  45. जिंदगी का कडवा सत्य ये है की: बुरी चीज़े अच्छे लोगों के साथ ही होती है.
  46. हमसे मिलने वाला कोई भी व्यक्ति ordinary नहीं होता. यदि आप उन्हें एक चांस दे, तो सभी में कुछ amazing talent होता है.
  47. सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की एक कहानी है. उन सभी में कठिनाईयां है. इसलिए आप किसी को भी judge मत कीजिये. आपको नहीं पता की वो किस घडी से गुज़र रहा हो.
  48. आप चाहे जितनी भी mistakes करें, या चाहे जितनी slow progress करे. पर आप फिर भी उन सभी लोगों से आगे है जो कोशिश भी नहीं कर रहे है.
  49. किसी एक व्यक्ति की चेहरे पर मुस्कान लाना, दुनिया बदल सकता है. शायद पूरी दुनिया नहीं, पर उस व्यक्ति की दुनिया को better बना सकता है.
  50. जिंदगी उन लोगों के लिए better होती जाती है, जो बुरे समय में उसे better बनाने के लिए अपना सारा दम लगा देते है.
  51. जिंदगी छोटी है. बहुत छोटी है. अगर ऐसे समय की तलाश में हो जब अपने passion को follow करोगे और ऐसा कुछ करोगे जो तुम्हारे लिए मायने रखता है. तो वो समय अभी है. वो moment अभी है.
 Courtesy-www.hindisoch.net

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें