OnlineEducationalSite.Com
Pandit ShraddaRam Fillori Profile In Hindi
|
पं. श्रद्धाराम शर्मा |
पं. श्रद्धाराम शर्मा का जन्म पंजाब के जिले जालंधर
में स्थित फिल्लौर
शहर में हुआ था। उनके पिता जयदयालु खुद एक अच्छे ज्योतिषी थे। उन्होंने अपने बेटे का भविष्य पढ़ लिया था और भविष्यवाणी की थी कि यह एक अद्भुत बालक होगा। बालक श्रद्धाराम को बचपन से ही धार्मिक संस्कार विरासत में मिले थे। उन्होंने सात साल की उम्र तक गुरुमुखी में पढाई की। दस साल की उम्र में संस्कृत, हिन्दी, फ़ारसी तथा ज्योतिष की पढाई शुरु की और कुछ ही वर्षो में वे इन सभी विषयों के निष्णात हो गए। उनका विवाह सिख महिला महताब कौर के साथ हुआ था। २४ जून १८८१ को लाहौर में उनका देहावसान हुआ।
Courtesy- http://hi.wikipedia.org
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें