आज के दिन
ग्रेगोरी कैलेण्डर के अनुसार 8 सितंबर
वर्ष का 251 वां (लीप वर्ष में यह 252 वां) दिन है। साल में अभी और 114 दिन शेष हैं।
|
||
महत्त्वपूर्ण घटनाएं-
|
||
-1997 - अमेरिकी ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में पैट्रिक राफ्टर को प्रथम ग्रैंड स्लैम खिताब मिला। -1998 - 2001 में निर्धारित 13वें गुट निरपेक्ष आंदोलन की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गयी। -2000 - भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र शांति शिखर सम्मेलन के दौरान हिन्दी में भाषण देते हुए पाकिस्तान को लताड़ा। -2002 - नेपाल में माओवादियों ने 119 पुलिस कर्मियों को मार डाला। -2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। -2006 - महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव बम धमाके। -2008 - सर्वोच्च न्यायालय ने कैनफिना म्यूचुअल फण्ड घोटाले मामले के मुख्य अभियुक्त और शेयर दलाल केतन पारिख व अन्य आरोपियों को जमानत दी। प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय अरबपति लक्ष्मी मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की। -2009 - भारत ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव को नए कलपुर्जे लगाकर तैयार करने के लिए रूस को 10 करोड़ 20 लाख डालर दिये।
|
OnlineEducationalSite.Com
सोमवार, 8 सितंबर 2014
Today's History In Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें