शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014

Today's History In Hindi

आज के दिन
Sardar Vallabh Bhai Patel
सरदार वल्लभ भाई पटेल

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 31 अक्टूबर वर्ष का 304 वाँ (लीप वर्ष में यह 305 वाँ) दिन है। साल में अभी और 61 दिन शेष हैं।
31 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§  1984- भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें।
§  1996 - रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली।
§  2003 - हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया। मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहतिर मोहम्मद ने शासन की बागडोर उपप्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद को सौंपी।
§  2004 - फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया।
§  2005 - फ़िलिस्तीन-इस्रायल हिंसा न करने पर सहमत। रूस को वोल्कर रिपोर्ट के पीछे जोड़-तोड़ का सन्देह। चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत।
§  2006 - श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोहियों पर जाफना प्राय:द्वीप में जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।
§  2008- देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी।
31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
§  1875 - सरदार वल्लभ भाई पटेल - भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री
§  1889 - नरेन्द्र देव - भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त।
§  1943 - जी. माधवन नायर, भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष
31 अक्टूबर को हुए निधन
§  1833 - दयानंद सरस्वती, आर्य समाज के प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी सन्यासी
§  1975- सचिन देव बर्मन, बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक। प्रमुख फ़िल्में- आराधना
§  1984 - इन्दिरा गांधी - भारत की चौथी प्रधानमंत्री
§  2005 - अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार
31 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
§  राष्ट्रीय रिडेडिकेशन दिवस (इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि)


Sardar Vallabhbhai Patel Profile In Hindi

Sardar Vallabhbhai Patel
सरदार वल्लभ भाई पटेल
सरदार वल्लभ भाई पटेल (अंग्रेज़ी: Sardar Vallabhbhai Patel; जन्म- 31 अक्टूबर, 1875; मृत्यु- 15 दिसंबर, 1950) का उपनाम 'सरदार पटेल' है। सरदार पटेल भारतीय बैरिस्टर और प्रसिद्ध राजनेता थे। भारत के स्वाधीनता संग्राम के दौरान 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के नेताओं में से वे एक थे। 1947 में भारत की आज़ादी के बाद पहले तीन वर्ष वे उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना मंत्री और राज्य मंत्री रहे थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद क़रीब पाँच सौ से भी ज़्यादा देसी रियासतों का एकीकरण सबसे बड़ी समस्या थी। कुशल कूटनीति और जरूरत पड़ने पर सैन्य हस्तक्षेप के जरिए उन्होंने उन अधिकांश रियासतों को तिरंगे के तले लाने में सफलता प्राप्त की। इसी उपलब्धि के चलते सरदार पटेल को लौह पुरुष या भारत का बिस्मार्क की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें मरणोपरांत वर्ष 1991 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया।

जीवन परिचय
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875, नाडियाड गुजरात, भारत में हुआ था। सरदार पटेल का जन्म लेवा पट्टीदार जाति के एक समृद्ध ज़मींदार परिवार में हुआ था। वे झवेरभाई पटेल एवं लाड़बाई की चौथी संतान थे। सोमभाई, नरसीभाई और विट्ठलदास झवेरभाई पटेल उनके अग्रज थे। पारम्परिक हिन्दू माहौल में पले-बढ़े पटेल ने करमसद में प्राथमिक विद्यालय और पेटलाद स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की, लेकिन उन्होंने अधिकांश ज्ञान स्वाध्याय से अर्जित किया। 16 वर्ष की आयु में उनका विवाह हो गया, 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और ज़िला अधिवक्ता की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जिससे उन्हें वक़ालत करने की अनुमति मिली। 1900 में उन्होंने गोधरा में स्वतंत्र ज़िला अधिवक्ता कार्यालय की स्थापना की और दो साल बाद खेड़ा ज़िले के बोरसद नामक स्थान पर चले गए।
परिवार
सरदार पटेल के पिता झबेरभाई एक धर्मपरायण व्यक्ति थे। गुजरात में सन् 1829 में स्वामी सहजानन्द द्वारा स्थापित स्वामी नारायण पंथ के वे परम भक्त थे। 55 वर्ष की अवस्था के उपरान्त उन्होंने अपना जीवन उसी में अर्पित कर दिया था। वल्लभभाई ने स्वयं कहा है : ‘‘मैं तो साधारण कुटुम्ब का था। मेरे पिता मन्दिर में ही ज़िन्दगी बिताते थे और वहीं उन्होंने पूरी की।’’ वल्लभभाई की माता लाड़बाई अपने पति के समान एक धर्मपरायण महिला थी। वल्लभभाई पाँच भाई व एक बहन थे। भाइयों के नाम क्रमशः सोभाभाई, नरसिंहभाई, विट्ठलभाई, वल्लभभाई और काशीभाई थे। बहन डाबीहा सबसे छोटी थी। इनमें विट्ठलभाई तथा वल्लभभाई ने राष्ट्रीय आन्दोलन में भाग लेकर इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान ग्रहण किया। माता-पिता के गुण संयम, साहस, सहिष्णुता, देश-प्रेम का प्रभाव वल्लभभाई के चरित्र पर स्पष्ट था।
वक़ालत
वकील के रूप में पटेल ने कमज़ोर मुक़दमे को सटीकता से प्रस्तुत करके और पुलिस के गवाहों तथा अग्रेज़ न्यायाधीशों को चुनौती देकर विशेष स्थान अर्जित किया। 1908 में पटेल की

United India Insurance Recruitment 2014 for 323 Administrative Officer (Scale I) Posts

unitied-india-insurance



The United India Insurance Company Ltd invites applications for recruitment of the 323 Administrative Officer (Scale-I) Vacancies. Eligible candidates can apply Online from 29-10-2014 to 18-11-2014. Details are as follows:

Important Dates:
Starting Date for Submission of Online Applications:  29-10-2014.
Last Date for Submission of Online Application: 18-11-2014.
Payment of Application Fees/Intimation charges: 29-10-2014 to 18-11-2014
Date of Screening Test: Last week of December 2014
Date of Main Exam & Descriptive test: Third/Last week of January 2015

Scale of Pay: Basic pay of Rs.17,240/- in the scale of Rs.17240-840(14)-29000-910(4)-32640 and other admissible allowances as applicable. Total emoluments will be Rs.37000/- (approx.) in Metropolitan centers. The salary scales are under revision

Age Limit: A candidate must be of the Minimum Age of 21 years and the Maximum Age of 30 years as on 01/10/2014. Candidate must have been born not earlier than 2-10-1984 and not later than 1-10-1993 (both days inclusive).

Educational Qualifications:
Generalist - Degree from recognized university or any equivalent qualification recognized as such by Central Government.
Specialist - Degree from recognized university in the relevant discipline or any equivalent qualification recognized as such by Central Government.

Selection Procedure:
The selection would be in the stages of Screening test and Main examination (online multiple choice objective type) Descriptive Test and interview. All the candidates who applied and are eligible as per criteria prescribed for the post shall undergo screening test (objective type) to be conducted tentatively on 28 or 29th December 2014 through online mode. The shortlisted candidates who qualify in screening test based on cut off marks shall become eligible to appear for main examination. The screening test will only be qualifying nature. 10 times the number of vacancies in each discipline/category will be called for Main exam and Descriptive Test, which will also be conducted through online mode.

Application Fee:
SC/ ST/ Persons with Disability (PWD), Permanent Employees of UIIC: Rs. 100/-
All others: Rs. 500/-

How to Apply: Eligible candidates can apply online through the below from 29-10-2014 to 18-11-2014.

View official notification: Click Here

Apply Online: Click Here

North East Circle Postal/Sorting Assistant Exam 2014 final result out



Friends.. North East Postal Circle has today (28 October 2014) published the final result of direct recruitment of PA/SA 2014. You can check the result from the following link. Congratulations to all the selected candidates!!


Check result: Click Here

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014

Today's History In Hindi

आज के दिन
Homi-Jehangir-Bhabha
होमी जहाँगीर भाभा

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 30 अक्टूबर वर्ष का 303 वाँ (लीप वर्ष में यह 304 वाँ) दिन है। साल में अभी और 62 दिन शेष हैं।
30 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-

§  2001 - लादेन के सम्पर्क में रहने के आरोपी 3 परमाणु वैज्ञानिकों को पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंपा।
§  2003 - ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का भारत दौरा प्रारम्भ। अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने पाकिस्तान को भारत के साथ शांति वार्ता करने को कहा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए अपनी कटिबद्धता घोषित की।
§  2004 - उक्रेन ने फ़्रांस को 3-1 से पराजित कर 39.5 अंक के साथ ओलंपियाड का स्वर्ण जीता।
§  2008-
§  असम (भारत)की राजधानी गुवाहाटी और 13 अन्य स्थानों पर श्रेणिबद्ध धमाके हुए। इसमें 66 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।
§  स्टेट बैंक आफ बीकानेर एवं जयपुर ने फिक्स डिपोजिट की व्याज़ दरों में एक प्रतिशत की कमी की।

30 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति -

§  1922 - भाई महावीर - भाजपा के प्रसिद्ध नेता तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल
§  1909- होमी जहाँगीर भाभा, प्रसिद्ध वैज्ञानिक
§  1887- सुकुमार राय, बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार

30 अक्टूबर को हुए निधन-

§  1990 - विनोद मेहरा, प्रसिद्ध अभिनेता
§  1990 - वी शांताराम, प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक
§  1974 - बेगम अख़्तर, प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका

30 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-

§  विश्व मितव्ययिता दिवस