कैसे कर सकते है हम औरों को Goals Achieve करने में मदद? 6 Ways
हम अक्सर अपने goals achieve करने की बात करते हैं , पर ओरों के goals का क्या ?
दोस्तों , ये तो हम सब समझते हैं कि जितना हमारे goals हमारे लिये important हैं उतना ही औरों के गोल्स उनके
Achieving Goals |
तो आइये देखते हैं इन तरीक़ों को :लिए importance रखते हैं . तो क्यों ना आज हम इस बारे में बात करें कि हम ऐसा क्या -क्या कर सकते हैं जिससे हम अपने friends, husband/wife या भाई – बहन को उनके goals achieve करने में help कर सकें . Simplicity के लिए मैं ; friends, husband, wife ,भाई , बहन इन सभी को Goal-Seeker कह कर ही address करूँगा .
1) Encourage कर के :
जब कोई किसी गोल को pursue कर रहा होता है तो कभी-कभी उसके अंदर सेल्फ-डाउट आने लगते हैं कि , मैं ये कर पाऊँगा कि नहीं , अगर मैँ फ़ेल हो गया तो ,etc.
और ऐसे में अगर हम उसका सेल्फ डाउट दूर कर सकें , उसका उत्साहवर्धन कर सकें तो ये एक बहुत बडी help होगी .
Encourage कैसे किया जाए ?
- Encouraging words बोल के
- Motivational books गिफ्ट कर के।
- Inspirational sites.
- Youtube पर motivational videos suggest कर के.
- रियल लाइफ success के examples दे कर .
2) Free time दे कर :
समय कितना कीमती है ये हम सब जानते हैं . किसी भी काम को करने की लिए कुछ ओर लगे ने लगे समय तो लगता ही है – कम या ज्यादा . तो अगर हम अपने goal seeker का समय बचा पायें तो definitely वो इस समय को अपने goals achieve करने में लगा सकता है .
For example: आपका भाई किसी competitive exam की तैयारी कर रहा है और कुछ रोज-मर्रा के काम उसके सर बंधे हैँ तो voluntarily आप वो काम उससे ले सकते हैं . ऐसा करना ना सिर्फ उसका समय बचाएगा बल्कि उसे ये भी feel करा देगा कि आप उसके साथ हैं और उसे सफल होते देखना चाहते हैं . और ये एक बहुत अच्छी feeling होती है , isn’t it ?
3) एकांत दे कर :
ज्यादातर लोग सबसे जयदा creative और productive तब होते हैं जब वो अकेले काम कर रहे होते हैं . तो यदि आप अपने goal seeker की मदद करना चाहते हैं तो उसे एकांत दे कर भी कर सकते हैं . ख़ास तौर से middle class families और hostel में रह रहे या आपने घर से बाहर रह कर कुछ कर रहे लोगों के पास अपने लिए separate rooms नहीं होते . ऐसे में कई बार काम पर concentrate करना मुश्किल हो जाता है , इसलिए हम काम के वक़्त disturbance minimize कर सकें तो मेरी समझ से ये भी एक बड़ा support होगा .
4) Force ना कर के :
कई बार ऐसा होता है की हमारा goal seeker अपने goals pursue करने में लगा होता है , ऐसे में हम जाते हैं और उसे अपने साथ मूवी देखने या market चलने के लिए force करने लगते हैं . ये गलत है . एक बार पूछ लेना ठीक है पर अगर सामने वाला “नहीं ” कह देता है या उसकी बॉडी लैंग्वेज से भी लग जाता हैं की वो नही जाना चाहता तो उसे force नहीं करने चाहिए .
Actually, उस समय हमे लगता है कि आधे -एक घंटे में क्या चला जाता है पर हकीकत में एक बार जब कुछ करने की लय टूट जाती है तो कई बार पूरा दिन भी खराब हो जाता है , that’s why we should not force anybody to accompany us.
5) चुप रह कर :
कई बार हमारा goal seeker जो कर रहा होता है हम उससे convince नहीं होते . क्योंकि शायद हम उस goal को ख़ुद achievable नहीं मानते इसलिए इस बात को भी accept नहीं कर पाते की कोइ और उसे कैसे achieve कर सकता है .
For example: अगर कोई Hero बनना चाहता है तो हमे वो एक असंभव सा काम लग सकता है . Naturally, चूँकि हम अपने goal seeker को fail होते हुए नहीं देखना चाहते इसलिए उसे ऐसा करने से रोकते हैं , discourage करते हैं .
अगर वो discourage हो जाता है और ये काम छोड़ देता है तो ठीक है , clear हो जाता है की उसमे वो आग थी ही नहीं , पर अगर आपके बार -बार समझाने के बाद भी वो इस goal में लगा रहता है तो आपको चुप हो जाना चाहिए। क्योंकि कई बार जितना आप बोल कर encourage नहीं कर सकते उतना चुप रह कर कर जाते हैं .
6) छोटे-मोटे झगड़े avoid कर के :
ये point basically husband / wife relation को लेकर है . किसी ने कहा है कि अगर आप husband-wife हैं और आपके बीच झगडे नही होते तो कहीं check करा लीजीए कि क्या आप सचमुच husband- wife हैं . बात मजाकिया है लेकिन सच है , husband-wife के बीच आये दिन नोक-झोंक होती रहती है , अगर आप unmarried हैं तो भी इस बात पर यकीन कर लीजिये क्योंकि ये एक husband कह रहा है , और ये भी समझ लीजिये की इन झगड़ो का love या arranged marriage से कोई लेना-देना नहीं है , ये तो होते ही होते हैं .
पर इन छोटे झगड़ो के नुक़सान बड़े होते हैं . रूठने-मनाने में काफी time waste हो जाता है , और घर का माहौल भी काफी समय तक negative हो जाता है और इस दौरान और हमारी productivity nil हों जाती है . इसलिए अगर आप अपने spouse को goal achieve करने में help करना चाहते हैं तो ये एक बहुत बड़ा काम कर सकते हैं . हाँ , ये जानते हुए भी कि आप सही हैँ ओर वो गलत है आप उसे अपनी गलती मान सकते हैं और मामला वहीं राफ़ -दाफा कर सकते हैं . ऐसा करने से घर का माहौल positive रहेगा और ये आपके goal seeker को goals achieve करने में बहुत helpful होगा .
Friends, जो बातें मैंने share की हैँ वो बडी simple सी हैं , पर अगर हम इनमे से कुछ एक भी follow करते हैं तो निश्चित रुप से हम अपने goal seeker को एक अच्छा support दें पाएंगे और प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से उसकी success में भागीदार बन पाएँगे . और हम यही तो चाहते हैं , isn’t it ? तो चलिए हम अपने goal seekers की help करते हैं और अपने साथ-साथ करते हैं तैयारी उनके भी जीत की।
All the best
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें