आज के दिन
![]() |
टीपू सुल्तान |
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 20 नवंबर वर्ष का 324 वाँ (लीप वर्ष में यह 325 वाँ) दिन
है। साल में अभी और 41 दिन शेष हैं।
20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§
1945 - जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की
समाप्ति।
§
1994 - अंगोला
सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से
जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न।
§
1997 - अमेरिकी
अंतरिक्ष शटल यान 'कोलम्बिया' फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष
केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित।
§
2002 - अटलांटिक
महासागर में स्पेन
के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा 'प्रेस्टीज तेल टैंकर' डूबा।
§
2003 - तुर्की के
इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु।
§
2007 - पाकिस्तान
के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित
किया।
§
2008- मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया। राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित
सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। अदन की खाड़ी में अपने व्यावसायिक जहाज़ों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज़ भेजा।
20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
§
1750- टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का
शासक
20 नवंबर को हुए निधन
§
1984 - फ़ैज़ अहमद
फ़ैज़ - प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी
क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता
है।
20 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
§
राष्ट्रीय
पुस्तक दिवस (सप्ताह)
§
नवजात शिशु
दिवस (सप्ताह)
§
राष्ट्रीय
औषधि दिवस (सप्ताह)
§
विश्व
शौचालय दिवस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें