बैंकिंग जागरूकता क्विज
1.भारतीय मुद्रा प्रणाली में दश्मलव पद्दति किस वर्ष से लागू की गई?
(1)1947 (2) 1957
(3) 1935 (4) इनमे से कोई नहीं
2.‘बोतल की गर्दन तक मुद्रा स्फीति’ (Bottle-nech inflation) अर्थ है:
(1)कुल मांग एंन वृद्धि के बावजूद, मूल्य में कोई वृद्धि नहीं
(2)कुल मांग में वृद्धि के बिना ही मूल्य में बढ़ोत्तरी
(3) कुल मांग में वृद्धि के कारण मूल्य में ह्रास
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं
3.परिवर्तनीय के सन्दर्भ में क्या गलत है?
(1)मांग व आपूर्ति के अनुसार मुद्रा की विनिमय दर निर्धारित होनी चाहिए
(2) अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता विनिमय दर से परिलक्षित होनी चाहिए
(3)इसके द्वारा काले-बाज़ार के लेन-देनों को हतोत्साहित होना चाहिए
(4)भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रत्यक्षतः कार्य करना होना न कि अप्रत्यक्ष तौर पर
4.सस्ती मुद्रा से क्या अभिप्राय है?
(1)देश की मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में आसानी से उपलब्ध होना
(2) देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना
(3)विदेशी मुद्रा का देशीय मुद्रा के पूर्व के सापेक्ष सस्ते में उपलब्ध होना
(4) देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना
5.हार्ड करेंसी निम्न में से क्या है?
(1) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
(2)वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
(3)वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति और मांग स्थिर हो
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं
6.मुद्रा स्फीति के निदान में निम्न में से क्या शामिल नहीं कर सकते?
(1) बेहतर क्षमता प्रयोग
(2) बैंक दर कम करना
(3) बजट घाटे को कम करना
(4) प्रभावी सार्वजानिक वितरण प्रणाली
7.थोक मूल्य सूचकांक में वस्तुओं के तीन मुख्य वर्ग हैं, वो हैं:
(1) प्राथमिक वस्तुएं
(2) विद्युत, तेल, स्नेहक
(3)विनिर्मित उत्पाद
(4) भोज्य वस्तुएं
(a) 1,2 व 3 (b) 2,3 व 4 (c) 1,3 व 4 (d) 1 व 3
8.स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?
(1) 1949 (2) 1966
(3) 1969 (4)1975
9.‘करेंसी एण्ड फाइनेंस’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?
(1)योजना आयोग
(2) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(3)विश्व बैंक
(4) अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
10.मूल्य नियंत्रण के उपायों में से कौन-सा उपाय लम्बे समय में अधिक प्रभावी होता है?
(1) आधिक्य का (2) अप्रत्यक्ष करों में कमी
(3) उत्पादन में वृद्धि (4)अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि
1.b
2.d
3.d
4.b
5.a
6.b
7.c
8.a
9.b
10.c
(1)1947 (2) 1957
(3) 1935 (4) इनमे से कोई नहीं
2.‘बोतल की गर्दन तक मुद्रा स्फीति’ (Bottle-nech inflation) अर्थ है:
(1)कुल मांग एंन वृद्धि के बावजूद, मूल्य में कोई वृद्धि नहीं
(2)कुल मांग में वृद्धि के बिना ही मूल्य में बढ़ोत्तरी
(3) कुल मांग में वृद्धि के कारण मूल्य में ह्रास
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं
3.परिवर्तनीय के सन्दर्भ में क्या गलत है?
(1)मांग व आपूर्ति के अनुसार मुद्रा की विनिमय दर निर्धारित होनी चाहिए
(2) अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता विनिमय दर से परिलक्षित होनी चाहिए
(3)इसके द्वारा काले-बाज़ार के लेन-देनों को हतोत्साहित होना चाहिए
(4)भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रत्यक्षतः कार्य करना होना न कि अप्रत्यक्ष तौर पर
4.सस्ती मुद्रा से क्या अभिप्राय है?
(1)देश की मुद्रा का अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में आसानी से उपलब्ध होना
(2) देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना
(3)विदेशी मुद्रा का देशीय मुद्रा के पूर्व के सापेक्ष सस्ते में उपलब्ध होना
(4) देश में उद्योग, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज पर ऋण उपलब्ध होना
5.हार्ड करेंसी निम्न में से क्या है?
(1) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
(2)वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
(3)वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति और मांग स्थिर हो
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं
6.मुद्रा स्फीति के निदान में निम्न में से क्या शामिल नहीं कर सकते?
(1) बेहतर क्षमता प्रयोग
(2) बैंक दर कम करना
(3) बजट घाटे को कम करना
(4) प्रभावी सार्वजानिक वितरण प्रणाली
7.थोक मूल्य सूचकांक में वस्तुओं के तीन मुख्य वर्ग हैं, वो हैं:
(1) प्राथमिक वस्तुएं
(2) विद्युत, तेल, स्नेहक
(3)विनिर्मित उत्पाद
(4) भोज्य वस्तुएं
(a) 1,2 व 3 (b) 2,3 व 4 (c) 1,3 व 4 (d) 1 व 3
8.स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?
(1) 1949 (2) 1966
(3) 1969 (4)1975
9.‘करेंसी एण्ड फाइनेंस’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है?
(1)योजना आयोग
(2) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
(3)विश्व बैंक
(4) अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
10.मूल्य नियंत्रण के उपायों में से कौन-सा उपाय लम्बे समय में अधिक प्रभावी होता है?
(1) आधिक्य का (2) अप्रत्यक्ष करों में कमी
(3) उत्पादन में वृद्धि (4)अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि
1.b
2.d
3.d
4.b
5.a
6.b
7.c
8.a
9.b
10.c
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें