सोमवार, 23 मार्च 2015

Computer Quiz In Hindi

कंप्यूटर क्विज

1.    व्यवसाय डेटा को पंक्तियों और स्तंभों में व्यवस्थित करने के लिए प्रयुक्त होने वाले फार्म को क्या कहा जाता है?
(1) ट्रांजक्शन शीट
(2) रजिस्टर
(3) बिजनेस फॉर्म
(4) शीट-स्प्रेड्स
(5) स्प्रेडशीट

2.    पॉवरपॉइंट में, किस ग्रुप में इन्सर्ट ग्रुप में हेडर एंड फुटर बटन पाए जाते हैं?
(1) इलूस्ट्रेशन ग्रुप
(2) ऑब्जेक्ट ग्रुप
(3) टेक्स्ट ग्रुप
(4) टेबल्स ग्रुप
(5) इनमें से कोई नहीं
3.    एक _____, कंप्यूटर को चालू करने से लेकर प्रोग्राम का प्रबन्धन, मेमोरी प्रबन्धन, इनपुट और आउटपुट उपकरणों का संयोजन आदि कम्प्यूटर के स्रोतों को प्रबंधित करने के लिए डिजाईन प्रोग्राम का सेट है|
(1) एप्लीकेशन सुइट
(2) कोम्प्लाइयर
(3) इनपुट /आउटपुट सिस्टम
(4)         इंटरफेस
(5) ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)
4.    स्लाइड शो प्रस्तुति में कौन सी खास स्लाइड शामिल नहीं होती है?
(1) फोटो, इमेज, चार्ट, ग्राफ्स
(2) ग्राफ्स और क्लिपआर्ट
(3) क्लिपआर्ट और ऑडियो क्लिप
(4) पूरी मोशन वीडियो
(5) सामग्री टैम्प्लेट्स
5.    व्यक्तिगत कंप्यूटर उत्पादक उपकरण जो पंक्ति और स्तम्भ में व्यवस्थित डाटा को संचालित करता है क्या कहलाता है? 
(1) स्प्रेडशीट
(2) वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट
(3) प्रेजेंटेशन मैकेनिज्म
(4) डाटाबेस रिकोर्ड मैनेजेर (5) ई.डी.आई (EDI) क्रियेटर
6.    कोष्ठक की अनुपस्थिति कार्यों की व्यवस्था कैसी होती है|
(1) घातांक जोड़ या घटागुणा या विभाजन
(2) जोड़ या घटागुणा या विभाजनघातांक
(3) गुणा या विभाजनघातांकजोड़ या घटा
(4) घातांकगुणा या विभाजनजोड़ या घटा
(5) जोड़ या घटा घातांक, गुणा या विभाजन
7.    पेस्ट ऑप्शन ढूँढने के लिए आप पॉवर पॉइंट के ____ टैब पर क्लिप बोर्ड ग्रुप का प्रयोग करते हैं|
(1)डिजाइन
(2) स्लाइड शो
(3) पेज लेआउट
(4) इन्सर्ट
(5) होम
8.    एक ____ प्रोग्राम वह है, जो चलाये जाने के लिए तैयार है और उसमें किसी काटछांट की आवश्यकता नहीं होती है|
(1)इंटरप्रेटर
(2) हाई-लेवल
(3) कोम्प्लाइर
(4) कोबोल
(5) एक्जीक्यूटेबल
9.    आपके द्वारा खोली गयी वेबसाईट द्वारा सामान्यत: फोल्डर में डाउनलोड अस्थिर इंटरनेट फाइल रखने वाली____ आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में लिख दी जाती हैं|
(1) अनोनिमस फाइल
(2) कुकीज़
(3) बैनर ऐड
(4) लार्ज फाइल
(5) बिहेवियर फाइल्स
10.          टेक्स्ट, ध्वनी, ग्राफिक, मोशन वीडियो और/अथवा एनिमेशन का सम्मिश्रण करने वाली एप्लीकेशन को क्या नाम दिया गया है?
(1) मोशनवेयर
(2) एनीग्राफिक्स
(3) वीडियोस्केप
(4)मल्टीमीडिया
(5) मैक्सोमीडिया
11.          एक यू.एस.बी कम्यूनिकेशन डिवाइस जो नोटबुक प्रयोक्ताओं के लिए सुरक्षित वायरलेस संचार के लिए डाटा  कूट लेखन का समर्थन करता है, क्या कहलाता है? 
(1) वायरलेस हब
(2) वायरलेस स्विच
(3) यू.एस.बी वायरलेस नेटवर्क अडैप्टर
(4) राउटर
(5) इनमें से कोई नहीं
12.          एक ____ भाषा मानव के गणितीय सोच को प्रदर्शित करता है|
(1) क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म प्रोग्रामिंग
(2) 3जी एल बिजनेस प्रोग्रामिंग
(3) इवेंट- ड्राईवेन प्रोग्रामिंग
(4) फंक्शनल
(5) इनमें से कोई नहीं
13.          जब डॉक्यूमेंट में कई टेक्स्ट टाइप करते हैं, तो प्रत्येक ____ अंत में इंटर की बटन दबाते हैं| 
(1) पंक्ति 
(2) वाक्य 
(3) गद्यांश
(4) शब्द
(5) फाइल
14.          जब कम्प्यूटर पर इन्टरनेट की सहायता से दो व्यक्तियों के बीच की गयी एक टेलीफ़ोन कॉल की जाती है, इसे क्या कहते हैं?
(1) एक चैट सेशन
(2)इन्टरनेट टेलीफोनी
(3) एक इंस्टेंट मसेज
(4) एक ई-मेल
(5) इनमें से कोई नहीं
15.          निम्नलिखित  में से कौन सा  सॉफ्टवेयर उनकी सहायता करता है जो कंप्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का उपयोग नहीं कर सकते हैं?
(1) वीडियो कांफ्रेंसिंग
(2) ऑडियो डिजिटाईज़र
(3) स्पीच रिकोग्नाईजेशन
(4) सिन्थाइज़ेर
(5) इनमे से कोई नहीं

उत्तर-
1. (5)
2. (3)
3. (5)
4. (4)
5. (1)
6. (4)
7. (5)
8. (5)
9. (2)
10. (4)
11. (3)
12. (4)
13. (2)
14. (2)
      15. (3) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें