मंगलवार, 24 मार्च 2015

Daily Current Affaires In Hindi

डेली जी.के अपडेट 24 मार्च 2015

1.सोशल मीडिया में कमेंट पर अब नहीं होगी जेल
i.सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार सुबह इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की आज़ादी पर एक ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी क़ानून (आईटी एक्ट) के अनुच्छेद 66को असंवैधानिक क़रार दिया है|
ii.अनुच्छेद 66के तहत दूसरे को आपत्तिजनक लगने वाली कोई भी जानकारी कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से भेजना दंडनीय अपराध था|
iii.सुप्रीम कोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में कहा गया था कि ये प्रावधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के ख़िलाफ़ हैंजो हमारे संविधान के मुताबिक़ हर नागरिक का मौलिक अधिकार है|

iv. इस क़ानून के तहत साल 2012 में मुंबई में ग़िरफ़्तार की गई महिला रीनू श्रीनिवासन ने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने इंटरनेट पर अपने विचार व्यक्त कर कोई जुर्म नहीं किया था|
2.भारत के मंगलयान ने पूरा किया 6 महीने का सफ़र
i.भारत के पहले मंगलयान ने मंगल की कक्षा में 6 महीने पूरे कर सफलता का इतिहास रच दिया है। मंगलयान के 6 महीनों के सफल सफ़र ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।
ii.24 सिंतबर 2014 को रोबोटिक मिशन मंगल की कक्षा में पहुंचा। इसकी लागत भी दूसरे ग्रह में भेजे गए दुनिया के किसी भी स्पेस मिशन के मुक़ाबले बहुत कम थीसिर्फ़ 450 करोड़ रुपये।
iii.मंगलयान अब भी पूरी मज़बूती से काम कर रहा है। इसमें लगे सभी पांचों उपकरण सही तरह से काम कर रहे हैं और इसमें 37 किलो ईंधन अब भी बाकी है। मंगल की कक्षा में चक्कर लगाने के लिए हर साल 2 किलो ईंधन की ज़रूरत पड़ती है इसलिए ये मंगल की कक्षा में सालों चक्कर लगाता रहेगा।
3.भारत की वृद्धि दर चीन को पछाड़ कर 2015-16 में 7.8 प्रतिशत रहेगी: एडीबी
i.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज अनुमान जताया कि भारत की वृद्धि दर चीन को पार कर अगले वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो जाएगी और 2016-17 में यह 8.2 प्रतिशत हो जाएगी।
ii.एडीबी का अनुमान है कि भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशतजबकि 2015-16 में बढ़ककर 7.8 प्रतिशत और 2016-17 में 8.2 प्रतिशत हो जाएगी।
iii.चीन के संबंध में एडीबी ने अनुमान जताया है कि चालू वित्त वर्ष में उसकी आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत रहेगीजो अगले वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत और 2016-17 में सात प्रतिशत रह जाएगी।
iv.नए मौद्रिक नीति ढांचे के संबंध में एडीबी ने कहा कि इससे मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने और मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति में तालमेल बढ़ाने में मदद मिलेगी।
4.62वां नेशनल फिल्म अवार्ड 2014-15 घोषित
i. पुरस्कार नई दिल्ली में मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिया जाएगा|
ii. पुरुस्कार प्राप्तकर्ता की सूची इस प्रकार है-
सर्वश्रेष्ठ फिल्म -कोर्ट (मराठी फिल्म)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-संचारी विजय (नानू अवनाल्ला अवलू)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री –कंगना रानौत (क्वीन)
सर्वश्रेष्ठ  निदेशक-सृजिथ मुकर्जी (चोतुश्कोन)
एंटरटेनमेंट फिल्म –मैरी कोम
एनवायरनमेंट फिल्म –ओट्टल (मलयालम)
संगीत निदेशक विशाल भारद्वाज
गायक (पुरुष)-सुकविंदर सिंह
गायक (महिला)-उतारा उन्नीकृष्णन
5.विश्व टीबी दिवस-24 मार्च
i. भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने विश्व टीबी दिवस जो कि 24 मार्च को मनाया जाता है,  के अवसर पर राष्ट्र को संदेश दिया|
ii.सरकारी टीबी अस्पताल के आंकड़ा बताते हैं कि जिले में टीबी पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। वर्ष 2013 में कुल 9698 रोगियों की जांच हुई। इनमें 2908 नये टीबी रोगी पाए गये। वहीं 2374 रोगी रोगमुक्त हुए।
iii.वर्ष 2014 में कुल 10703 मरीजों की जांच की गई। इनमें 2967 नये मरीज मिलें। 2496 रोगमुक्त हुए|
6.शतरंज ने भी अपनाया ट्वेंटी - 20 प्रारूप
i.क्रिकेट की तरह अब शतरंज में भी ट्वेंटी - 20 प्रारूप लागू होगा तथा ग्रैंडमास्टर दिव्येंदु बरुआ और कोलकाता का एक व्यवसायी ने इसे लोकप्रिय बनाने का के लिये ट्वेंटी - 20 प्रारूप का बीड़ा उठाया है। 
ii.देश के दूसरे ग्रैंडमास्टर बरुआ और व्यवसायी प्रदीप सदानी ने शतरंज के इस नये प्रारूप को जारी करा। इसमें एक नया मोहरा होगा जिसे 'डायनेमोका नाम दिया जायेगा।
iii.इसमें घोड़े और ऊंट दोनों की शक्तियां इसमें समाहित होंगी। प्रत्येक रंग के दो डायनामोज के साथ प्यादों के भी दो सेट होंगे जिससे यह काले और सफेद मोहरों के 20 - 20 मोहरों को मुकाबला बन जाने की उम्मीद रहेगी। इसमें पारंपरिक प्रारूप के 64 खानों की बजाय 100 खाने होंगे|
7.साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा न्यू जीलैंड
i.वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यू जीलैंड के बीच रोचक मुकाबले में कीवी टीम ने बाजी मारी।
ii.पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे न्यू जीलैंड ने पारी की आक्रामक शुरुआत की और पहले पांच ओवरों में ही 71 रन बना दिए। न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने तूफानी पारी खेली और 26 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।
iii.कीवी टीम का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें