सामान्य ज्ञान क्विज
1.भारतीय रिजर्व बैंक ने किसके कहने पर अपनी द्वि-मासिक क्रेडिट पॉलिसी जारी करना शुरू कर दिया है?
a) स्वराज समिति b) राघवन समिति
c) बिमल जालान समिति
d) उर्जित पटेल समिति
e) के.सी. चक्रवर्ती समिति
2. भारत की पहली बचत खाता डाक खाना एटीएम सुविधा कौन से स्थान में खोली गई?
a) मुंबई
b) बैंगलोर
c) दिल्ली
d) कोलकाता
e) चेन्नई
3. निम्नलिखित में कौन सी टर्म बैंकिंग क्षेत्र के सम्बंधित नहीं है?
a) KYC
b) RTGS
c) NET
d) TRAI
e) CTS
4. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज _______ स्टॉक एक्सचेंज है?
a) बॉम्बे
b)नेशनल
c)बैंगलोर
d) हैदराबाद
e) कोई नहीं
5. कौन सी संस्था विश्व बैंक के ‘सॉफ्ट लोन विंडो’ के रूप में जानी जाती है?
a) IFC
b) IDA
c) IMF
d) IBRD
e) ICSID
6. "रुपया" कौन सी संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
a) केन्द्रीय सरकार
b) केन्द्रीय बैंक
c) नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
d) इंडियन बैंक एसोसिएशन
e) इंडियन एवं फॉरेन बैंक एसोसिएशन
7. अनुसूचित बैंक क्या है?
a) बैंककारी विनियमन अधिनियम-1934 के 2 अनुसूची में शामिल है
b) बैंककारी विनियमन अधिनियम-1949 के 2 अनुसूची में शामिल है
c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम-1934 के 2 अनुसूची में शामिल है
d) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1949 की 2 अनुसूची में शामिल है
e) केन्द्रीय सरकार अधिनियम- 1952 के 2 अनुसूची में शामिल है
8. हाल ही कौन से शहर में कैनरा बैंक ने अपनी सातवीं विदेशी शाखा खोली है?
a) न्यू यॉर्क
b) टोक्यो
c) दुबई
d) बीजिंग
e) लन्दन
9. नॉन-रेजिडेंट आर्डिनरी रुपया खाता _______होना चाहिए|
1) केवल बचत खाता
2) केवल चालू खाता
3) केवल आवर्ती जमा खाता
4) केवल फिक्स्ड डिपाजिट खाता
5)उपरोक्त सभी प्रकार के खाते एनआरओ खाते में खोला जा सकता है
10. निम्नलिखित शहरों में से कौन माली की राजधानी है?
1) काएस
2) टिमबकटू
3) बामाको
4) मोप्ती
5) सेगोउ
11. निम्न में से कौन मुद्रास्फीति का प्रकार नहीं कहा जाता है?
(1) कॉस्ट पुश
(2) रियल वेजिस
(3) डिमांड पुल
a. केवल 1
b. केवल 2
c.केवल 3
d.केवल 1 और 2
e. केवल 2 और 3
12. निम्न में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल नहीं है?
1) ट्रांसपोर्ट
2) कोल
3) स्टील
4) सीमेंट
5) इलेक्ट्रिसिटी
13. निम्नलिखित में से कौन डायरेक्ट टैक्स नहीं है?
1) इनकम टैक्स
2) सेल्स टैक्स
3) वैल्यू एडेड टैक्स
4) एक्साइज ड्यूटी
5) एजुकेशन सेस
14. 'प्रधान मंत्री जन धन योजना’ केंद्र सरकार की मुख्य परियोजना है जो _____उपलब्ध कराता है|
1) प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक बैंक खाता
2) लोगों के क़ीमती सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा के साथ बैंक खाता
3) प्रत्येक परिवार के लिए एक बैंक खाता और भविष्य में नाबलिकों के खाता खोलने के लिए बैंक से कहना|
4) उपरोक्त में से कोई नहीं
5) उपरोक्त सभी
15. विस्तारा______की संयुक्त उद्यम एयरलाइन है|
1) टाटा-मलेशियन एयरलाइन (SIA)
2) टाटा-सिंगापुर एयरलाइन (SIA)
3) टाटा-ऑस्ट्रेलिया एयरलाइन (SIA)
4) टाटा-जेट एयरलाइन (SIA)
5) कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश का नाम है?
1) क्वांज़ा
2) चाद
3) क्रौन
4) रूबल
5) रुला
उत्तर
1. d
2. e
3. d
4. a
5. b
6. c
7. c
8. a
9. 5
10. 3
11. b
12. 1
13. 2
14. 1
15. 2
16. 2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें