सामान्य ज्ञान क्विज
1.‘ए बैंड इन द रिवर’ किताब का लेखक निम्न में से कौन है?
(1) वी.एस. नायपॉल (2) अरुण शौरी
(3) ऑक्टेविया पाज़ (4) डेनियल डेफो
(5) वाल्टर स्कॉट
2.एक बैडमिंटन खिलाड़ी को निम्न में से किस शब्द के बारे में पता होने के बारे में समझा जाता है?
(1) बाउंसर (2) लव
(3) एलबीडब्ल्यू (4) पंच
(5) बूस्टर
3.निम्न में से किसे ग्रीन हाउस गैस के रूप में नहीं समझा जाता?
(1) मीथेन (2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रस ऑक्साइड (4) ऑक्सीजन
(5) यह सभी ग्रीन हाउस गैस नहीं हैं
4.निम्न में से कौन सा शब्द वित्तीय से सम्बंधित नहीं है?
(1) इन्वेस्टमेंट (2) ईएल नीनो इफ़ेक्ट
(3) सीबीएस (4) आरआईजीएस
(5)सभी वित्तीय शब्द हैं
5.भारत में हरित क्रांति निम्न में से किसके प्रयास का एक नतीजा है?
(1) डॉ एमएस स्वामीनाथन (2) डॉ सी रंगराजन
(3) के.वी. कामथ (4) डॉ राकेश मोहन
(5) इनमें से कोई नहीं
6.निम्न में से कौन भारत के लिए विदेशी पूंजी प्रवाह की एक विधा नहीं है?
(1) एफडीआई (2) एफआईआई
(3)एनआरआई अकाउंट (4) नो-फ्रिल अकाउंट
(5) सभी वित्तीय पूंजी प्रवाह के लिए वैध हैं
7.निम्नलिखित दर से कौन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं की जाती है?
(1)सीआरआर (2) एसएलआर
(3) रेपो रेट (4) प्राइम लेंडिंग रेट
(5) सभी आरबीआई द्वारा निर्धारित हैं
8.2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत की सबसे कम जनसंख्या को दिखाता है?
(1) सिक्किम (2) पांडिचेरी
(3) गोवा (4) त्रिपुरा
(5) मणिपुर
9.इनमें से कौन एक तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का कार्य नहीं है?
(A) समान इनपुट –समान विकास
(B) दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति
(C) स्वयं उपभोग के लिए प्रयोग हो रहा उत्पादन
(1) केवल A (2) केवल B
(3) केवल C (4) सभी A, B और C
(5) इनमें से कोई नहीं
(1) वी.एस. नायपॉल (2) अरुण शौरी
(3) ऑक्टेविया पाज़ (4) डेनियल डेफो
(5) वाल्टर स्कॉट
2.एक बैडमिंटन खिलाड़ी को निम्न में से किस शब्द के बारे में पता होने के बारे में समझा जाता है?
(1) बाउंसर (2) लव
(3) एलबीडब्ल्यू (4) पंच
(5) बूस्टर
3.निम्न में से किसे ग्रीन हाउस गैस के रूप में नहीं समझा जाता?
(1) मीथेन (2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रस ऑक्साइड (4) ऑक्सीजन
(5) यह सभी ग्रीन हाउस गैस नहीं हैं
4.निम्न में से कौन सा शब्द वित्तीय से सम्बंधित नहीं है?
(1) इन्वेस्टमेंट (2) ईएल नीनो इफ़ेक्ट
(3) सीबीएस (4) आरआईजीएस
(5)सभी वित्तीय शब्द हैं
5.भारत में हरित क्रांति निम्न में से किसके प्रयास का एक नतीजा है?
(1) डॉ एमएस स्वामीनाथन (2) डॉ सी रंगराजन
(3) के.वी. कामथ (4) डॉ राकेश मोहन
(5) इनमें से कोई नहीं
6.निम्न में से कौन भारत के लिए विदेशी पूंजी प्रवाह की एक विधा नहीं है?
(1) एफडीआई (2) एफआईआई
(3)एनआरआई अकाउंट (4) नो-फ्रिल अकाउंट
(5) सभी वित्तीय पूंजी प्रवाह के लिए वैध हैं
7.निम्नलिखित दर से कौन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं की जाती है?
(1)सीआरआर (2) एसएलआर
(3) रेपो रेट (4) प्राइम लेंडिंग रेट
(5) सभी आरबीआई द्वारा निर्धारित हैं
8.2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत की सबसे कम जनसंख्या को दिखाता है?
(1) सिक्किम (2) पांडिचेरी
(3) गोवा (4) त्रिपुरा
(5) मणिपुर
9.इनमें से कौन एक तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का कार्य नहीं है?
(A) समान इनपुट –समान विकास
(B) दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति
(C) स्वयं उपभोग के लिए प्रयोग हो रहा उत्पादन
(1) केवल A (2) केवल B
(3) केवल C (4) सभी A, B और C
(5) इनमें से कोई नहीं
10.NAV का अर्थ क्या है?
(1) Non Asset Value
(2) Net Asset Value
(3) New Average Value
(4) Net Average value
(5) Net Actual Value
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें