सबसे अमीर मुस्लिम देश, प्रति व्यक्तिआय 55 लाख रुपए सालाना
ग्लोबल इकोनॉमी में मुस्लिम देशों का काफी अहम रोल है। दुनिया की कई बड़ी जरूरतों को पूरा करने वाले ये देश कारोबार के मामले में काफी नाम कमा चुके हैं। इन मुस्लिम देशों में से अधिकतर देश अमीर देशों की श्रेणी में आते हैं। दुबई, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के साथ मुस्लिम देशों को पर्यटन के मामले में भी काफी तवज्जों मिल रही है। रियल एस्टेट सेक्टर में भी दुबई और बाकी मुस्लिम देशों की खासा पकड़ है। दुनिया भर के तेल भंडारों में से अधिकतर भंडार भी मुस्लिम देश में ही हैं। इन देशों के पास इतनी दौलत है कि दुनिया के कईं देश खरीद सकते हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ने 2014 की रिपोर्ट में इन देशों की प्रति व्यक्ति आय को आधार मानते हुए सबसे अमीर देशों में गिनती की है।
आइये जानते हैं कि दुनिया के मुस्लिम देशों में से कौन सा देश है सबसे अमीर...
कतर: दुनिया के मुस्लिम देशों में नंबर 1 पर कतर का नाम आता है। 2013-14 के आंकड़ों के मुताबिक, मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में कतर नंबर 1 पर था। उस दौरान यह आंकड़ा 88919 डॉलर(तकरीबन 55 लाख 12 हजार 768 रुपए) सालाना था। गैस सेक्टर इस देश की अर्थव्यवस्था और आय का मुख्य साधन है।
नोटः डॉलर की कीमत 62 रुपए ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें