रीजनिंग क्विज
1. शब्द SECTORAL में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतनी ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(1) कोई नहीं (2) एक (3)दो
(4) तीन (5) तीन से अधिक नहीं
2. A, B, C, D एवं E में प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है| D केवल B से नाटा है| E, A एवं C से नाटा है| उनमें से सबसे नाटा कौन है?
(1) E (2) A (3) C
(4) आंकड़े अपर्याप्त (5) इनमें से कोई नहीं
3. एक निश्चित कूट भाषा में ‘pick up the book’ को ‘ka ta na pa’ तथा ‘the book is good’ को ‘sa da pa ta’ लिखा जाता है| उसी कूट भाषा में ‘pick’ किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1) na (2) sa (3) ta
(4) आंकड़ें अपर्याप्त (5) इनमें से कोई नहीं
4. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षरों LAIJ से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(1) कोई नहीं (2) एक (3) दो
(4) तीन (5) तीन से अधिक
5. संख्या 81345927 में पहले एवं पांचवें अंकों के स्थान परस्पर बदल दिए जाते हैं| उसी प्रकार दूसरे एवं छाते अंकों के तथा आगे भी इसी प्रकार प्रकार अंकों के स्थान पर परस्पर बदल दिए जाते हैं| पुनर्व्यवस्था के बाद दायें ओर से दूसरा अंक क्या होगा?
(1) 2 (2) 1 (3) 5
(4) 3 (5) इनमें से कोई नहीं
6. 30 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जिनका मुख दक्षिण की ओर है, T, K के दायें चौथा है जो बाएं से पांचवां है| पंक्ति के बायीं छोर से T का स्थान क्या है?
(1) 19वां (2) 16वां (3) 21वीं
(4) ज्ञात नहीं कर सकते (5) इनमें से कोई नहीं
7. ‘BF’ को ‘HL’ लिखा जाता है था ‘EL’ को ‘KL’ लिखा जाता है| तो ‘MQ’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) TY (2) SV (3) TX
(4) SW (5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (8-13) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं| आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों| सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिया गया कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हो|
8. कथन: सभी फॉर कोर्ड हैं
कुछ कॉर्ड जालें हैं
कुछ जालें पूंछे हैं
सभी पूंछ पुस्तकें हैं
निष्कर्ष : I कुछ पुस्तकें जाले हैं
II कुछ पुस्तकें कार्ड हैं
III कुछ पूंछे फोन हैं
(1)केवल I अनुसरण करता है
(2)केवल II अनुसरण करता है
(3)केवल III अनुसरण करता है
(4)केवल I और II अनुसरण करते हैं
(5)इनमें से कोई नहीं
9.कथन : कुछ पेंसिल जार हैं
सभी जार बोतलें हैं
कुछ बोतलें ईंट हैं
सभी ईंट पत्थर हैं
निष्कर्ष: I.कुछ पत्थर जार हैं
IIकुछ बोतलें पेंसिल हैं
IIIकुछ ईंट जार हैं
(1)केवल I अनुसरण करता है
(2)केवल II अनुसरण करता है
(3)केवल III अनुसरण करता है
(4)केवल II और III अनुसरण करते हैं
(5)इनमें से कोई नहीं
10. कथन: सभी कलेंडर दुकानें हैं
सभी दुकानें बाज़ार हैं
सभी बाज़ार नदियां हैं
सभी नदियां मंदिर हैं
निष्कर्ष : I कुछ बाज़ार कलेंडर हैं
II कुछ नदियां दुकानें हैं
III कुछ मंदिर बाज़ार हैं
(1)केवल I और II अनुसरण करते हैं
(2)केवल I और III अनुसरण करते हैं
(3)केवल II और III अनुसरण करते हैं
(4)केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(5)इनमें से कोई नहीं
11. कथन : कुछ किताबें मेज़ हैं
कोई मेज़ मशीन नहीं है
सभी मशीनें टेंट हैं
कुछ टेंट दीवारें हैं
निष्कर्ष: I.कुछ दीवारें किताबें हैं
II कुछ टेंट मेज़ हैं
III कोई किताब दीवार नहीं है
(1)केवल I अनुसरण करता है
(2)केवल II अनुसरण करता है
(3)केवल III अनुसरण करता है
(4)केवल I और III अनुसरण करते हैं
(5)इनमें से कोई नहीं
12. कथन :कुछ प्लेटें कप हैं
कुछ कप नट हैं
कुछ नट दरवाज़े हैं
सभी दरवाज़े खिड़कियाँ हैं
निष्कर्ष: I.कुछ दरवाजें प्लेट हैं
II कुछ खिड़कियाँ कप हैं
III कुछ खिड़कियाँ नट हैं
(1)केवल I अनुसरण करता है
(2)केवल I और II अनुसरण करता है
(3)केवल II अनुसरण करता है
(4)केवल II और III अनुसरण करते हैं
(5)इनमें से कोई नहींउत्तर
1.5
2.1
3.4
4.2
5.4
6.5
7.4
8.1
9.2
10.4
11.5
12.4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें