शनिवार, 4 अप्रैल 2015

Banking Awareness In Hindi

बैंकिंग जागरूकता

1.‘भारत में पहली औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी:
(1)1 अप्रैल 1942            
(2)6 अप्रैल 1948              
(3)1 जनवरी 1945
(4)1 जनवरी 1951

2.द्वितीय औद्योगिक नीति की घोषणा की गयी थी:
(1)1 अप्रैल 1951            
(2)3 अप्रैल 1954              
(3)30 अप्रैल 1956
(4)30 अप्रैल 1961
3.जब कुल राजस्व के समान ही कुल लागत होता है, तब उस स्थिति को क्या कहते हैं?
(1)एकांधिकारिक            
(2)उत्पादन का स्तर संतुलन                
(3)संतुलन-स्तर बिंदु  
(4)पूर्ण प्रतियोगिता
4.अप्रत्यक्ष कर से क्या आशय है?
(1)करदाता और सरकार के बीच कर के सन्दर्भ में कोई सीधा सम्बंध न हो            
(2) करदाता और सरकार के बीच कर के सन्दर्भ में कोई सीधा सम्बंध हो
(3)कर आय पर आधारित हो
(4)जिस पर कर लगाया गया हो, उसी पर उसका प्रभाव और दबाव पड़ें
5.निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर का उदहारण नहीं है?
(1)बिक्री कर
(2)उत्पादन शुल्क
(3)सीमा शुल्क
(4)व्यय कर        
6.जब कोई ग्राहक बैंक में जमा खाता खोलता है तो बैंक की हैसियत निम्नलिखित में से क्या है?
(1)देनदार 
(2)लेनदार
(3)ट्रस्टी
(4)हिताधिकारी
(5)इनमें से कोई नहीं
7.देशों का एक समूह जिसने स्वयं के मध्य सभी प्रशुल्कों तथा मात्रात्मक प्रतिबन्ध को ख़त्म कर दिया है, कहा जाता है?
(1)आर्थिक संघ 
(2)सीमा शुल्क संघ
(3)साघा बाज़ार  
(4)मुक्त व्यापार क्षेत्र
(5)इनमें से कोई नहीं
8.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ______के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है|
(1)भूमि बंधक बैंकों 
(2)सहकारी बैंकों
(3)वाणििज्यक बैंकों    
(4)सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों
(5)इनमें से कोई नहीं
9.ESOP का अर्थ है-
(1)Employee stock option play 
(2)Employee shair object plan  
(3)Employee stock option plan    
(4)Enter shair object plan
(5)उपर्युक्त सभी

उत्तर
1.d
2.c
3.c
4.a
5.d
6.1
7.4
8.4
9.3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें