कंप्यूटर क्विज
1.आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन मेमोरी के रूप में जाना जाता है?
(1) रैम
(2) डीएसएल
(3) यूएसबी
(4) एलएएन
(5) सीपीयू
2.सूचना ____के माध्यम से मदरबोर्ड पर घटकों के बीच यात्रा करती है|
(1) फ़्लैश मेमोरी
(2) सीएमओएस
(3) बे
(4) बस
(5) परिधीय
3.उनिवाक (UNIVAC) ____ का एक उदहारण है|
(1) पहली पीढ़ी का कंप्यूटर
(2) दूसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(3) तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(4) चौथी पीढ़ी का कंप्यूटर
(5) इनमें से कोई नहीं
4. __ कंप्यूटर सिस्टम का ‘प्रशासनिक’ अनुभाग है|
(1) इनपुट यूनिट
(2) कंट्रोल यूनिट
(3) मेमोरी यूनिट
(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(5) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
5. निर्देशों की एक श्रृंखला जो कंप्यूटर को क्या करना हैं और कैसे करना है यह बताती है उसे_____कहते हैं|
(1) प्रोग्राम
(2) कमांड
(3) यूजर रिस्पांस
(4) प्रोसेसर
(5) इनमें से कोई नहीं
6.वर्ल्डवाइड इंटरलिंक्ड हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट का टोटल सेट है -
(1) HTTP (2) ब्राउज़र
(3) WWW (4) B2B
(e) इनमें से कोई नहीं
7.____ को कई बार बूट सेक्टर वायरस कहा जाता है, कंप्यूटर के बूटअप होने पर सक्रीय होता है , फ्लोपी डिस्क के बूट सेक्टर अथवा हार्ड डिस्क के मास्टर बूर रिकॉर्ड में रहता है l
(1) सिस्टम वायरस
(2) ट्रोजन हॉर्स वायरस
(3) फाइल वायरस
(4) मैक्रो वायरस
(5) इनमें से कोई नहीं
8.निम्न में से कौन सा MS Office में एक वर्ड प्रोसेसर है ?
(1) वर्ड स्टार (2) वर्ड पैड
(3) वर्ड (4) वर्ड परफेक्ट
(5) इनमें से कोई नहीं
9.निम्न में से कौन सा MSOffice में मदद करने वाला एक एनिमेटेड चरित्र है?
(1) ऑफिस वर्कर (2) ऑफिस असिस्टेंस
(3) कॉमिक असिस्टेंस (4) स्प्रेडशीट
(5) इनमें से कोई नहीं
10.कौन सा इनपुट डिवाइस MSOffice में काम करने योग्य नहीं है ?
(1) स्कैनर (2) लाइट पेन
(3) माउस (4) जॉय स्टिक
(5) इनमें से कोई नहीं
11.कुछ अंतराल के बाद स्वचालित रूप से डॉक्यूमेंट सेव करने की एमएस वर्ड का एक सुविधा उपलब्ध है:
(1) सेव टैब ओं आप्शन डायलॉग बॉक्स
(2)सेव एस डायलॉग बॉक्स
(3) सेव ऑन मेसेज बॉक्स
(4) उपरोक्त सभी
(5) उपरोक्त कोई नहीं
12.एमएस वर्ड स्क्रीन पर क्षैतिज विभाजन बार कहाँ होता है ?
(1) क्षैतिज स्क्रॉल बार के बाएँ
(2) क्षैतिज स्क्रॉल बार के दाईं
(3) ऊर्ध्वाधर स्क्रॉल बार के शीर्ष पर
(4) ऊर्ध्वाधर स्क्रॉल बार के नीचे
(5) इनमें से कोई नहीं
13.एक डॉक्यूमेंट पर लागू किया गया पृष्ठभूमि का रंग या प्रभाव दिखाई नहीं देता है-
(1) वेब लेआउट व्यू
(2) प्रिंट लेआउट व्यू
(3) रीडिंग व्यू
(4) प्रिंट प्रीव्यू
14.वर्ड 2003 के डॉक्यूमेंट में निर्धारित लेफ्ट मार्जिन कितना है ?
(1) 1" (2) 1.25"
(3) 1.5" (4) 2"
(5) .5”
15.2007 एक्सेल में ज़ूम का प्रतिशत ?
(1) 10 (2) 100
(3) 300 (4) 500
(5) 400उत्तर
1. 1
2. 4
3. 1
4. 4
5. 1
6.3
7.5
8.3
9.2
10.4
11.1
12.3
13.4
14.2
15.5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें