कंप्यूटर क्विज
1.टूलबार पर टूल की वर्तनी ____ पर होती है l
(1) स्टैण्डर्ड (2) फोर्मटिंग
(3) ड्राइंग (4) रिव्युइंग
(5) इनमें से कोई नहीं
2.यदि किसी सेल में आप कोई टेक्स्ट ऊर्ध्व रूप में दिखाना चाहते है तो इसके लिए आप क्या करेंगे ?
(1) डायलॉग बॉक्स से फॉर्मेट सेल में वर्टीकल टेक्स्ट एलाइनमेंट चुनें
(2) फॉर्मेट सेल के डायलॉग बॉक्स में से 90 डिग्री ओरिएंटेशन चुने
(3) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में से डिस्ट्रिब्यूटेड फ्रॉम वर्टीकल ड्राप डाउन लिस्ट चुनें
(4) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में से सेन्टर सिलेक्शन फ्रॉम हॉरिजॉन्टल कॉम्बो बॉक्स चुनें
3.वर्क शीट पर करंट टाइम एंटर करने के लिए आप किस विकल्प का प्रयोग करेंगे ?
(1) =today() (2) =now()
(3) =time() (4) =current Time()
(5) =T()
4.एक्सेल में आप पेज बॉर्डर को किस प्रकार सेट करेंगे ? :
(1) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में बॉर्डर टैब द्वारा
(2) फोर्मटिंग टूलबार में बॉर्डर टूल द्वारा
(3) ड्राइंग टूलबार में लाइन स्टाइल टूल द्वारा
(4) एक्सेल में पेज बॉर्डर सेट नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
5.एक्सेल किस प्रकार के चार्ट देता है ?
(1) लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
2) केवल लाइन ग्राफ
(3) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(4) बार चार्ट और रेखा केवल रेखांकन
(5) इनमें से कोई नहीं
6. आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन मेमोरी के रूप में जाना जाता है?
(1) रैम
(2) डीएसएल
(3) यूएसबी
(4) एलएएन
(5) सीपीयू
7. सूचना ____के माध्यम से मदरबोर्ड पर घटकों के बीच यात्रा करती है|
(1) फ़्लैश मेमोरी
(2) सीएमओएस
(3) बे
(4) बस
(5) परिधीय
8. उनिवाक (UNIVAC) ____ का एक उदहारण है|
(1) पहली पीढ़ी का कंप्यूटर
(2) दूसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(3) तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(4) चौथी पीढ़ी का कंप्यूटर
(5) इनमें से कोई नहीं
9. __ कंप्यूटर सिस्टम का ‘प्रशासनिक’ अनुभाग है|
(1) इनपुट यूनिट
(2) कंट्रोल यूनिट
(3) मेमोरी यूनिट
(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(5) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
10. निर्देशों की एक श्रृंखला जो कंप्यूटर को क्या करना हैं और कैसे करना है यह बताती है उसे_____कहते हैं|
(1) प्रोग्राम
(2) कमांड
(3) यूजर रिस्पांस
(4) प्रोसेसर
(5) इनमें से कोई नहीं
(1) स्टैण्डर्ड (2) फोर्मटिंग
(3) ड्राइंग (4) रिव्युइंग
(5) इनमें से कोई नहीं
2.यदि किसी सेल में आप कोई टेक्स्ट ऊर्ध्व रूप में दिखाना चाहते है तो इसके लिए आप क्या करेंगे ?
(1) डायलॉग बॉक्स से फॉर्मेट सेल में वर्टीकल टेक्स्ट एलाइनमेंट चुनें
(2) फॉर्मेट सेल के डायलॉग बॉक्स में से 90 डिग्री ओरिएंटेशन चुने
(3) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में से डिस्ट्रिब्यूटेड फ्रॉम वर्टीकल ड्राप डाउन लिस्ट चुनें
(4) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में से सेन्टर सिलेक्शन फ्रॉम हॉरिजॉन्टल कॉम्बो बॉक्स चुनें
3.वर्क शीट पर करंट टाइम एंटर करने के लिए आप किस विकल्प का प्रयोग करेंगे ?
(1) =today() (2) =now()
(3) =time() (4) =current Time()
(5) =T()
4.एक्सेल में आप पेज बॉर्डर को किस प्रकार सेट करेंगे ? :
(1) फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में बॉर्डर टैब द्वारा
(2) फोर्मटिंग टूलबार में बॉर्डर टूल द्वारा
(3) ड्राइंग टूलबार में लाइन स्टाइल टूल द्वारा
(4) एक्सेल में पेज बॉर्डर सेट नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
5.एक्सेल किस प्रकार के चार्ट देता है ?
(1) लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
2) केवल लाइन ग्राफ
(3) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(4) बार चार्ट और रेखा केवल रेखांकन
(5) इनमें से कोई नहीं
6. आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन मेमोरी के रूप में जाना जाता है?
(1) रैम
(2) डीएसएल
(3) यूएसबी
(4) एलएएन
(5) सीपीयू
7. सूचना ____के माध्यम से मदरबोर्ड पर घटकों के बीच यात्रा करती है|
(1) फ़्लैश मेमोरी
(2) सीएमओएस
(3) बे
(4) बस
(5) परिधीय
8. उनिवाक (UNIVAC) ____ का एक उदहारण है|
(1) पहली पीढ़ी का कंप्यूटर
(2) दूसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(3) तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर
(4) चौथी पीढ़ी का कंप्यूटर
(5) इनमें से कोई नहीं
9. __ कंप्यूटर सिस्टम का ‘प्रशासनिक’ अनुभाग है|
(1) इनपुट यूनिट
(2) कंट्रोल यूनिट
(3) मेमोरी यूनिट
(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(5) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
10. निर्देशों की एक श्रृंखला जो कंप्यूटर को क्या करना हैं और कैसे करना है यह बताती है उसे_____कहते हैं|
(1) प्रोग्राम
(2) कमांड
(3) यूजर रिस्पांस
(4) प्रोसेसर
(5) इनमें से कोई नहीं
1.3
2.3
3.4
4.5
5.4
6.1
7.4
8.1
9.4
10.1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें