डेली जी.के अपडेट 10 अप्रैल 2015
1.ईपीएफओ ने 1000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को निलंबित करने की घोषणा की
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को निलंबित करने की घोषणा की है| इसके तहत अप्रैल 2015 से यह योजना स्थगित हो जाएगी| ईपीएफओ के इस फैसले से करीब 32 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे|
ii.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना,सितंबर 2014 में लागू हुई थी| इस योजना के तहत उन लोगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना कर दी गई थी, जिन्हें इससे कम पेंशन मिल रही थी|
iii.इसके साथ ही ईपीएफ ने विधवाओं, बच्चोंत और अनाथों को मिलने वाले बढ़े हुए पेंशन भुगतान को स्थगित कर दिया है| नियम के अनुसार विधवाओं को एक हजार रुपए, बच्चों के लिए 250 रुपए और अनाथों के लिए 750 रुपए तय किए गए थे|
2.सेबी ने मुद्रा व्यापार की सीमा को 15 लाख अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाया
i.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विनिमय व्यापार हेतु मुद्रा व्युत्पन्न (डेरिवेटिव) की सीमा को बिना किसी अंतर्निहित जोखिम के घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए 15 लाख अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाया| इससे पहले यह सीमा 10 लाख डॉलर थी|
ii.सेबी ने यह परिपत्र (सर्कुलर) 1 अप्रैल 2015 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा संशोधन अधिसूचना दिए जाने के बाद जारी किया है|
iii.अधिसूचना के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अथवा घरेलू निवेशक यह सुनिश्चित कर लें कि शेयर बाजार में उनकी सीमित अवधि सभी अनुबंधों में अमरीकी डॉलर-भारतीय रूपए की निर्धारित सीमा से अधिक न हो साथ ही यूरो-भारतीय रुपये, जीबीपी-भारतीय रुपये तथा जापानी येन-भारतीय रुपये के युग्मों में सीमा प्रति विनिमय पाँच लाख डॉलर से अधिक न हो|
3.भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख हृषिकेश मुलगांवकर का निधन
i.भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल हृषिकेश मुलगांवकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 95 साल के थे।
ii.उन्होंने 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ्लाई-पास्ट का नेतृत्व किया था। मुलगांवकर 29 मार्च से यहां के कमांड अस्पताल में भर्ती थे। कल रात उनका निधन हो गया।
iii.मुलगांवकर ने 38 वर्षों तक वायुसेना को सेवा दी और 1976 से 1978 तक वायुसेना के प्रमुख रहे। रक्षा विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होंने 15 अगस्त 1947 के स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी 1951 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्लाई-पास्ट का नेतृत्व किया था।
4.‘विज़िट केरला 2015’ अभियान का शुभारंभ
i.केंद्रीय संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने केरल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'विजि़ट केरल 2015' अभियान की शुरुआत कर दी है|
ii.अभियान आयुर्वेद, जिम्मेदार पर्यटन और मसाले मार्ग सहित राज्य के पर्यटन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केरल सरकार की एक पहल है|
iii.अभियान के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का आयोजन किया जाएगा|
‘विज़िट केरला 2015’ का लक्ष्य
•अभियान का लक्ष्य 2014 के 1.26 पर्यटकों की तुलना में 2015 में पर्यटकों की संख्या 1.37 करोड़ करना है|
•अप्रैल 2015 से मार्च 2016 की अवधि को केरल वर्ष के रूप में घोषित किया गया है|
5.फीफा द्वारा जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर
i.फुटबाल की वैश्विक नियंत्रक संस्था ‘फीफा’ द्वारा 9 अप्रैल 2015 को जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर रहा है| फीफा द्वारा जारी इस रैंकिंग में जर्मनी पोल पोजीशन (प्रथम स्थान) पर, अर्जेटीना दूसरे स्थान पर एवं बेल्जियम तीसरे स्थान पर रहे|
ii.भारत ने फीफा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग के साथ विश्व वरीयता क्रम में 147वां क्रम हासिल किया| भारत को 2019 एशियन कप और 2018 फीफा विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल करने पर यह स्थान मिला है|
iii.फीफा द्वारा जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में कोलम्बिया की टीम 2016 यूरो क्वालीफाईंग में साइप्रस और इजरायल पर मिली जीत के साथ चौथे स्थान पर है| ब्राजील पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि फ्रांस 11वें और इटली 13वें स्थान पर है| फ्रांस और इटली को शीर्ष-10 से बाहर होना पड़ा है| इनके स्थान पर स्विट्जरलैंड (9वें स्थान) और स्पेन (10वें स्थान) की वापसी हुई है|
6.क्रिकेट के गॉडफ़ादर रिची बेनो का निधन
i.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजेंड रिची बेनो के निधन पर क्रिकेट की दुनिया गमगीन है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस बेनो को अपनी श्रद्धांजलि पेश कर रहे हैं।
ii.मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके बेनो के साथ अपनी अंतिम मुलाकात को याद किया है। तेंदुलकर ने लिखा है, बेनो शानदार शख्सियत थे, हमेशा गर्माहट से मिलते थे। शारजाह में मैंने उनके और शेन वॉर्न के साथ लेग स्पिन की कला पर अच्छी बातचीत की थी। पिछले साल उनसे बात की थी,उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
iii.ऑस्ट्रेलिया के मशहूर लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, डियर रिची, मैं आपको बीते 30 साल से जानता था। आप लीजेंड थे। क्रिकेटर, कमेंटेटर और इंसान के तौर पर भी, आप सबसे बेहतर थे, जितना होना संभव है।
iv.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वैली एडवर्ड्स ने कहा, हमने एक रत्न खो दिया है। डॉन ब्रैडमैन के बाद कोई दूसरा क्रिकेटर उतना लोकप्रिय और प्रभावी नहीं हुआ, जितने रिची बेनो हुए।
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें