शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

Patanjali Keswani Left His Job For Dreams

अपनी ड्रीम के लिए छोड़ दी थी JOB, आज 21 होटल प्रॉपर्टीज के मालिक

patu keswani

होटलियर इंडिया के 100 पावरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल पातु केसवानी ने देश को चौथी सबसे बड़ी होटल सीरीज दी है। बता दें कि यह सक्सेस पातु की जोखिम की वजह से है। पातु ने अपने सपने के लिए जॉब छोड़कर जीवनभर की सारी जमा-पूंजी होटल कारोबार में इन्वेस्ट कर दिया था।

इंजीनियर पिता और चिकित्सक मां के पुत्र हैं पातु केसवानी। उनकी बहनें थिएटर एवं फिल्मों में काम करती हैं। पातु ने भी नाटकों में एक्टिंग किया, पर वे 'फ्लॉप एक्टर’ साबित हुए। वे पढ़ने में बेहतर थे। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक और आईआईएम कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त की और टाटा समूह का ताज होटल जॉइन कर लिया। प्रमोशन प्राप्त करते हुए वे ताज होटल के सीओओ बन गए। इस जॉब के दौरान ताज की हर प्रॉपर्टी की परफॉर्मेंस का उन्होंने स्टडी किया और अपने मन-मस्तिष्क में एक सफल होटल का काल्पनिक ढांचा तैयार किया। 2000 में वे इस जॉब से ऊब गए तो उन्होंने एक करोड़ रुपए के पे पैकेज पर एक इंटरनेशनल कंसल्टिंग फर्म को जॉइन कर लिया।
होटल इंडस्ट्री की मिसिंग को किया फोकस 
इस जॉब के दौरान पातु केसवानी ने कई मल्टीनेशनल कंपनीज को इंडियन मार्केट में एंट्री दिलवाई, जिनमें होटल समूह भी थे। पातु केसवानी ने ऐसा करते हुए पाया कि इंडियन होटल इंडस्ट्री बिलकुल वैसा ही है, जैसा 25 वर्ष पूर्व इंडियन कार इंडस्ट्री था। आम आदमी के लिए इस मार्केट में तब एंबेसडर व फिएट थी, तो रईसों के लिए मसिर्डीज। इन दोनों के बीच की कड़ी मिसिंग थी। मार्केट की इस मिसिंग कड़ी को मारुति 800 ने पूरा किया था।
आज 21 होटल प्रॉपर्टीज के मालिक 
पातु केसवानी ने भी मारुति की तरह होटल इंडस्ट्री में क्रांति का सपना देखा और तय किया कि वे अब जॉब नहीं करेंगे। वे ऐसा होटल बनाएंगे, जिसका किराया स्टार होटल से आधा होगा और ऑपरेटिंग लागत एक तिहाई कम होगी। पातु ने अपनी सारी बचत करीब 1.25 करोड़ निवेश करके गुड़गांव में एक छोटा-सा भूखंड खरीदा था, जहां उन्हें 15 हजार वर्गफीट कंस्ट्रक्शन की अनुमति मिली। यहां बने होटल से उन्हें पहले ही साल 30 फीसदी रिटर्न मिला तो गुड़गांव में ही पातु ने 13 करोड़ रुपए लागत के साथ 30 कमरों का होटल बनाया। इसके बाद से लेमन ट्री होटल सीरीज फैलती ही गई। आज देश के 15 शहरों में 2500 से ज्यादा कमरों की 21 होटल प्रॉपर्टीज का वे संचालन कर रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें