बुधवार, 29 अप्रैल 2015

Reasioning Quiz In Hindi

रीजनिंग क्विज :)

निर्देश (1-5) :अक्षर, प्रतीक और संख्या की निम्नलिखित श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के लिए सही उत्तर चुने|

P b 7 E N ?  2 L * e K W 8 $ = 5 J D ÷ V 6 F G @ 3 C R.
1. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिसके ठीक पहले एक संख्या है?
 
(1) तीन
(2) शून्य
(3) दो
(4) एक
(5)इनमें से कोई नहीं  

2. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक नहीं है?
(1) दस
(2) नौ
(3) छ:
(4) सात
(5)इनमें से कोई नहीं 

3. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिसके ठीक बाद एक अक्षर है किन्तु ठीक पहले संख्या नहीं है?
(1)शून्य 
(2) दो
(3) तीन
(4) एक
(5)इनमें से कोई नहीं  

4. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं  जिनके ठीक आगे अक्षर है किन्तु ठीक पहले एक संख्या है? 
(1)एक 
(2)शून्य 
(3)तीन 
(4)दो 
(5)इनमें से कोई नहीं  

5. यदिउपरोक्त श्रृंखला से सारे प्रतीक हटा दिए जाएँ तो निम्नलिखित में से कौन सा अव्यव दायें छोर से 10 वे अवयव के दायीं तरफ से पांचवें स्थान पर पर है?
(1)V    
(2)F
(3)D
(4)6
(5)इनमें से कोई नहीं  

6. पांच में से चार विकल्प में उपरोक्त श्रृंखला में अपनी स्थिति के आधार पर समान हैं अत: एक समूह का निर्माण करते हैं| कौन सा विकल्प समूह का अंग नहीं है?
(1)N b  E
(2)K L e
(3)V 5 ÷
(4)C G 3
(5)= W $

7. वर्ष 2007 में, कम्पनी “A” का कपड़ा उत्पादन कम्पनी “B” के कपड़ा उत्पादन से अधिक था किन्तु कम्पनी  “C” और  “D” के कपड़ा उत्पादन से अधिक नहीं था|  कंपनी  “E” का उत्पादन  “B” के उत्पादन के समान नहीं था| किन्तु फिर भी कम्पनी यह “C” के उत्पादन से कम था| किस कंपनी ने सबसे अधिक कपड़े का उत्पादन किया?
(1) A  
(2) C
(3) D
(4) B 
(5) आंकड़े अपर्याप्त


8. यदि  P $ Q का अर्थ है  PQ का पिता है, P # Q का अर्थ है PQ की माँ है, P @ Q का अर्थ है PQ की बहन हैतो N # L $ P @ Q के अनुसार का N से क्या संबंध है? (1) पोता 
(2) पोती 
(3) भतीजा 
(4) आंकड़े अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं  

निर्देश (9-): दी गयी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें|
(1) A, B, C, D और E एक गोलाकार मेज पर केंद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं|
(2) C, A और  B के बगल में बैठा है|
(3) E,B के बायीं तरफ बगल में बैठा है|

9. D की स्थिति क्या है?
(1) E के दाई तरफ बगल में 
(2) B दायीं तरफ तीसरे स्थान पर 
(3) A के बायीं तरफ बगल में
(4) C बायीं तरफ दूसरे स्थान पर
(5) उपरोक्त में से कोई नहीं 

10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) AB के बायीं तरफ दूसरे स्थान पर है 
(2) BD के बायीं तरफ दूसरे स्थान पर है 
(3) Dऔर E के मध्य बैठा है|
(4) CE के दायीं तरफ तीसरे स्थान पर 
(5) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(1) ED के दायीं तरफ बगल में बैठा है|
(2) DC के दायीं तरफ दूसरे स्थान पर है|
(3) A, E के दायीं तरफ तीसरे स्थान पर है|
(4) A, C और  D के मध्य है|
(5) उपरोक्त में से कोई नहीं 

निर्देश (Q.11-16निम्नलिखित प्रश्नों में प्रतीक जैसे- @, #, $, * और  % का प्रयोग भिन्न अर्थ में हुआ है| उदाहरणस्वरुप-

'A @ B' का अर्थ है  'A Bसे छोटा नहीं है|'
'A # B' का अर्थ है 'A B से न तो छोटा है न ही बराबर है|'
'A $ B' का अर्थ है 'A, B से न तो बड़ा है न ही छोटा है|’
'A * B' का अर्थ है  'AB से बड़ा नहीं है|'
'A % B' का अर्थ है  'AB से न तो बड़ा है न ही बराबर है|'

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, देखना है की दिए गए दो कथन और  II में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है| 
उत्तर चुने 

(1) यदि केवल निष्कर्ष सत्य है|
(2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है|
(3) यदि केवल निष्कर्ष अथवा II कोई एक सत्य है|
(4) यदि निष्कर्ष और II कोई सत्य नही है|
(5) यदि निष्कर्ष और II दोनों सत्य हैं|

12. कथन 
N @ W
W # H
H % T

निष्कर्ष
I. H % N
II. T # W

13. कथन 
F # R
H % R
L * H

निष्कर्ष:
I. F # L
II. R @ L

14. कथन 
J @ K
K % M
M # T

निष्कर्ष
I. K % T
II. K @ T

15. कथन 
V * W
W $ H
H @ I

निष्कर्ष
I. V * I
II. I * W

16. कथन 
L * P
P % V
V # D

निष्कर्ष
I. L* V
II. L $ D


उत्तर-

1. (4)
2. (5)
3. (5)
4. (4)
5. (2)
6. (3)
7. (5)
8. (4): Q 
का लिंग निर्धारित नहीं है|

9. (2)
10. (3)
11. (5)
हल:
@ - ≥
# - >
$ - =
* - ≤
% - <

12. (1):
कथन: N ≥ W > H < Tनिष्कर्ष: I. H < N
II. T > W

13. (1):
कथन: F > R > H ≥ Lनिष्कर्ष: I. F > L
II. R ≥ L

14. (3):
कथन: J ≥ K < M > Tनिष्कर्ष: I. K < T
II. K ≥ T

15. (2):
कथन: V ≤ W = H ≥ Iनिष्कर्ष: I. V ≤ I
II. I ≤ W

16. (4):
कथन: L ≤ P < V > Dनिष्कर्ष: I. L ≤ V
II. L = D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें