बैंकिंग अवेयर्नस क्विज
1. निम्नलिखित में से किस कार्ड में बैंक के लिए ऋण जोखिम अधिकतम होता है?
(A) डेबिट कार्ड
(B) क्रडिट कार्ड
(C) ए.टी.एम कार्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) इनमें से कोई नहीं
2. एक परिसंपत्ति का मूल्य ह्रास किस कारण होती है
(A)इकाई में आग
(D) टूट-फूट
(B) चोरी
(C) श्रम समस्या
(E) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से कौन एक वाणिज्य बैंक के लिए निधि स्रोत नहीं है?
(A) पूँजी
(B) भारतीय रिजर्व बैंक से उधार
(C) कॉल मनी उधारी
(D) जमा
(E) भारतीय रिजर्व बैंक का नकदी भंडार
4. निम्न में से कौन सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(A) भारत कार्ड
(B)मास्टर कार्ड
(C) एसबीआई कार्ड
(D) सिटी बैंक कार्ड
(E) बॉब कार्ड
(B)मास्टर कार्ड
(C) एसबीआई कार्ड
(D) सिटी बैंक कार्ड
(E) बॉब कार्ड
5. निम्नलिखित में से कौन सा एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग वितरण चैनल नहीं है?
(A) मोबाइल वैन
(B) के मोबाइल फोन बैंकिंग
(C) इंटरनेट बैंकिंग
(D) टेली बैंकिंग
(E) एटीएम
(B) के मोबाइल फोन बैंकिंग
(C) इंटरनेट बैंकिंग
(D) टेली बैंकिंग
(E) एटीएम
6. घरेलू मुद्रा जिस दर पर विदेशी मुद्रा में परिवर्तित किया जाता है,उसे __________ भी कहते हैं।
(A) विनिमय दर
(B) एमआईबीओआर
(C) अंतर-बैंक कॉल मनी दर
(D) बेस दर
(E) यूबीओआर
(B) एमआईबीओआर
(C) अंतर-बैंक कॉल मनी दर
(D) बेस दर
(E) यूबीओआर
7. एक चेक पर काटना रद्द किया जा सकता है किसके पूरा हस्ताक्षर के तहत।
(A) भुगतानकर्ता
(B) अदाकर्ता
(C) पृष्ठांकक
(D) धारक
(E) अहर्ता
(B) अदाकर्ता
(C) पृष्ठांकक
(D) धारक
(E) अहर्ता
8. Bank branches which can undertake foreign exchange business directly are known as in foreign exchange. बैंक शाखा विदेशी मुद्रा व्यापार शुरू कर सकते हैं, जो सीधे विदेशी मुद्रा के रूप में जाना जाता है।
(A) Authorized dealers
(B) Foreign dealers
(C) Overseas branches
(D) Approved dealers
(E) Exchange branches
9.हमारे देश में बैंक में जमा राशि के लिए बीमा कवर किसके द्वारा प्रदान की गई है
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) भारतीय सरकार
(C) जीआईसी
(D) यूसीआई
(E) डीआईसीजीसी
(B) भारतीय सरकार
(C) जीआईसी
(D) यूसीआई
(E) डीआईसीजीसी
10. कम आय वाले समूहों को बहुत कम मात्रा में दिया जाने वाला ऋण क्या कहलाता है।
(A) कैश क्रेडिट
(B) माइक्रो क्रेडिट
(C) सरल ओवरड्राफ्ट
(D) नो फ्रिल ऋण
(E) ग्रामीण ऋण
(B) माइक्रो क्रेडिट
(C) सरल ओवरड्राफ्ट
(D) नो फ्रिल ऋण
(E) ग्रामीण ऋण
11. जब एक बैंकर सीडीआर, तो उसका पूरा नाम क्या है ?
(A) Corporate Debt Restructuring
(B) Corporate Debt Rollover
(C) Company Debt Rollover
(D) Corporate Deposit Restructuring
(E) Company Deposit Restructuring
12.बैंकिंग/फिनांस के क्षेत्र में ए.एल.एम (ALM) का पूरा नाम क्या है ?
(A) Asset Liability Management
(B) Asset Liability Maturity
(C) Asset Liability Mismatch
(D) Asset Liability Manpower
(E) Asset Liability Maintenance
13. नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक 'तरलता अनुपात (एसएलआर) शब्द निम्नलिखित में से किस उद्योगों / बाजारों के निकटतम हैं?
(A) पूँजी बाज़ार
(B) बैंकिंग उद्योग
(C) कमोडिटी और मुद्रा बाजार
(D) मनी मार्किट
(E) म्युचुअल फंड उद्योग
14. हमारे देश में बैंकों द्वारा घरेलू सावधि जमा सामान्य रूप से अधिकतम कितनी अवधि स्वीकार किए जाते हैं?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष
(E) 12 वर्ष
15. वित्तीय/आर्थिक खबरों में शब्द LAF में अक्षर ‘L’ क्या दर्शाता है ?
(A) Liquidity
(B) Least
(C) Liabilities
(D) Long
(E) Liquid
उत्तर-
2. (D)
3. (A)
4. (B)
5. (A)
6. (A)
7. (E)
8. (A)
9. (E)
10. (B)
11. (A)
12. (A)
13. (B)
14. (D)
15. (A)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें