कंप्यूटर क्विज
Q1. इन्टरनेट पर सर्वर से सूचनाओं को प्राप्त करने की एक कंप्यूटर की प्रक्रिया को _____के रूप में जाना जाता है|
(A) पुल्लिंग
(B) पुशिंग
(C) डाउनलोडिंग
(D) ट्रांस्फरिंग
(E) अपलोडिंग
(A) पुल्लिंग
(B) पुशिंग
(C) डाउनलोडिंग
(D) ट्रांस्फरिंग
(E) अपलोडिंग
Q2. कंप्यूटर का कौन सा हिस्सा सूचना को स्टोर करने में मदद करता है?
(A) डिस्क ड्राइव
(B) कीबोर्ड
(C) मॉनिटर
(D) प्रिंटर
(E)मॉडेम
Q3. ………………कमांड को आगे ले जाने की प्रक्रिया है|
(A) फेत्चिंग
(B) स्टोरिंग
(C) एक्सेकुटिंग
(D) डिकोडिंग
(E) इनमें से कोई नहीं
Q4. स्क्रीन का आयताकार क्षेत्र जो एक प्रोग्राम, डाटा और/या सूचना को दिखाता है वह है---
(A) टाइटल बार
(B) बटन
(C) डायलॉग बॉक्स
(D) विंडो
Q5. इन्टरनेट किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार
B) IBM, Intel, और Microsoft
C) विशेष रूप से कोई नहीं
D) संयुक्त राष्ट्र
Q6. टेस्ट का संपादन और प्रवेश सबसे अधिक कुशलता _____का प्रयोग करके किया जा सकता है|
A) स्प्रेडशीट
B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम
C) टाइपराइटर
D) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम
Q7. प्रत्येक पेज के नीचे पेज संख्या और चैप्टर का शीर्षक डालने के लिए, आपको ____का निर्माण करना होगा|
A) हैडर
B) फूटर
C) फूटनोट
D) पेज के नीचे हैडिंग
Q8. 'CUI' में 'C' क्या है?
A) Certificate
B) certified
C) character
D) country
Q9. निम्नलिखित में से कौन एक वेब ब्राउज़र नहीं है?
A) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
B) मोज़िला फायरफॉक्स
C) एंड्राइड ओएस
D) गूगल क्रोम
Q10. निम्न में से कौन एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस का एक उदहारण नहीं है?
A) फ़्लैश मेमोरी
B) RAM
C) HDD
D) CD-RW
उत्तर
1. C
2. A
3. C
4. D
5. A
6. D
7. B
8. C
9. C
10. B
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें