शुक्रवार, 29 मई 2015

Computer Quiz In Hindi

कंप्यूटर क्विज

1.संग्रहण इकाई क्या उपलब्ध करवाती है?
1)\टाइपिंग डाटा के लिए स्थान
2)सूचना और निर्देश के लिए संग्रहण
3)मुद्रित सूचना के लिए स्थान
4)उपरोक्त सभी
5)इनमें से कोई नहीं

2.स्कैनर स्कैन करता है-
1) पिक्चर 
2) टेक्स्ट
3)पिक्चर और टेक्स्ट दोनों
4) न पिक्चर न टेक्स्ट
5) इनमें से कोई नहीं
3.कौन सा बटन मेनू से बाहर निकलने के लिए सहायता करता है?
1) एंड
2) स्टार्ट
3) टर्न ऑफ
4) रीस्टार्ट
5) इनमें से कोई नहीं
4.CD के द्वारा आप कर सकते हैं-
1) पढ़ना
2) लिखना
3) पढ़ना और लिखना
4) या तो पढ़ना या लिखना
5) इनमें से कोई नहीं
5.एक ओएस की क्षमता जो एक ही समय में एक से अधिक एप्लीकेशन को चलाता है उसे ______कहते हैं|
1)मल्टीटास्किंग
2)ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
3)मल्टी-यूजर कंप्यूटिंग
4)टाइम शेयरिंग
5)इनमें से कोई नहीं
6.गैर सांख्यिक डाटा का उदाहरण है-
1)कर्मचारी पता
2)परीक्षा अंक
3)बैंक जमा राशि
4)उपरोक्त सभी
5)इनमें से कोई नहीं
7.कोडित प्रविष्टियां जो कि एक कंप्यूटर सिस्टम के अधिक प्रयोग के लिए उपयोग की जाती हैं उन्हें _____कहते हैं|
1)प्रवेश कोड
2)पासवर्ड
3)सुरक्षा कमांड
4)कोडवर्ड
5)इनमें से कोई नहीं
8.रीड ओनली मेमोरी की कौन सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है?
1)ROM सूचनाओं को आसानी से अपडेट किया जा सकता है
2)ROM का डाटा गैर अस्थिर होता है, जो कि बिना किसी विद्युत् शक्ति के भी उसमें रहता है
3)ROM अल्पमूल्य डाटा संग्रहण की भारी मात्रा उपलब्ध करवाता है
4)ROM चिप्स को आसानी से कंप्यूटर के विभिन्न ब्रांडों के बीच बदला जा सकता है
5)इनमें से कोई नहीं
9.________ अनिर्मित तथ्यों को प्रस्तुत करता है वहीँ ______डाटा को अर्थपूर्ण बनाती है|
1) सूचना, रिपोर्टिंग
2) डाटा, सूचना
3) सूचना, बिट
4) रिकॉर्ड, बाइट
5) Bits, bytes
10.इनमें से कौन बाह्य उपकरण है जो उपभोक्ता के लिए सूचनाओं को दर्शाता है?
1)मॉनिटर
2)कीबोर्ड
3)माध्यमिक संग्रहण उपकरण
4)माध्यमिक संग्रहण मीडिया
5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.1
2.3
3.2
4.1
5.1
6.1
7.2
8.2
9.2
10.1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें