रचिता पिता को एक स्मार्टफोन देना चाहती है। सबसे सस्ते स्मार्ट फोन की कीमत 7,500 रुपए है। वह इस खरीदारी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर मिले प्वाइंट्स को रीडिम करवाने का फैसला करती है। ये प्वाइंट्स उसने क्रेडिट कार्ड पर दो साल में जमा जमा किए हैं। इन प्वाइंट्स को पैसे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक इस प्रोसेस को क्रेडिट कार्ड से होने वाली कमाई में गिनते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को अधिक खर्च करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप कुछ रिवार्ड देती हैं। ये रिवार्ड डिस्काउंट, कैश बैक और रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में हो सकता है। रिवार्ड पॉइंट्स को अगली खरीदारी पर आप रिडीम कराकर कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। ऐसा करके आप अपने क्रेडिट से पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे कमाएं ज्यादा प्वाइंट
हर बार खरीदारी के लिए कार्ड स्वाइप करने के बाद कंपनी आपको रिवार्ड पॉइंट देती है। खर्च किए गए हर एक से 100 रुपए पर आप एक प्वाइंट कमा सकते हैं। इसकी दर कार्ड कंपनियों में अलग-अलग होती हैं। कमाए गए प्वाइंट्स की संख्या को-ब्रांडिंग पर भी निर्भर करती है। यदि क्रेडिट कार्ड कंपनी ने किसी मर्चेट या रिटेलर से टाईअप है तो उनसे खरीदारी करने पर आपको ज्यादा प्वाइंट्स मिलते हैं। महंगे सामान की खरीदारी में रिवार्ड प्वाइंट्स रीडिम कराना बेहतर होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
प्वाइंट्स को रीडिम कराने के संबंधी नियम-शर्ते कंपनियों/बैंकों में अलग-अलग हैं। कार्ड धारकों को अब पहले से ज्यादा विकल्प उपलब्ध हैं। हालांकि कुछ बैंकों में आपको अपने प्वाइंट्स पूर्व निधारित तारीख या उनकी एक्सपायरी से पहले रीडिम कराना जरूरी है। हालांकि ज्यादातर बैंक ऐसा करना बंद कर चुके हैं। इसलिए कार्ड लेने से पहले इस बारे में पड़ताल कर लें।
कैसे रीडिम करें प्वाइंट्स
यह जानकारी क्रेडिट कार्ड कंपनी/बैंकों की वेबसाइट पर मिलती है। प्वाइंट्स रीडिम कराने के कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं: कार्ड कंपनी द्वारा निर्धारित स्टोर्स से कपड़े, जूते, ज्वेलरी, गैजेट्स या घरेलू उत्पाद खरीदने पर।
> ब्रांडेड कंपनियों से खरीदारी के बाद।
> बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कुछ बैंक रिवार्ड पॉइंट्स के बदले कैश देते हैं।
> कार्ड के अगले बिल में रिवार्ड पॉइंट्स एडजस्ट किए जा सकते हैं।
> कुछ बैंक रिवार्ड पॉइंट्स के बराबर कूपन भेजते हैं।
> कार्ड कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीदारी करने पर।
> कुछ बैंक को-ब्रांडेड स्टोर्स से गिफ्ट वाउचर के जरिए रिवार्ड पॉइंट्स रीडिम कराने की पेशकश करते हैं।
कैसे करें बेहतर इस्तेमाल
कई बैंक रिवार्ड प्वाइंट्स के बदले कैश बैक की सुविधा देते हैं। यदि आप कार्ड से बड़ी खरीदारी नहीं करते हैं तो इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
> कार्ड की टाईअप वाली एयरलाइन या टिकटिंग एजेंसी से टिकट लेकर रिवार्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं और इन्हें रीडीम कराकर छूट भी पा सकते हैं।
> किराना बिल के भुगतान में वाउचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
> बर्थडे, सालगिरह, त्योहार जैसे मौकों पर गिफ्ट वाउचर्स से प्वाइंट्स रीडिम करा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करें। सिर्फ रिवार्ड प्वाइंट्स के लिए इससे अधिक खरीदारी न करें। कार्ड वही चुनें जो ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट्स, कैश बैक और अन्य फायदों के रूप में अधिकतम लाभ दे रहा हो। इसके लिए विभिन्न क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट्स देने के तरीके, उनके मर्चेट्स व ब्रांड टाईअप्स के बीच तुलनात्मक विश्लेषण कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें