गुरुवार, 14 मई 2015

General Knowledge Quiz In Hindi

सामान्य ज्ञान क्विज

1.कुटीर ज्योति योजना किससे सम्बंधित है? 
(A) गांवों में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना (B) ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के बीच रोजगार को बढ़ावा देना 
(C) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों को बिजली उपलब्ध कराना (D) उपरोक्त सभी
2. बैंकों के लिए वित्तीय वर्ष अप्रैल-मार्च होता है लेकिन आरबीआई के लिए वित्तीय वर्ष कौन सा है? 
(A) जनवरी-दिसंबर (B) अप्रैल-मार्च (C) अक्टूबर-सितम्बर (D) जुलाई-जून

3. 2013-14 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2013-14 के दौरान निर्माण क्षेत्र में विकास दर कितने पर बनी रही? 
(A) 1.1% (B) 0.7% (C) – 0.2% (D) – 0.7% 

4. भारतीय हरित क्रांति में सबसे सफल क्या है? 
(A) गेंहु और आलू (B) ज्वर और तिलहन (C) गेंहु और चावल (D) चाय और कॉफ़ी 

5. 'ऑपरेशन ट्विस्ट' अमेरिका के फेडरल बैंक की रणनीति को दिया गया नया नाम है, वह _____से संबंधित है| 
(A) आउटसोर्सिंग गतिविधियों में वृद्धि (B) लंबे समय तक चलने वाले ऋण को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों को कम करना 
(C) विभिन्न देशों की सहायता में कटौती (D) बाजार में सोने के भंडार बेचना 

6. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र की कार्यप्रणाली पर रिपोर्ट करने के लिए मलेगम समिति नियुक्त की थी। वह क्षेत्र कौन सा है? 
(A) शेयर बाजार (B) म्युचुअल फंड उद्योग (C) सूक्ष्म वित्त क्षेत्र (D) बैंकिंग 

7. निर्मल ग्राम पुरस्कार किससे सम्बंधित है? 
(A) ग्रामीण पेयजल (B) वन विस्तार (C) प्राथमिक शिक्षा (D) संपूर्ण स्वच्छता अभियान 

8. केंद्रीय बजट 2014-15 में एक भारतीय रुपया में कितने पैसे आय और कर से एकत्र किया जाएगा? 
(A) 11 पैसे (B) 12 पैसे (C) 13 पैसे (D) 14 पैसे 

9. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया था? 
(A) 1945 (B) 1948 (C) 1952 (D) 1965 

10. भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी कौन सी है? 
(A) CRISIL (B) CARE (C) ICRA (D) इनमें सभी 

11. कितने भारतीय कंपनियों को 'फोर्ब्स' 2014 'की सूची  ग्लोबल 2000 में शामिल किया गया है? 
(A) 22 (B) 36 (C) 54 (D) 64 

12. भारतीय रिजर्व बैंक के आधार ब्याज दर प्रणाली को ऋण हितों का निर्धारण करने के लिए मूल उधार दर की जगह पेश किया है उसकी कार्य प्रभाव तिथि बताइए?    
(A) 1 अप्रैल, 2010 (B) 30 अप्रैल, 2010 (C) 30 मई, 2010 (D) 1 जुलाई, 2010

उत्तर
1.(C)
2. (D)
3. (D) – 0.7%
4.(C)
5. (B)
6. (C)
7. (D)
8. (C)
9.  (C)
10. (D)
11.  (C)
12. (D)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें