रविवार, 24 मई 2015

Give A Missed Call To Bank To Know The Account Balance Latest In Hindi

बैंक को दें MISS CALL, मिलेगी बैलेंस की जानकारी से लेकर नई चेक बुक भी


देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने खाताधारकों को कई तरह की सुविधा प्रदान करते हैं। इन्हीं में से एक सुविधा का नाम है मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा। इस सुविधा के तहत आप अपने बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल करते हैं और बदले में वह आपको आपके खाते से संबंधित जानकारी मुहैया करा देता है। कुछ बैंक ग्राहकों को SMS पर भी ऐसी सुविधा दे रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने खाते से जुड़ी कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ये नहीं अब कुछ बैंकों ने मिस्ड कॉल पर चेक बुक देने की सुविधा शुरू की है।
क्या है मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा पाने का तरीका
आप जैसे ही अपने बैंक के तय नंबर पर फोन करेंगे, पहली ही रिंग के बाद फोन कट जाएगा और उसके कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए आपको जानकारी हासिल हो जाएगी। ऐसे में जिन ग्राहकों ने अब तक अपना फोन नंबर रजिस्टर नहीं कराया है, वे ऐसा करा लें। क्योंकि, यह सुविधा उसी नंबर से कॉल करने पर हासिल होगी, जो नंबर आपने बैंक के साथ रजिस्टर किया है। कुछ बैंक यह सुविधा मुफ्त देते हैं, जबकि कुछ बैंक इस सुविधा के लिए चार्ज वसूलते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अपने बैंक से इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी ले लें।
कौन से बैंक दे रहे हैं सुविधा
कर्नाटक बैंक के ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के तय नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है। अगर आपको अपने बैलेंस के बारे में जानना है तो 18004251445 और
मिनी स्टेटमेंट या चेक बुक के लिए 18004251446 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं।

किस बैंक का क्या है नंबर
कर्नाटक बैंक18004251445
एक्सिस बैंक09225892258
पंजाब नेशनल बैंक18001802222
सिंडिकेट बैंक09664552255
एचडीएफसी बैंक18002703333
केनरा बैंक09289292892
बैंक ऑफ इंडिया02233598548
इंडियन बैंक09289592895
आईसीआईसीआई बैंक02230256767
कोटक महिंद्रा बैंक180027400110
क्या है SMS के जरिए जानकारी पाने का तरीका
एसएमएस के जरिए अपने खाते से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप तय कीवर्ड किसी तय नंबर पर भेजते हैं। बदले में आपका बैंक आपको वह जानकारी एसएमएस कर देता है। आपको जो जानकारी लेनी है, उसके हिसाब से आपको तय कीवर्ड लिखना होगा, जैसे एक्सिस बैंक के ग्राहकों को बैलेंस जानने के लिए BAL और पिछले पांच ट्रांजैक्शन जानने के लिए MINI लिख कर +919717000002 या 5676782 पर भेजना होता है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को बैलेंस जानने के लिए IBAL और उसके आगे अपने अकाउंट नंबर के आखिरी छह डिजिट लिखकर 9215676666 पर भेजना होता है। लेकिन, यह सुविधा पाने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर करना होगा।
कुछ अन्य उपयोगी नंबर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 9222240000 (मिनी स्टेटमेंट)
कर्नाटक बैंक- 18004251446 (मिनी स्टेटमेंट)
एचडीएफसी बैंक- 18002703355 (मिनी स्टेटमेंट)
एचडीएफसी बैंक- 18002703366 (नई चेक बुक के लिए)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें