1.मोदी की सेशेल्स यात्रा
2.मोदी की मॉरिशस यात्रा
3.मोदी की श्री लंका यात्रा
4.मोदी की सिंगापोर यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में भाग लिया
* सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री।
* वहाँ, मौके पर, वह इजरायल के राष्ट्रपति सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की।
* यह सिंगापुर की अपनी पहली यात्रा थी और वह फिर से यात्रा करने की उम्मीद करते हैं|
बाद में वे भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंध के स्वर्ण जयंती समारोह का हिस्सा बने।
5.मोदी की फ्रांस यात्रा
6.मोदी की जर्मनी यात्रा
7.मोदी की कनाडा यात्रा
8.मोदी की चीन यात्रा
भारत और चीन के बीच 63 हजार करोड़ रुपए निवेश के 24 करार पर दस्तखत हुए।
1 एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम।
2 माइनिंग एंड मिनरल सेक्टर में सहयोग।
3 चीन के सहयोग से अहमदाबाद में महात्मा गांधी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा।
4 भारत के सहयोग से चीन में योग कॉलेज खुलेगा।
5 अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग।
6 चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय का समझौता।
7 चीन की सरकारी प्रसारण कंपनी सीसीटीवी और दूरदर्शन के बीच सहयोग।
8 टूरिजम के सेक्टर में सहयोग।
9 इंडिया-चाइना थिंक टैंक की स्थापना
10 भूकंप विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग
11 चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग के बीच सहयोग।
12 समुद्र विज्ञान, क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में सहयोग।
13 चेंगडू और चेन्नई में खुलेंगे कौंसुलेट।
14 ट्रेड निगोशिएशन के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर से कौंसुलेटिव मेकेनिजम तैयार किया जाएगा।
15 इंपोर्ट के क्षेत्र में सेफ्टी रेगुलेशन।
16 भू विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग।
17 दोनों देशों के राज्यों और म्यूनिसिपैलिटीज के बीच सहयोग-इंडो चाइना लीडर्स फोरम की शुरुआत।
18 सिस्टर सिटीज चेन्नई और चेंगड़ू के बीच।
19 सिस्टर सिटीज हैदराबाद और क्विंगडाऊ।
20 सिस्टर सिटीज औरंगाबाद और डनहंग में बनेंगे।
21 सिस्टर सिटीज कर्नाटक और सिचुआन के बीच।
22 गांधीवादी अध्ययन के लिए सेंटर बनेगा।
23 वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग
24 रेलवे के क्षेत्र में सहयोग।
9.मोदी की मंगोलिया यात्रा
इस यात्रा के दौरान भारत ने मंगोलिया को बुनियादी ढांचा विकास के लिए एक अरब डॉलर का ऋण मुहैया करने की भी घोषणा की। वहीं दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचाया और असैन्य परमाणु सेक्टर जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने के लिए रक्षा सहयोग मजबूत करने पर राजी हुए।
मंगोलिया में ट्रेन चलाने, साइबर सिक्युरिटी सेंटर बनाने में मदद की भी घोषणा की।
दोनों देशों के बीच आज हुए समझौतेः
1. इंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंट
2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार
3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि
5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
8. मंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
11. रिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
12. दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोग
13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना
14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार
10.मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा
- मोदी पिछले 34 साल में सेशेल्स की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
- मोदी ने हिन्द महासागर स्थित इस द्वीपीय देश को भारत की ओर से दूसरा ड्रोनियर विमान देने की घोषणा की।
- मोदी ने इस अवसर पर तटीय निगरानी राडार परियोजना की भी शुरआत की।
- मोदी और माइकल ने इस दौरान जल क्षेत्र मापन, अक्षय उर्जा, ढांचागत सुविधाओं के विकास और नौवहन चार्ट सौदा तथा इलेक्ट्रानिक नौसंचालन संबंधी चार्ट से जुड़े चार अहम समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- मोदी ने इस अवसर पर सेशेल्स के नागरिकों को तीन महीने के लिये निशुल्क वीजा देने की भी घोषणा की है।
- सेशेल्स की आबादी 90 हजार है और इनमें 10 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं।
2.मोदी की मॉरिशस यात्रा
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत ने महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं के लिए मॉरीशस को 50 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण देने की पेशकश की है और दोनों देशों के बीच समुद्री अर्थव्यवस्था सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगनाथ के साथ बातचीत के बाद समझौतों पर हस्ताक्षर के वक्त मोदी ने कहा, ‘मैं मॉरीशस के असैन्य अवसंरचनात्मक परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ डॉलर के रियायती ऋण की पेशकश करके खुश हूं। हमारी मंशा मॉरीशस में जल्द से जल्द पेट्रोलियम भंडारण हेतु गोदाम बनाने की है।’
- मॉरीशस ने कर मामले में भारत के साथ सूचनाएं साझा करने की पेशकश की है।
3.मोदी की श्री लंका यात्रा
- मुद्रा विनिमय समझौता
- व्यापार संतुलन के लिए कस्टम समझौता
- 300 मिलयन डॉलर से अधिक क्रेडिट लाइन
- बनारस विश्वविद्यालय के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान
- भारत ने श्रीलंका को 1.6 अरब डॉलर की मदद देने का भरोसा दिया है और आज रेल क्षेत्र को 3.18 लाख डॉलर दिए जाने की प्रतिबद्धता दर्शाई है।
- भारत और श्रीलंका के बीच कई अहम समझौते हुए.आर्थिक समझौते से लेकर वीजा और कस्टम पर भी समझौता हुआ|
- सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) और भारत की एनटीपीसी लिमिटेड के बीच संयुक्त उद्यम परियोजना।दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए)।
- मोदी ने कहा, 'हम इसे दोस्त और पड़ोसी होने की जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं।' उन्होंने कहा कि
4.मोदी की सिंगापोर यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में भाग लिया
* सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री।
* वहाँ, मौके पर, वह इजरायल के राष्ट्रपति सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की।
* यह सिंगापुर की अपनी पहली यात्रा थी और वह फिर से यात्रा करने की उम्मीद करते हैं|
बाद में वे भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंध के स्वर्ण जयंती समारोह का हिस्सा बने।
5.मोदी की फ्रांस यात्रा
- इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रेलवे, स्पेस रिसर्च, परमाणु ऊर्जा, विज्ञान, तकनीकी और मरीन टेक्नोलॉजी क्षेत्रों से संबंधित 20 समझौतों और सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए|
- रक्षा एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित समझौते
- एलएंडटी तथा अरेवा के बीच एमओयू
- मेघा ट्रापिक्यू पर इसरो और सीएनईएस के बीच एमओयू
- भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा फ्रांस के खेल,युवा कार्यक्रम,सार्वजनिक शिक्षा एवं सामुदायिक जीवन मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए एम ओयू
- भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) और फ्रांस सरकार के पारिस्थितिकी,संपोषणीय विकास एवं ऊर्जा मंत्रालय के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन(एमओ यू)
- भारत के रेल मंत्रालय और फ्रांस की राष्ट्रीय रेलवे (एसएनसीएफ) के बीच रेल प्रोटोकाल
6.मोदी की जर्मनी यात्रा
- इस यात्रा के दौरान मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, व्यापार जगत के नेताओं और विदेशों में बसे भारतीयों से मुलाकात की|
- भारत में निवेश करने के क्रम में जर्मन उद्योग के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) के साथ गोलमेज सम्मेलन में शिरकत की|
- एंजेला मार्केल के साथ हनोवर मेसे औद्योगिक मेले का उद्घाटन किया. हैनोवर व्यापार मेला दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक मेला कहा जाता है|
- नरेंद्र मोदी ने एंजेला मार्केल के साथ हनोवर में भारत-जर्मनी व्यापार शिखर सम्मेल का उद्घाटन किया|
- दोनों देशो के नेताओं ने निर्माण, कौशल विकास, शहरी विकास, पर्यावरण, रेलवे के क्षेत्र में नदियों, भाषा और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग हेतु हनोवर में एक संयुक्त बयान जारी किया|
- वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए सभी पक्षों को बीच का रास्ता निकालने के प्रयासों को मजबूत करने पर सहमत हुए|
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र सूर्य कुमार बोस से मुलाकात की|
7.मोदी की कनाडा यात्रा
- मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ यूरेनियम खरीद के साथ कुल 13 समझौते किए हैं। इनमें रेलवे, सुरक्षा, नागरिक विमानन, शिक्षा एवं कौशल का विकास, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता आदि को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।
- नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान कैमेको और भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के बीच यूरेनियम आपूर्ति को लेकर समझौता हुआ|
- कनाडा यात्रा के पहले दिन ही पीएम मोदी ने एक महत्वपूर्ण करार किया। इस करार के तहत कनाडा भारत को अगले पांच साल में तीन हजार टन यूरेनियम की आपूर्ति करेगा। इसका इस्तेमाल भारत में परमाणु ऊर्जा बनाने में किया जाएगा, जिससे देश में बिजली की किल्लत खत्म होगी। कनाडाई कंपनी अगले पांच वर्षो तक 1793 करोड़ रुपये (350 मिलियन कनाडाई डॉलर) मूल्य का यूरेनियम मुहैया कराएगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रमुख पेंशन फंड मैनेजर्स और निवेशकों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की। इस बैठक के बाद संकेत मिले हैं कि पेंशन फंड मैनेजर्स और निवेशक भारत में दीर्घकालीन योजना के तहत 30 से 50 साल की अवधि के लिए चार लाख करोड़ डॉलर (2500 लाख करोड़ रुपए) तक निवेश करने को तैयार हैं।
8.मोदी की चीन यात्रा
भारत और चीन के बीच 63 हजार करोड़ रुपए निवेश के 24 करार पर दस्तखत हुए।
1 एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम।
2 माइनिंग एंड मिनरल सेक्टर में सहयोग।
3 चीन के सहयोग से अहमदाबाद में महात्मा गांधी स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा।
4 भारत के सहयोग से चीन में योग कॉलेज खुलेगा।
5 अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग।
6 चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल डिपार्टमेंट के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय का समझौता।
7 चीन की सरकारी प्रसारण कंपनी सीसीटीवी और दूरदर्शन के बीच सहयोग।
8 टूरिजम के सेक्टर में सहयोग।
9 इंडिया-चाइना थिंक टैंक की स्थापना
10 भूकंप विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग
11 चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग के बीच सहयोग।
12 समुद्र विज्ञान, क्लाइमेट चेंज के क्षेत्र में सहयोग।
13 चेंगडू और चेन्नई में खुलेंगे कौंसुलेट।
14 ट्रेड निगोशिएशन के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर से कौंसुलेटिव मेकेनिजम तैयार किया जाएगा।
15 इंपोर्ट के क्षेत्र में सेफ्टी रेगुलेशन।
16 भू विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग।
17 दोनों देशों के राज्यों और म्यूनिसिपैलिटीज के बीच सहयोग-इंडो चाइना लीडर्स फोरम की शुरुआत।
18 सिस्टर सिटीज चेन्नई और चेंगड़ू के बीच।
19 सिस्टर सिटीज हैदराबाद और क्विंगडाऊ।
20 सिस्टर सिटीज औरंगाबाद और डनहंग में बनेंगे।
21 सिस्टर सिटीज कर्नाटक और सिचुआन के बीच।
22 गांधीवादी अध्ययन के लिए सेंटर बनेगा।
23 वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग
24 रेलवे के क्षेत्र में सहयोग।
9.मोदी की मंगोलिया यात्रा
इस यात्रा के दौरान भारत ने मंगोलिया को बुनियादी ढांचा विकास के लिए एक अरब डॉलर का ऋण मुहैया करने की भी घोषणा की। वहीं दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचाया और असैन्य परमाणु सेक्टर जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने के लिए रक्षा सहयोग मजबूत करने पर राजी हुए।
मंगोलिया में ट्रेन चलाने, साइबर सिक्युरिटी सेंटर बनाने में मदद की भी घोषणा की।
दोनों देशों के बीच आज हुए समझौतेः
1. इंडिया-मंगोलिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप के लिए ज्वाइंट स्टेटमेंट
2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार
3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
4. सजायाफ्ता लोगों के आपसी ट्रांसफर के लिए संधि
5. मेडिसीन और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
8. मंगोलिया में साइबर सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
9. भारतीय फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट और मंगोलिया के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
11. रिनुअल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग
12. दोनों देशों के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के बीच सहयोग
13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना
14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार
10.मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा
- मोदी और राष्ट्रपति पार्क गीयून हाई ने चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों को एक गुणात्मक उच्च स्तर तक ले जाने के लिए नये मायने, गति एवं विषय वस्तु जोड़ने का संकल्प लिया जिनमें रक्षा, व्यापार और निवेश तथा क्षेत्रीय सहयोग शामिल है।
- दक्षिण कोरिया ने भारत को स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे के विकास, रेलवे, ऊर्जा उत्पादन और अन्य विविध क्षेत्रों के लिए 10 अरब डॉलर मुहैया करने का फैसला किया। दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंध को एक विशेष रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचाने के लिए सहमत हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें