रीजनिंग क्विज
निर्देश (Q.1-5): इन प्रश्नों में, कथन में दो तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है| इन कथनों का दो निष्कर्षों द्वारा अनुसरण किया गया है|
कथनों को पढ़ें और उत्तर दीजिये
(1) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(2)यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(3)यदि निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(4) यदि न निष्कर्ष I न II अनुसरण करता है
(5) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
1.कथन:
V > R = Q, P > Q, R ≤ Sनिष्कर्ष:
I. Q < S
II. Q = S
2. कथन:
Z < Y < W = M = K ≤ Sनिष्कर्ष:
I. S > Y
II. Z = S
3. कथन:
P > R < N, P = M ≤ Sनिष्कर्ष:
I. S > R
II. N > M
4. कथन:
K = M ≥ L < S = T ≤ Rनिष्कर्ष:
I. M = T
II. R > L
5. कथन:
J = M ≥ P, N > R, J > Sनिष्कर्ष:
I. S = P
II. R < J
6. एक निश्चित कॉड में GLAMOUR को BMHLQTN लिखा जाता है तो उस कॉड में SERVINGको किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1) TFSUFMH
(2) QDRTFMH
(3) QDRTHOJ
(4) SFTUFMH
(5) इनमें से कोई नहीं
7.संख्या 6837941 में ऐसे कितने अंक हैं जो संख्या को अवरोही क्रम में लगाने पर संख्या के आरंभ से उतने ही दूर होंगे जितने की वो मूल संख्या में होंगे?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
निर्देश (8-12): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं:
इनपुट: business 25 17 element 32 desk problem 80
चरण-I Problem business 25 17 element 32 desk 80
चरण -II Problem 17 business 25 element 32 desk 80
चरण -III Problem 17 element business 25 32 desk 80
चरण -IV Problem 17 element 25 business 32 desk 80
चरण -V Problem 17 element 25 desk business 32 80
चरण -VI Problem 17 element 25 desk 32 business 80.
और चरण VI इनपुट का अंतिम चरण है
शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं:
इनपुट: business 25 17 element 32 desk problem 80
चरण-I Problem business 25 17 element 32 desk 80
चरण -II Problem 17 business 25 element 32 desk 80
चरण -III Problem 17 element business 25 32 desk 80
चरण -IV Problem 17 element 25 business 32 desk 80
चरण -V Problem 17 element 25 desk business 32 80
चरण -VI Problem 17 element 25 desk 32 business 80.
और चरण VI इनपुट का अंतिम चरण है
उपरोक्त चरण के नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रश्नों के लिए उचित इनपुट को ज्ञात कीजिये|
8. इनपुट: ‘ornament timber 62 84 35 volume makes 28’ निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV होगा?(1) Volume 2 8 ornament 3 5 makes 62 timber 84
(2) Volume 28 ornament 35 timber 62 84 makes
(3) Volume 28 ornament 35 makes timber 62 84
(4) Volume 28 ornament timber 62 84 35 makes
(5) इनमें से कोई नहीं
9. चरण IV का इनपुट है: terminal 12 service 14 90 71 and can.
इस पुनर्व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने अधिक चरणों की आवश्यकता होगी?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
(5) इनमें से कोई नहीं
10. इनपुट: ‘Quality best 12 91 75 assured dam 32’; निम्नलिखित में से कौन अंतिम चरण होगा?
(1) चरण IV
(2) चरण V
(3) चरण VI
(4) चरण VII
(5) इनमें से कोई नहीं
11. इनपुट: ‘because depends 80 72 test withdraw 25 52’; निम्न में से कौन अंत से पहला चरण होगा?
(1) चरण III
(2) चरण IV
(3) चरण V
(4) चरण VI
(5) इनमें से कोई नहीं
12. चरण III का इनपुट है
‘Xpress 20 yalk spoon members 31 72 43’; निम्न में से कौन इस इनपुट का निश्चित ही चरण I होगा?
(1) Xpress spoon yalk, 20 members 31 72 43.
(2) Xpress yalk spoon 20 members 31 72 43
(3) Xpress spoon 20 yalk members 31 72 43
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
उत्तर
हल (1-5)1. (3)
V > R = Q, P > Q, R ≤ S
Q = R ≤ S
I. Q < S
II. Q = S
या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
2. (1)
Z < Y < W = M = K ≤ S
I. S > Y
II. Z = S
Y < K ≤ S
इस प्रकार S > Y सत्य है
3, (1)
P > R < N, P = M ≤ S
I. S > R
II. N > M
R < P = M ≤ S
इस प्रकार S > R अनुसरण करता है
4. (2)
K = M ≥ L < S = T ≤ R
I. M = T II. R > L
L < S = T ≤ R
इस प्रकार R > L अनुसरण करता है
5. (4)
J = M ≥ P, N > R, J > S
I. S = P II. R < J कोई अनुसरण नहीं करता
6. (4)
V > R = Q, P > Q, R ≤ S
Q = R ≤ S
I. Q < S
II. Q = S
या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
2. (1)
Z < Y < W = M = K ≤ S
I. S > Y
II. Z = S
Y < K ≤ S
इस प्रकार S > Y सत्य है
3, (1)
P > R < N, P = M ≤ S
I. S > R
II. N > M
R < P = M ≤ S
इस प्रकार S > R अनुसरण करता है
4. (2)
K = M ≥ L < S = T ≤ R
I. M = T II. R > L
L < S = T ≤ R
इस प्रकार R > L अनुसरण करता है
5. (4)
J = M ≥ P, N > R, J > S
I. S = P II. R < J कोई अनुसरण नहीं करता
6. (4)
7. (3)
8. (5)
इनपुट: ‘Ornament timber 62 84 35 volume makes 28’
चरण I: volume ornament timber 62 84 35 makes 28’
चरण II: volume 28 ornament timber 62 84 35 makes
चरण III: volume 28 timber ornament 62 84 35 makes
चरण IV: volume 28 timber 35 ornament 62 84 makes
चरण V: volume 28 timber 35 ornament 62 makes 84
9. (3)चरण IV: terminal 12 service 14 90 71 and can
चरण V: terminal 12 service 14 can 90 71 and
चरण VI: terminal 12 service 14 can 71 90 and
चरण VII: terminal 12 service 14 can 71 and 90
चरण VII अंतिम चरण है
10. (2)इनपुट: Quality best 12 91 75 assured dam 32
चरण I: Quality 12 best 91 75 assured dam 32
चरण II: Quality 12 dam best 91 75 assured 32
चरण III: Quality 12 dam 32 best 91 75 assured
चरण IV: Quality 12 dam 32 best 75 91assured
चरण V: Quality 12 dam 32 best 75 assured 91
चरण V अंतिम चरण है
11. (3)इनपुट: ‘because depends 80 72 test withdraw 25 52
चरण I: withdraw because depends 80 72 test 25 52
चरण II: withdraw 25 because depends 80 72 test 52
चरण III: withdraw 25 test because depends 80 72 52
चरण IV: withdraw 25 test 52 because depends 80 72
चरण V: withdraw 25 test 52 depends because 80 72
चरण VI: withdraw 25 test 52 depends 72 because 80
अंत से पहले का अर्थ है अंतिम लेकिन एक चरण
चरण V अंत से पहला चरण है
12. (4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें