शेयर बाजार में कमाई हर किसी के बस की बात नहीं, ऐसा अक्सर लोग कहते है। मगर 18 साल के लड़के मुहम्मद इस्लाम पर यह बात सटीक नहीं बैठती है। हाल में न्यूयॉर्क मैगजीन में छपी इस रिपोर्ट में यहीं बात सामने आई है। रिपोर्टर जेसिका प्रेसलर ने मैगजीन में लिखा है, कि मुहम्मद ने सिर्फ स्कूल के लंच ब्रेक के दौरान ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके 72 मिलियन डॉलर यानि लगभग 457 करोड़ रुपए कमा लिए।
नौ वर्ष की उम्र में शुरू की थी ट्रेडिंग
मुहम्मद इस्लाम ने केवल नौ वर्ष की उम्र में ही स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दी थी जिसे उन्होंने बाद में भी जारी रखा। हाल ही में उन्होंने न्यूयार्क के स्टूवेसेंट हाई स्कूल में पढ़ने वाले इस्लाम ने ऑयल, गोल्ड फ्यूचर तथा मिडकैप इक्वीटिज में पैसा इन्वेस्ट किया और देखते ही देखते उन्होंने 72 मिलियन डॉलर अर्जित कर लिए है। इस रकम से उन्होंने अपने लिए बीएमडब्ल्यू खरीदी है। हालांकि, वो अपनी बीएमडब्ल्यू को अभी तक चला नहीं सके हैं। दरअसल, उनकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है। इस्लाम इन दिनों अपने दोस्तों को महंगी दावतें दे रहे हैं। अक्सर वह अपनी पार्टीज के विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
कंपनी के सीईओ भी है इस्लाम
मुहम्मद इस्लाम ने न्यूयॉर्क ऑब्जर्वर के एडिटर केन कुर्सन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पूरी कहानी बताई। 457 करोड़ की कमाई करने वाले इस्लाम के मुताबिक, ट्रेडिंग करके ही पैसे नहीं कमाए जाते, इसलिए उन्होंने अपने स्कूल में ही एक इनवेस्टमेंट क्लब बनाया है। वहीं, इस्लाम ब्लैक मैरोन इंक नाम की कंपनी के सीईओ भी है। जिसमें इनवेस्टमेंट से संबंधी कारोबार किया जाता है। उन्होंने इस दौरान ये खुलासा भी किया कि चर्चा हो रही है कि उन्होंने सिर्फ लंच ब्रेक में ये कमाई की। ऐसा नहीं है। उन्होंने ट्रेडिंग सिर्फ लंच ब्रेक में की, लेकिन पूरी कमाई इनवेस्टमेंट क्लब के जरिए हुई है।
खुलासे से नाराज हैं माता-पिता
इस्लाम के इस खुलासे से उनके माता -पिता उनसे काफी नाराज थे। वह अपने बेटे की इस हरकत से बहुत दुखी हैं। मुहम्मद ने बताया कि उनके पिता उनसे रिश्ता तोड़ देना चाहते हैं और मां ने भी उनसे कभी बात न करने को कहा है। वे बोले कि अगर वह अपने इस झूठ को स्वीकार नहीं करते हैं तो मां-बाप उस पर कभी भरोसा नहीं करेंगे। फिलहाल मुहम्मद को अपने एक दोस्त के घर में रहना पड़ रहा है।
Sourse-http://money.bhaskar.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें